TOC NEWS
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी को चेतवानी जारी करते हुए कहा कि अगर राज्य के किसानों के कर्ज माफ नहीं किया तो शिवसेना सरकार से समर्थन वापस ले लेगी.
श्री चौहान ने कहा कि माखन जाटव की हत्या के जिस मामले को लेकर माननीय न्यायालय में धारा 319 के तहत श्री लालसिंह आर्य को अभियुक्त बनाने की अपील की गयी थी उसमें माननीय न्यायालय ने श्री लालसिंह आर्य को बिना समन जारी किए ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
शुक्रवार को नासिक में हुए एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने तल्ख़ अंदाज में कहा कि सरकार किसी मुगालते में नहीं रहे, सत्ता की लालच में नहीं हैं सरकार के साथ, शिवसेना हमेशा से ही जनता के लिए काम करती है. शिवसेना हमेशा से ही किसानों और आम जनता के हित में काम करने वाली पार्टी रही है अगर सरकार ने इनकी नहीं सुनी तो एक मिनट नहीं लगेगा सत्ता को छोड़ने में.
ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार को ढ़ाई साल हो गए लेकिन अभी तक किसानों के लिए क्या किया है. अब बहुत देर हो गई है किसानों का कर्ज माफ किया जाए, नहीं तो शिवसेना सरकार से समर्थन वापस ले लगी.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि मन की बात बहुत हो गई, अब किसानों की बात करो. साथ ही उन्होंने सवाल किया कि अहमदाबाद बुलेट ट्रेन चलाने से आम जनता को क्या फायदा होगा. किसानों को इससे क्या लाभ मिलने वाला है.
No comments:
Post a Comment