TOC NEWS // TIMES OF CRIME
नई दिल्ली : रेड लाइट एरिया में एनजीओ की सूचना पर गुरुवार को पुलिस ने एक कोठे पर छापेमारी की। इस दौरान हड़कंप मच गया। कोठे पर मौजूद लड़के-लड़कियां भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने मौके से 3 नाबालिग लड़कियों सहित कोठा संचालिका और 2 अन्य युवकों को धर दबोचा।
दिल्ली की एनजीओ फ्रीडम फ्रिम ने एसएसपी मेरठ को सूचना दी थी कि रेड लाइट एरिया में एक कोठे पर राजस्थान की नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है।
एनजीओ की सूचना पर एसएसपी ने महिला थाना पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद एनजीओ को साथ लेकर पुलिस ने रेड लाइट एरिया में सरिता नाम की महिला के कोठे पर पहुंची, जहां नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराए जाने की सूचना थी। पुलिस ने जैसे ही कोठे परछापेमारी की, हड़कंप मच गया। यहां से तीन लड़कियों को बरामद किया, जिन्हें महिला थाना पुलिस की कस्टडी में दिया गया है।
पुलिस ने कोठा संचालिका सरिता और वहां मिले दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया। घटना ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र की है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी राजेश चतुर्वेदी ने बताया, कोठा संचालिका और वहां से पकड़े गए दोनों ग्राहकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बरामद लड़कियों के बारे में बताया गया कि फिलहाल लड़की नाबालिग लग रही हैं।
उनकी उम्र की सही जानकारी के लिए कोर्ट से आदेश लेकर मेडिकल जांच कराई जाएगी।फिलहाल बरामद लड़कियों को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा, वहां से कोर्ट के निर्देशानुसार अगली कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ के बाद लड़कियों के परिजनों को बुलाया जाएगा। यदि कोर्ट ने अनुमति दी तो उन्हें परिजनों सौंप दिया जाएगा
No comments:
Post a Comment