TOC NEWS
आगर मालवा : ब्यूरो चीफ – सुमित सिंह तोमर
Mob. No. : 9406678687, 9425077270
आगर-मालवा | 20-मई-2017
प्रतिवर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस बार 20 मई को तृतीय शनिवार तथा 21 मई रविवार का अवकाश होने के कारण 21 मई के पूर्व कार्यदिवस 19 मई 2017 को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया।
आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य आम आदमी के कष्टो को उजागर करके और यह बताकर कि आतंकवाद तथा हिंसा का मार्ग राष्ट्रीय हित के प्रति किस प्रकार हानिकारक है, युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है।
कलेक्टर श्री डी.व्ही.सिंह द्वारा आज शुक्रवार 19 मई 2016 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
आतंकवाद विरोधी दिवस शपथ
सभी अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई कि ‘‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़-विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे।
हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुँचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है। ’’ इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment