TOC NEWS // ब्यूरो रिपोर्टर फ़िरोज़पुर
गुरमेज सिंह 09781235621
ज़िला फ़िरोज़पुर के ब्लाक गुरूहरसहाए में पड़ते गाँव पाले चक्क में मामूली तकरार को ले कर हुआ झगड़ा ख़ूनी साबित हुआ, जिस में 2 नौजवानों को अपनी जान गवानी पड़ी। जानकारी अनुसार लखविन्दर सिंह (21) पुत्र जंग सिंह, बेअंत सिंह (20) पुत्र बगीचा सिंह की गोलियाँ लगने के साथ मौके पर ही मौत हो गई जबकि बलजिन्दर सिंह पुत्र गुरचरन सिंह, अरमानदीप सिंह को गोलियों के शरे लगने कारण गंभीर रूप में ज़ख्मी हो गए, जिनको को इलाज के लिए मैडीकल कालेज फरीदकोट में रैफर कर दिया गया है।
मौके पर पहुँचे डी.ऐस.पी.डी भुपिन्दर सिंह भुल्लर, सी.आई.इंचारज अवतार सिंह, थाना प्रमुख भुपिन्दर सिंह, सुखचैन सिंह ए.ऐस.आई. पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुँचे, उन्होंने ने ज़ख़्मियों को इलाज के लिए रवाना करवाया और मृतकों की लाशें को कब्ज़े में लिया। डी.ऐस.पी.डी. ने जानकारी देते बताया कि नछत्तर सिंह पुत्र रत्न सिंह, जरनेल सिंह पुत्र बीरा सिंह, निशान सिंह पुत्र सूबा सिंह निवासी पाले चक्क और लखविन्दर सिंह पुत्र जंग सिंह, बेअंत सिंह पुत्र बगीचा सिंह का झगड़ा चलता था।
डी.ऐस.पी.डी. श्री भुल्लर ने बताया कि इसी तकरार को ले कर आज दोनों धड़े गाँव पाले चक्क अंदर फिर आमने सामने हुऐ और झगड़ा बढ़ता गया, जिस दौरान नच्छतर सिंह पुत्र रत्न सिंह पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई, जिस दौरान लखविन्दर सिंह पुत्र जंग सिंह और बेअंत सिंह पुत्र बगीचा सिंह को गोलियों के शरे लगने साथ मौके परन्तु मौत हो गई और बलजिन्दर सिंह पुत्र गुरचरन सिंह, अरमानदीप सिंह को शरे लगने साथ ज़ख़्मी हो गए, जितना को इलाज के लिए फरीदकोट मैडीकल में रैफर कर दिया गया।
मृतक नौजवानों के परिवारों ने दोषियों ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करन की माँग की है। पारिवारिक सदस्यों ने इस सारी वारदात पीछे राजनैतिक दखलअन्दाज़ी को ज़िम्मेदार ठहराया। उन कहा कि वह बीती रात के सिवल हस्पताल में भरती हैं परन्तु राजनैतिक शह पर न तो सिवल हस्पताल के मुलाजिमों ने हमारी कोई सुनी और न ही पुलिस ने कोई कार्यवाही की। राजनैतिक दबाव के चलते 24 घंटों में उन की ऐम.ऐल.आर.तक्क नहीं काटी गई, जिस करके दोषियों के हौसले बुलंद होने के कारण कत्ल किये हैं।
No comments:
Post a Comment