TOC NEWS
शिवपुरी : संवाददाता – शील कुमार यादव
Mob. No. : 9754219042
श्रीमती माथुर ने जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक में दिए निर्देश
शिवपुरी | जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर ने कहा कि आरसेटी केन्द्र द्वारा हितग्राहियों को जो प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है, वह पूरी गुणवत्ता के साथ हो और ऐसे प्रशिक्षण प्रदाय किए जाए जिससे हितग्राहियों को प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार स्थापित होने के साथ-साथ रोजगार भी मिल सके।
श्रीमती माथुर जिला पंचायत कार्यालय में कल जिला स्तरीय आरसेटी (भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) की सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक को संबोधित कर रही थी। बैठक में केन्द्र के निर्देशक श्री जी.डी.मोहटा, नावार्ड श्री राजाजी अय्यर, अग्रणीय बैंक प्रबंधक श्री राकेश सूद, डीपीआईपी के डॉ.अरविंद भार्गव सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
श्रीमती माथुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए आवास निर्माण के कारीगरों की आवश्यकता है। केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे बेरोजगारों को मेसन (कारीगर) का प्रशिक्षण प्रदाय करें। जिससे स्थानीय स्तर पर ही ग्रामीणों को आवास निर्माण हेतु मेसन मिलें, वहीं स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला अग्रणीय बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि आरसेटी द्वारा प्रशिक्षित हितग्राहियों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से उन्हें ऋण उपलब्ध कराने हेतु बैंकर्स को निर्देशित करें। जिससे प्रशिक्षित हितग्राहियों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल सके। उन्होंने केन्द्र के निर्देशक को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण उपरांत ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा स्वरोजगार एवं अपना व्यवसाय कर आत्म निर्भर बने है, ऐसे हितग्राहियों की सफलता की कहानी जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रदर्शित कराई जाए। जिससे अन्य हितग्राही में सफल हितग्राही से प्ररेणा ले सके।
बैठक में वर्ष 2017-18 के वार्षिक कार्य योजना के तहत 20 प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यमों से 600 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने का अनुमोदन दिया गया। बैठक में पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर व्यय की गई राशि का अनुमोदन के साथ ही आगामी तीन माह में केन्द्र द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी अनुमोदन किया गया। केन्द्र के निर्देशक ने संस्था के नवीन भवन निर्माण की कार्य प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि जुलाई 2017 तक भवन निर्माण का कार्य पूर्ण होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment