Tuesday, July 18, 2017

एक लीटर में 32 किलोमीटर चलेगी नई स्विफ्ट, इन कारों से होगा असली मुकाबला

TOC NEWS

नई दि‍ल्‍ली। इस साल की शुरुआत में 2017 स्‍वि‍फ्ट को पेश करने के बाद कंपनी ने जापान में इसका हाइब्रि‍ड वर्जन भी शोकेस कर दि‍या है। कंपनी ने इसे दो... 

सुजूकी ने अपनी कार स्विफ्ट के हाइब्रिड वर्जन को पेश किया हैं। साल 2017 स्विफ्ट कार को 2 वैरिएंट (SG और SL) में पेश किया गया है।
फिलहाल इसे जापान में पेश किया गया है और इसके इंडिया आने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सुजुकी ने इसमें 91Hp पॉवर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जिसे 5 स्पीड गेयर शिफ्ट गेयरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है। इसे नए स्विफ्ट में यूज किए गए SHVS माइल्ड हाइब्रिड से साथ कन्फ्यूजन मत किजिएगा।
यह पूरी तरह से हाइब्रिड कार है, जिसे पेट्रोल से EV मोड में स्विच किया जा सकेगा। नई हाइब्रिड में 2 ड्राइवर मोड्स होंगे जो ड्राइवर को EV और पेट्रोल मोड में कंफर्ट देने के लिए लगाए गए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक नई स्विफ्ट 32Kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

स्‍मृति ईरानी को मिला सूचना प्रसारण और नरेंद्र तोमर को शहरी विकास मंत्रालय

स्‍मृति ईरानी MODI के लिए चित्र परिणाम
TOC NEWS
नई दिल्ली: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी को सूचना प्रसारण मंत्रालय को अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. इससे पहले यह मंत्रालय एम वेंकैया नायडू के पास था. लेकिन वेंकैया नायडू ने उपराष्‍ट्रपति का उम्‍मीदवार बनने के बाद अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है जिसके बाद अब इस पद की ज़िम्मेदारी स्‍मृति ईरानी को दे दी गयी है.
अपने पद से इस्तीफ़ा दे चुके वेंकैया नायडू के पास शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार भी था जो अब नरेंद्र तोमर संभालेंगे. अब कयास लगाए जा रहे हैं की जल्द ही प्रधानमन्त्री कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. इसके पीछे कारण वेंकया नायडू का उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन लगभग तय होना है, जिनके पास दो मंत्रालय हैं. इसके अलावा रक्षा और पर्यावरण मंत्रालय में भी कोई पूर्णकालिक मंत्री नहीं है.
मनोहर पर्रिकर के गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद से रक्षा मंत्रालय का जिम्मा वित्त मंत्री अरुण जेटली संभाल रहे हैं. अनिल माधव दवे के निधन के बाद से पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त जिम्मा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्ष वर्धन के पास है. उपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू की उम्मीदवारी की घोषणा सोमवार को एनडीए की ओर से कर दी गई है.
बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिपरिषद में संसद के मॉनसून सत्र के बाद एक फेरबदल की उम्मीद है और कुछ नए चेहरे भी कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं. मनोहर पर्रिकर के मार्च में गोवा का मुख्यमंत्री बन जाने के बाद रक्षा मंत्रालय किसी पूर्णकालिक कैबिनेट मंत्री के बगैर रह गया था जबकि अनिल दवे के मई में निधन हो जाने से पर्यावरण मंत्रालय में मंत्री पद रिक्त हो गया था.

सहारनपुर हिंसा पर राज्यसभा में भड़कीं माया, बोलीं- दबाई गई मेरी आवाज, दूंगी सदन से इस्तीफा

सहारनपुर घटना को लेकर सदन में भड़की मायावती, इस्तीफे का किया ऐलान

TOC NEWS

मानसून सत्र के दूसरे दिन का माहौल काफी हंगामे भरा रहा। बसपा मुखिया मायावती सहारनपुर दंगे को लेकर सदन में भड़क गईं और राज्यसभा से इस्तीफा देने की धमकी तक दे डाली और सदन छोड़कर चली गईं। मायावती ने आरोप लगाया कि जब वो सदन में अपने समाज की बात नहीं रख सकती तो उन्हे सदन का सदस्य होना ही नहीं चाहिए।

दरअसल, मायावती को सहारनपुर की घटना पर बोलने के लिये तीन मिनट का समय दिया गया था। जिस पर मायावती भड़क गयी और बोली, आखिर इतने महत्वपूर्ण मामले पर मेरी बात क्यों नहीं सुनी जा रही। माया ने कहा, ‘जिस समाज से मैं आती हूं उसी की बात सदन में नहीं रख पा रही, ऐसी सदस्यता पर मुझे लानत है। मुझे ऐसी सदस्यता नहीं चाहिए। मैं अभी इससे इस्तीफा देती हूं।’ 
मायावती इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन पर भड़क गईं, उन्होंने कहा कि अगर मुझे यहां पर सवाल नहीं पूछने नहीं दिया जाएगा, तो वह इस्तीफा दे देंगी. इतना कहते ही मायावती सदन से बाहर चली गई. वहीं इसके बाद कांग्रेस ने भी मायावती के समर्थन में सदन से वॉकआउट किया. कांग्रेस के सभी सदस्यों ने भी मायावती के समर्थन में सदन से वॉकआउट किया.
मायावती ने दलितों के ऊपर हो रहे अत्याचार पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि देशभर के दलितों के साथ अत्याचार किया जा रहा है साथ ही सहारनपुर में जो हिंसा हुई है वह पूरी तरह से एक साज़िश थी. मायावती ने कहा कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दूंगी. इसके बाद मायावती सदन से वॉकआउट कर गयीं.
सदन के बाहर आकर मायावती ने कहा कि सहारनपुर में वह इजाजत लेने के बाद ही गई थी, पहले उन्होंने हेलिकॉप्टर से जाने की इजाजत मांगी लेकिन इजाजत नहीं दी गई थी. इसके बाद उन्हें सड़क से जाने के लिए कहा गया, वह वहां पर सड़क के रास्ते गई थी. हमें शब्बीरबुर जाने से रोका गया था.

"सड़क सुरक्षा" मार्गो के पुल-पुलियाओं पर यातायात संकेत लगवाएं : कलेक्टर श्री अजय गुप्ता



TOC NEWS

आगर मालवा : ब्यूरो चीफ – सुमित सिंह तोमर

Mob. No. :  9406678687, 9425077270

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न 

आगर-मालवा | 17-जुलाई-2017. जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, जिला परिवहन अधिकारी श्री अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री नित्यानंद पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।    

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये दोपहिया वाहन के लिये पार्किंग स्थल का चयन करें। ट्रेक्टर-ट्रालियों पर रिफलेक्टर लगाए जाने के लिये कृषि उपज मंडियों के व्यापारियों से चर्चा की जाए। उन्होंने सड़क निर्माण एजेन्सियों को निर्देशित किया कि जिले के समस्त मार्गो के पुल-पुलियाओं पर यातायात संकेत लगवाएं।      
बैठक में एजेण्डानुसार माध्यमिक एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी हेतु यातायात संकेतकों के फ्लेक्स लगवाएं जाना, मार्ग चिन्हित कर पार्किंग एवं नो-पार्किंग के संकेतक लगाए जाने, शहर के मुख्य चौराहों पर इलेक्ट्रानिक सिग्नल लगाये जाने, शहर में अधिक भीड़-भाड़ वाले मार्गों के दोनों ओर पार्किंग लाईन डालना, आगर शहर में मैजिक एवं ऑटो स्टेण्ड के व्यवस्थित निर्धारण करनें, आवारा पशुओं पर नियंत्रण, न्यायालय के सामने अतिक्रमण हटाये जाने सहित अन्य विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। 

निकाह करना चाहता है अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम, जानिए कौन है वो लड़की


अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और उसकी कथित पत्नी

TOC NEWS

मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में दोषी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने मुंबई की एक अदालत में याचिका दायर करके शादी के लिए पैरोल या अस्थायी जमानत देने का अनुरोध किया है. सलेम ने दो उच्च न्यायालयों का हवाला देते हुए दावा किया कि दोषियों को शादी करने के लिए इस तरह की राहत दी जा सकती है. कोर्ट ने इस पर सीबीआई से जवाब मांगा है.

सलेम की वकील फरहाना शाह ने बताया कि हमने अदालत को दो मामलों का हवाला दिया है, एक बंबई उच्च न्यायालय और दूसरा दिल्ली उच्च न्यायालय का, जिसमें कहा गया कि किसी व्यक्ति को शादी के लिए जमानत या पैरोल दी जा सकती है. सलेम ने अदालत से अनुरोध किया कि उसे मैरिज रजिस्ट्रार के कार्यालय में जाने की अनुमति दी जाए.
जानकारी के मुताबिक, 8 जनवरी 2014 को पेशी के लिए लखनऊ जाते समय अबु सलेम ने चलती ट्रेन में मुंबई की रहने वाली लड़की से निकाह किया था. उनका निकाह मुंबई में एक काजी ने फोन पर पढ़ा था. इस निकाह के गवाह अबु के भतीजे रशीद अंसारी और मुंबई पुलिस के जवान बने थे. लड़की सलेम से 20 साल छोटी है और उसका बिजनेस देखती है.

अबू सलेम की शादीशुदा जिंदगी

बताते चलें कि गैंगस्टर अबू सलेम ने 1991 में मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय समीरा जुमानी से शादी की थी. समीरा ने दो बच्चों को जन्म दिया था. इस वक्त समीरा जॉर्जिया, अमेरिका में रहती है. उसने वहां जाने के लिए सबीना आजमी नाम से एक फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था. अब वह इसी नाम से वहां रहती है. उसका नाम नेहा भी है.

मोनिका बेदी से किया अफेयर

बताया जाता है कि इसके बाद अबू सलेम समीरा से अलग हो गया था. उसने बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी से दूसरी शादी कर ली थी. हालांकि समीरा से उसके तलाक की बात अभी तक सामने नहीं आई है. सलेम का जन्म 1960 के दशक में यूपी के आजमगढ़ जिले में सराय मीर नामक गांव में हुआ था. उसका पूरा नाम अबू सलेम अब्दुल कय्यूम अंसारी है.

मैकेनिक से ड्राइविंग तक सफर

सलेम के पिता एक जाने माने वकील थे. लेकिन एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो जाने के बाद परिवार टूट गया. वह चार भाईयों में दूसरे स्थान पर था. पिता की मौत के बाद उसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो गया. घर में भारी परेशानी आ गई. सलेम ने पढ़ाई छोड़कर काम करना शुरू कर दिया. उसने आजमगढ़ में मैकेनिक का काम किया.

ऐसे डॉन बन गया अबू सलेम

इसके बाद काम के लिए वह दिल्ली आ गया. यहां उसने मैकेनिक का काम करने के बाद टैक्सी चलाना शुरू किया. लेकिन वह अपना और परिवार का गुजारा नहीं कर पा रहा था. इसलिए 80 के दशक में उसने मुंबई का रुख कर लिया. वहां जाकर टैक्सी चलाने लगा. कुछ महीने बाद ही उसकी मुलाकात दाऊद इब्राहिम के लोगों से हुई और वह में चला गया.

सीएमओ पात्रताधारियों हितग्राहियों के लिए पेंशन स्वीकृत करें : कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव

समय सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश  शाजापुर |

TOC NEWS
17-जुलाई-2017 . जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ पात्रताधारियों हितग्राहियों के लिए पेंशन स्वीकृत करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने आज समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री यू.एस. मरावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
    बैठक में निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में जिन हितग्राहियों को पेंशन की पात्रता है, किन्तु उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है ऐसे हितग्राहियों की जांच करें एवं पात्रतानुसार पेंशन स्वीकृत करें। म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री एस.आर. सेमिल तथा शाजापुर नगर पालिका सीएमओ को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि वे शाजापुर की रामनगर कालोनी में विद्युत व्यवस्था के संबंध में कार्रवाई करें। इसी तरह सभी सीएमओ एवं जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया कि वे प्रति सप्ताह सोमवार को दोपहर 2 बजे से प्रदेश मुख्यालय से होने वाली वीडियो कॉफ्रेंसिंग में अनिवार्यत: उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बताया कि दिव्यांगजनों को यूनिवर्सल आईडी देने का कार्य भी शीघ्र शुरू होने वाला है, इसकी भी तैयारी सभी सीएमओ एवं सीईओ रखें। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व, कृषि, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र सरकार की मंशा अनुरूप किसान क्रेडिट कार्ड को 30 जुलाई तक आधार से लिंक कराने हेतु मैदानी स्तर पर व्यापक कार्रवाई करें। यह बात किसानों के पास गांव-गांव में पहुंचाने हेतु ग्राम पंचायतों की दीवारों पर संदेश लिखवाए। 
अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी के साथ आए
    कलेक्टर श्रीमती श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में पूरी तैयारी के साथ आए। यदि अधिनस्थों को बैठक में भेजे तो उन्हें भी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दें। अधुरी तैयारी या बिना जानकारी के साथ आने वाले अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान जानकारी नहीं होने से बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों का समय खराब होता है। इस अवसर पर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि ए.बी. रोड के गड्ढे भरने हेतु एनएच अभिकरण को पत्र लिखें। सभी तहसीलदारों को प्याज का डिस्पोजल करने एवं उपायुक्त सहकारिता को समर्थन मूल्य पर क्रय की गई मसूर को सरकारी गोदामों में रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर ने जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त होने वाली शिकायतों के उचित निराकरण करने के निर्देश दिए। 

सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त एक- एक शिकायत पर ध्यान दें अधिकारी- कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले



TOC NEWS
नरसिंहपुर, 17 जुलाई 2017. कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त एक- एक शिकायत व्यक्तिगत रूप से देखें और उनका निराकरण करें।
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाली शिकायतों को भी सीएम हेल्पलाइन से जोड़ा गया है। अत: शिकायतों का तत्परता से निराकरण हो। कलेक्टर ने कहा कि प्राप्त शिकायतों का एल- 1 अधिकारी के स्तर पर ही निराकरण होना चाहिये। शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ शिकायत का निराकरण हो। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि केवल शिकायत का निराकरण ही नहीं करें बल्कि समस्या की जड़ तक भी जायें, ताकि ऐसी शिकायतें बार- बार न आये।        
कलेक्टर डॉ. भोंसले समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर जे समीर लकरा, एसडीएम जीएस धुर्वे व महेश कुमार बमनहा, संयुक्त कलेक्टर जेपी सैयाम, डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।        
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में चलाये जा रहे दस्तक अभियान का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग समन्वय के साथ दस्तक अभियान का परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि जिले में 16 जुलाई से पशु संगणना का कार्य शुरू हो गया है। जिला कोषालय अधिकारी ने सभी आहरण- संवितरण अधिकारियों को आईएफएमआईएस- एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली के बारे में जानकारी दी। 

कांवड़ यात्रा पर किच – किच क्यों ?

संबंधित चित्र
TOC NEWS // तारकेश कुमार ओझा

बचपन के दिनों में श्रावण के महीने में  अपने शहर के नजदीक से बहने वाली नदी से जल भर कर प्राचीन शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया करता था। कुछ बड़े होने पर शिवधाम के तौर पर जेहन में बस दो ही नाम उभरते थे।

मेरे गृहप्रदेश पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध तारकेश्वर और पड़ोसी राज्य में स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम। बाबा तारकनाथ की महिमा पर इसी नाम से बनी बांग्ला फिल्म ने मेरे राज्य में हजारों ऐसे लोगों को भी कांवड़ लेकर तारकेश्वर जाने को प्रेरित किया जो तकलीफों का ख्याल कर पहले इससे कतराते थे। बाबा वैद्यनाथ धाम की यात्रा को ज्यादा महत्व इसी कथानक पर बनी फिल्म से मिला जिसमें प्रख्यात फिल्म अभिनेता स्व. सुनील दत्त ने डाकू का यादगार किरदार निभाया था। हालांकि बाबा बैद्यानाथ धाम जाने का अवसर मुझे कभी नहीं मिल पाया। अलबत्ता एक दशक पहले तक हर सावन में तारकेश्वर तक की कांवड़ यात्रा जरूर कर लेता था।
पिछली अंतिम यात्राओं में बाबा तारकनाथ धाम जाने वाले रास्तों पर अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पाद का प्रचार करते बैनरों व पोस्टरों को देख कर मुझे इस बात का आभास हो गया था कि राजनीति और बाजार की पैनी नजर अब कांवड़ यात्रा पर भी पड़ चुकी है। इसके बाद तो हर साल किसी न किसी बहाने कांवड़ यात्रा पर राजनीतिक विवाद और बयानबाजी सुनी ही जाती रही है। कभी हुड़दंग तो कभी डीजे बजाने को लेकर विवाद का बवंडर हर साल सावन से पहले ही शुरू हो जाता है। निस्संदेह कांवड़ यात्रा में अगंभीर किस्म के भक्तों के अस्तित्व से इन्कार नहीं किया जा सकता जो महज मौज – मजे के लिए ऐसी यात्राएं करते हों।
लेकिन विगत वर्ष संसद में एक माननीय का यह कथन कि केवल बेरोजगार लोग कांवड़ यात्रा करते हैं , मुझे काफी उद्वेलित किया। क्योंकि कांवड़ यात्रा का मेरा लंबा अनुभव रहा है। बचपन से लेकर युवावस्था तक मैने  बाबा तारकनाथ धाम की कांवड़  यात्रा पर निकलने वाले भक्तों में अधिकांश को श्रद्धा व भक्ति से ओत – प्रोत पाया है। मेरा निजी अनुभव है कि सावन की कांवड़ यात्रा छोटे – बड़े औऱ अमीर – गरीब के भेद को मिटाने का कार्य बखूबी करती आई है। पिछले अनुभवों के आधार पर कह सकता हूं कि कांवड़ यात्रा में मैने अनेक धनकुबेरों को देखा जो शायद ही कभी अपने पैर जमीन पर रखते हों।
लेकिन वे भी श्रद्धापूर्वक बोल बम के जयकारे के साथ भगवान शिव के जलाभिषेक को जा रहे हैं। रास्ते में संन्यासी की तरह दूसरों के साथ मिल - बैठ कर कुछ भी खा – पी रहे हैं या अन्यान्य कांवड़ियों के साथ रास्ते में बनने वाले अस्थायी शिविरों में आराम कर रहे हैं। बेशक कांवड़ यात्रा में ज्यादा तादाद गरीब  और निम्न मध्य वर्गीय लोगों की ही होती थी जिनकी जिंदगी में तीर्थ या सैर – सपाटे के लिए कोई स्थान नहीं है। यह कांवड़ यात्रा उन्हें श्रद्धा – भक्ति के साथ संक्षिप्त तीर्थयात्रा का आभास कराती थी। पूरे रास्ते मानो कांवड़िये का भगवान शिव से मौन संवाद चल रहा हो।
क्योंकि हर भक्त के होठों पर बुदबुदाहट साफ नजर आती थी। कांवड़ यात्रा पर विवाद य़ा राजनीति के लिए तब कोई स्थान ही नहीं था। बाबा धाम को जाने वाले रास्तों पर जो कुछ अस्थायी कैंप बनते थे उन्हें असीम श्रद्धा - भक्ति व समर्पण वाले भक्त आयोजित करते थे। जिनके लिए कांवड़ियों की सेवा – सुश्रुषा से बड़ा पुण्य अर्जन का कोई माध्यम नहीं हो सकता था। जो मिट्टी और कीचड़ से सने कांवड़ियों के पैरों को सहलाने को आतुर रहते थे। ताकि वे थोड़े सुस्ता कर आगे बढ़ सके। शिविरों के सामने रास्ते पर ही वे हाथों में चाय – शिंकजी का गिलास थामे खड़े रहते ।
जिससे कोई कांवड़िया संकोच के चलते इसे स्वीकार करने से वंचित न रह जाए। घने अंधकार में आयोजक रोशनी का प्रबंध करते जिससे कांवड़ियों को रास्ता देखने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। राजनैतिक लाभ की मंशा में किसी से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती । हर शिविर के पास एक दानबॉक्स रखा होता था। जिसने श्रद्धापूर्वक कुछ डाल दिया तो डाल दिया । तब सोचा भी नहीं जा सकता था कि यह धार्मिक यात्रा कभी राजनैतिक वाद – विवाद का हथियार बन जाएगी। 

मेले दौरान हुआ खुनी सघर्ष में फायरिंग से 2 की मौके पर मौत 2 गंभीर जखमी

TOC NEWS // ब्यूरो रिपोर्टर फ़िरोज़पुर 
गुरमेज सिंह  09781235621  
ज़िला फ़िरोज़पुर के ब्लाक गुरूहरसहाए में पड़ते गाँव पाले चक्क में मामूली तकरार को ले कर हुआ झगड़ा ख़ूनी साबित हुआ, जिस में 2 नौजवानों को अपनी जान गवानी  पड़ी। जानकारी अनुसार लखविन्दर सिंह (21) पुत्र जंग सिंह, बेअंत सिंह (20) पुत्र बगीचा सिंह की गोलियाँ लगने के साथ मौके पर ही मौत हो गई जबकि बलजिन्दर सिंह पुत्र गुरचरन सिंह, अरमानदीप सिंह को गोलियों के शरे लगने कारण गंभीर रूप में ज़ख्मी हो गए, जिनको को इलाज के लिए मैडीकल कालेज फरीदकोट में रैफर कर दिया गया है। 

 
मौके पर पहुँचे डी.ऐस.पी.डी भुपिन्दर सिंह भुल्लर, सी.आई.इंचारज अवतार सिंह, थाना प्रमुख भुपिन्दर सिंह, सुखचैन सिंह ए.ऐस.आई. पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुँचे, उन्होंने ने ज़ख़्मियों को इलाज के लिए रवाना करवाया और मृतकों की लाशें को कब्ज़े में लिया। डी.ऐस.पी.डी. ने जानकारी देते बताया कि नछत्तर सिंह पुत्र रत्न सिंह, जरनेल  सिंह पुत्र बीरा सिंह, निशान सिंह पुत्र सूबा सिंह निवासी पाले चक्क और लखविन्दर सिंह पुत्र जंग सिंह, बेअंत सिंह पुत्र बगीचा सिंह का झगड़ा चलता था।

 
डी.ऐस.पी.डी. श्री भुल्लर ने बताया कि इसी तकरार को ले कर आज दोनों धड़े गाँव पाले चक्क अंदर फिर आमने सामने हुऐ  और झगड़ा बढ़ता गया, जिस दौरान नच्छतर सिंह पुत्र रत्न सिंह पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई, जिस दौरान लखविन्दर सिंह पुत्र जंग सिंह और बेअंत सिंह पुत्र बगीचा सिंह को गोलियों के शरे लगने साथ मौके परन्तु मौत हो गई और बलजिन्दर सिंह पुत्र गुरचरन सिंह, अरमानदीप सिंह को शरे लगने साथ ज़ख़्मी हो गए, जितना को इलाज के लिए फरीदकोट मैडीकल में रैफर कर दिया गया। 
 

मृतक नौजवानों के परिवारों ने दोषियों ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करन की माँग की है। पारिवारिक सदस्यों ने इस सारी वारदात पीछे राजनैतिक दखलअन्दाज़ी को ज़िम्मेदार ठहराया। उन कहा कि वह बीती रात के सिवल हस्पताल में भरती हैं परन्तु राजनैतिक शह पर न तो सिवल हस्पताल के मुलाजिमों ने हमारी कोई सुनी और न ही पुलिस ने कोई कार्यवाही की। राजनैतिक दबाव के चलते 24 घंटों में उन की ऐम.ऐल.आर.तक्क नहीं काटी  गई, जिस करके दोषियों के हौसले बुलंद होने के कारण कत्ल किये हैं। 

एसडीएम का शव 25 किमी दूर बिना कपड़ों के मिला, बेटे ने कहा- पापा की हत्या



TOC NEWS
बांसवाड़ा। कुशलगढ़ एसडीएम रामेश्वर दयाल मीणा का शव मिलने के बाद बेटे संदीप ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। इतना ही नहीं शव का पोस्टमार्टम जयपुर के सीएमएम अस्पताल में पांच सदस्यों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाए। साथ ही टीम में एक एसटी सदस्य को रखने की भी बात कही। इतना ही नहीं संदीप ने राज्य सरकार को भी भला बुरा कहा। साथ ही मांगे पूरी न होने पर शव न उठाने की बात कही।

गौरतललब है कि दो दिन पूर्व नदी के तेज बहाव में बहे कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी आरडी मीणा का शव आनंदपुरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ ढाण्डी नदी इलाके में रविवार सुबह मिला। ग्रामीणों की ओर से सूचना दिए जाने पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों एवं परिजनों ने शव की शिनाख्त की।



आनंदपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत झेर चौकी क्षेत्र में तीन नदियों के संगम स्थल शेरगढ़ ढाण्ड़ी के पास रविवार सुबह ग्रामीण शौच के लिए गया था। इस दौरान मिट्टी में उसे कोई शव मिट्टी में दबा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद उसने अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलने पर सबसे पहले बागीदौरा तहसीलदार एवं आनन्दपुरी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को बुलवाया




परिजनों ने शव एसडीएम मीणा के होने की पुष्टि की। कलक्टर भगवतीप्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देश पर शव को बांसवाड़ा के मुर्दाघर लाया जा रहा है, जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
ज्ञातव्य रहे उपखंड अधिकारी मीणा शुक्रवार सुबह बांसवाड़ा से कुशलगढ़ जाने के दौरान नाले पर बह रहे पानी में बह गए थे।

इसमें चालक तो बच गया, लेकिन एसडीएम का पता नहीं चल पाया था। इसके बाद से ही तलाशी अभियान जारी था। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के जवानों ने ढेबरी नाले के करीब 8 किमी फैलाव क्षेत्र में प्रयास किए। पर, रविवार देर शाम तक कोईसुराग हाथ में नहीं लगा था।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news