TOC NEWS // TIMES OF CRIME
शुक्रवार को बहुमत साबित करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. शनिवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने 27 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.
इस दौरान गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के 14 विधायकों और भारतीय जनता पार्टी के 12 विधायकों ने शपथ ली है. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के भी एक विधायक पशुपतिनाथ पारस को मंत्री बनाया गया है. वे रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं. आज के मंत्रीपरिषद विस्तार में केवल एक महिला मंत्री मंजू वर्मा को शामिल किया गया है.
मंत्रिपरिषद में जदयू कोटे से एक मुस्लिम मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को भी जगह मिली है. इस कार्यक्रम से जुड़ी एक दिलचस्प बात यह भी रही कि नीतीश सरकार में एनडीए के अन्य घटक दल - उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और जीतनराम मांझी के हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) का कोई भी विधायक मंत्री नहीं बनाया गया है. हालांकि मीडिया रिपोर्टों में पहले कहा जा रहा था कि आज के विस्तार में इन दलों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक बिहार में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और आज शपथ लेने वाले 27 मंत्रियों को मिलाकर राज्य में मंत्रियों की संख्या 29 हो गई है. यानी अभी भी राज्य में कम से कम छह और मंत्री बनाए जा सकते हैं.
जेडीयू कोटे के मंत्री
जेडीयू से बिजेंद्र प्रसाद यादव, ललन सिंह, श्रवण कुमार, रामनारायण मंडल, कृष्णनंदन वर्मा, महेश्वर हजारी, शैलेश कुमार, कुमारी मंजू वर्मा, संतोष निराला, खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, मदन सहनी, कपिलदेव कामत, दिनेश चंद्र यादव, रमेश ऋषिदेव ने मंत्री पद की शपथ ली.
एनडीए कोटे के मंत्री
एनडीए कोटे से एक मंत्री एलजेपी के बने जबकि अन्य मंत्री बीजेपी कोटे से ही रहे. बीजेपी से नंप्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, जयकुमार सिंह, प्रमोद कुमार, विनोद नारायण झा, सुरेश कुमार शर्मा, विजय कुमार सिन्हा, राणा रणधीर सिंह, विनोद कुमार सिंह, कृष्ण कुमार ऋषि, ब्रजिकशोर बिंद मंत्री बने. एलजेपी से पशुपति नाथ पारस ने शपथ ली.
ये रहे नीतीश और उनके मंत्रियों के विभाग
नीतीश कुमार- मुख्यमंत्री, साथ में गृह और कार्मिक विभाग
सुशील कुमार मोदी- वित्त, व्यसायिक टैक्स, वन और आईटी विभाग
ललन सिंह - जल संसाधन
नंद किशोर यादव - सड़क निर्माण
प्रेम कुमार - कृषि
प्रमोद कुमार – पर्यटन
महेश्वर हजारी – भवन निर्माण
शैलेश कुमार – ग्रामीण विकास
सुरेश शर्मा - नगर विकास
विजेंद्र यादव – ऊर्जा
रामनारायण मंडल- राजस्व
जय कुमार – उद्योग
कृष्णनंदन वर्मा – शिक्षा
संतोष निराला- परिवहन मंत्री
No comments:
Post a Comment