TOC NEWS
आगरा। उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियों ने 70 दिन की योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी आगरा ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर कानून व्यवस्था पर उनसे हस्तक्षेप की अपील की। हालांकि इस दौरान सपा दो खेमों में बंटी नजर आयी।र विपक्ष ने योगी सरकार के ‘चाल, चरित्र एवं चेहरे’ को लेकर सवाल उठाया।
प्रदेश में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं और बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर जहां सोमवार को पूरे सूबे में समाजवादी पार्टी प्रदर्शन कर रही थी। वहीं, आगरा में भी सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रभावी प्रदर्शन किया। हालांकि इस मौके पर भी सपा दो खेमों में बटी नजर आयी।
वहीं, इस दौरान सपा महिला कार्यकर्ता ने सीएम के नाम चूड़ियां सौंपीं। कार्यकर्ता मोनिका नाज खान का कहना था कि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को रोक नही पा रहे हैं।
महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं, बच्चे जिंदा जलाए जा रहे हैं और बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है। कार्यकर्ता ने कहा कि 'मैं मीडिया के माध्यम से योगी जी को चूड़ियां गिफ्ट कर रही हूं, कि वे चूड़िया पहनकर घर बैठें, वे सरकार नहीं चला पाएंगे।'
No comments:
Post a Comment