TOC NEWS
भोपाल, 11 मई 2017 । प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री के.के. मिश्रा ने मंगलवार को हुई ग्रामोदय अभियान की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा अंदरूनी बातें ‘‘लीक’’ होने को लेकर जताई आपत्ति पर तंज कसते हुए कहा है कि जैसा कि बार-बार प्रचारित किया जाता है कि राज्य सरकार पूरी तरह पारदर्शी तरीके से अपना काम कर रही है, तो उसे अंदरूनी बातें लीक होने से भय क्यों सता रहा है?
श्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा मंत्रियों से जताई गई आपत्ति राजनैतिक तौर पर इस बात का सीधा संकेत दे रही है कि वे अपने ही मंत्रि-मंडलीय सहयोगियों को न केवल ‘विभीषण’ के रूप में देख रहे, बल्कि उन्हें अब इस बात का भी पूरा अहसास हो चुका है कि, प्रदेश में काबिज ‘भ्रष्टाचार की सोने की लंका’ शीघ्र (वर्ष 2018 में) ही स्वाहा होने वाली है।
उन्होंने मुख्यमंत्री की आपत्ति के बाद भयभीत मंत्रियों द्वारा अपने मोबाईल बंद कर दिये जाने को भी इस बात का प्रमाण निरूपित किया है कि ‘‘कहीं ना कहीं सरकार और मंत्रियों के बीच दाल में काला जरूर है।’’
श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री की आपत्ति और इसके बाद अपने-अपने मोबाईलों को बंद कर दिये जाने पर भी राजनैतिक प्रहार करते हुए कहा है कि इन दोनों ही आचरणों से यह बात भी स्पष्ट हो रही है कि ‘चोर की दाढ़ी में तिनका है।’
No comments:
Post a Comment