TOC NEWS
वन विभाग की 4.12 एकड़ सरकारी जमीन पर मंत्री की पत्नी बनवा रही रिसॉर्ट
रायपुर : 'सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का' ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है. ताजा मामला प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पत्नी सविता अग्रवाल से जुड़ा हुआ है. सविता अग्रवाल और उनके पुत्र 4.12 एकड़ वन विभाग की सरकारी जमीन खरीदकर रिसॉर्ट बनवा रहे हैं. इस जमीन को विष्णु साहू नाम के एक व्यक्ति ने वन विभाग को दान किया था. सविता अग्रवाल ने इस जमीन को सितंबर 2009 में खरीदी था.
जमीन के सौदे के वक्त भी रमन सिंह सरकार के कई अधिकारियों ने इस पर सवाल उठाए थे. सरकारी जमीन का सौदा जायज नहीं है. हाल ही में 30 जून को भी इस मामले पर आपत्ति जताई गई लेकिन सविता अग्रवाल के पति के मंत्रालय ने लिखित रूप में कहा कि इस मामले में “कोई कार्रवाई करना संभव नहीं.” यह खुलासा एक खबर में किया गया है. बृजमोहन अग्रवाल 1990 से ही रायपुर के विधायक हैं. वह मौजूदा समय में राज्य के कृषि, जल संसाधन और धार्मिक ट्रस्ट मंत्री हैं.
रायपुर : 'सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का' ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है. ताजा मामला प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पत्नी सविता अग्रवाल से जुड़ा हुआ है. सविता अग्रवाल और उनके पुत्र 4.12 एकड़ वन विभाग की सरकारी जमीन खरीदकर रिसॉर्ट बनवा रहे हैं. इस जमीन को विष्णु साहू नाम के एक व्यक्ति ने वन विभाग को दान किया था. सविता अग्रवाल ने इस जमीन को सितंबर 2009 में खरीदी था.


- Chattisgarh Minister Brijmohan Agrawal


No comments:
Post a Comment