TOC NEWS // TIMES OF CRIME
जिला फिरोजपुर : ब्यूरो चीफ – गुरमेज सिंह
Mob. No. : 09781235621
मुलजिमों के पास से 3 किलो हेरोइन समेत 8 लाख रुपए कैश निर्यात: नरिन्दरपाल सिंह
श्री नरिन्दर पाल सिंह (पी.पी.ऐस) ए.आई.जी /काउन्टर इंटेलिजेंस फ़िरोज़पुर का नेतृत्व नीचे काउन्टर इंटेलिजेंस फ़िरोज़पुर की टीम की तरफ से 3किलो हेरोइन और 8लाख भारतीय करैंसी समेत तीन समगलरो को काबू किया गया।
इस सम्बन्धित पत्रकारों के साथ बातचीत करते श्री.नरिन्दरपाल सिंह (पी.पी.ऐस) ए.आई.जी /काउन्टर इंटेलिजेंस ने बताया की जगदीश सिंह उर्फ दिसा पुत्तर जंगीर सिंह निवासी गाँव मुहार जमशेर ज़िला फाजिल्का, स्वर्ण सिंघ पुत्र मेजर सिंह वासी गाँव राजो कि ज़िला तरनतारन और गुरदेव सिंघ पुत्र जरनैल सिंह वासी गाँव राजाताल ज़िला अमृतसर को काबू किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में केस ऐफ.आई.आर 204, तारीख़ 28 -07 -2017, अ /ध 21, 25, 61 /85 ऐन.डी.पी.ऐस एक्ट, थाना सदर फ़िरोज़पुर में दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन से पूछताछ दौरान उक्त मुलजिमों ने बताया कि एक हफ़्ता पहला भी जगदीश सिंह उर्फ दिसा 2किलो हेरोइन की स्पलाई स्वर्न सिंह और गुरदेव सिंह को कर उठाया है।
जगदीश सिंह उर्फ दिसा की ज़मीन हिंद -पाक सरहद पर तारों से पार है, उस जगह तारों के नीचे सतलुज दरिया के पानी की निकासी के लिए पाईप दबा हुआ हैं, जहाँ कि पाकिस्तानी समगलर रात को इन पाईपों में हेरोइन रख जाते थे और जगदीश सिंह उर्फ दिसा जब खेतों में काम करने जाता था तो बी.ऐस.ऐफ्फ की नज़रों से बचा कर हेरोइन अपने साथ ले आता था। इस 1किलो हेरोइन की खेप बदले जगदीश सिंह उर्फ दिसा 2लाख रुपए लेता था। यह धंधा काफ़ी समय से जारी थी।
उन आगे बताया कि कि नशो की इस उक्त चेन को तोड़ना पंजाब पुलिस की काफ़ी बड़ी कामयाबी है। उन बताया कि उक्त मुलजिमों में से स्वर्न सिंह पहले भी 2किलो हेरोइन केस में ज़मानत और है। उक्त मुकदमो की जाँच मेरे तरफ से ख़ुद की जा रही है। उन बताया कि उक्त सभी मुलजिमों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड में ले कर पूछताछ की जायेगी जिससे ओर सुराग हाथ लग सकें।
No comments:
Post a Comment