TOC NEWS // TIMES OF CRIME
ब्यावर। बीती देर रात शनिवार को सिटी व सदर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगह दबिश देकर देह व्यापार के आरोप में 11 जनों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। इसमें तीन युवतियां, दो महिलाएं एवं छह युवक शामिल हैं। आरोपितों को रविवार को न्यायिक मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। प्रशिक्षु आरपीएस गीता चौधरी ने बताया कि शनिवार देर रात उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि नूंद्री मेन्द्रातान तथा कुमावत कॉलोनी में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है।
सूचना के बाद पुलिस उप अधीक्षक सी. एस. सोढ़ा ने सिपाही दिनेश को बोगस ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा। सिपाही ने दोनों ही जगह देह व्यापार का मामला पुख्ता होने की जानकारी दी। इसके बाद डिप्टी सोढ़ा ने दो अलग-अलग टीमों का गठन किया। सबसे पहले सिटी थाने की टीम ने कार्रवाई की। सिटी थाना पुलिस ने कुमावत कॉलोनी निवासी लक्ष्मणसिंह रावत के घर दबिश देकर देह व्यापार के मामले में जैतारण निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ चिंकी (19),
चीरजी विहार शास्त्री नगर उत्तर प्रदेश हाल मुकाम बस स्टैंड जैतारण निवासी अभिषेक शर्मा (31) सहित एक महिला व दो युवतियों को मौके से देह व्यापार के मामले में पकड़ लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से आठ मोबाइल एवं आठ हजार की नकदी बरामद की। कार्रवाई के दौरान प्रशिक्षु आरपीएस चौधरी, थानाधिकारी यशवंत सिंह, एएसआई सुखराम, दीवान कैलाश, सिपाही प्रहलाद, संावरलाल, दिनेश, कांस्टेबल सविता शामिल थे।
इसी प्रकार शनिवार देर रात सदर थाना पुलिस की टीम ने भी प्रशिक्षु आरपीएस चौधरी के नेतृत्व में नून्द्री मेन्द्रातान स्थित कर्बला मार्ग निवासी प्रेम काठात के मकान में दबिश देकर वहां देह व्यापार के मामले में उत्तर प्रदेश के सराय बहादुर गाजीपुर निवासी निवासी उपेन्द्र सिंह यादव (32), मगोर्रा मथुरा निवासी राकेश योगी (23) यशवंत नगर मेडिया निवासी भंवरसिंह (42), भोमियाजी का थान निवासी महेन्द्र कुमावत (32) एक महिला एवं युवती को देह व्यापार मामले में पकड़ा। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 मोबाइल एवं 10 हजार रुपए की नकदी बरामद की।
No comments:
Post a Comment