TOC NEWS // TIMES OF CRIME
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी फेरबदल की संभावना है. जदयू कोटे से राज्यसभा सांसद शरद यादव और पवन वर्मा मंत्री बन सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक को केंद्रीय मंत्री का और एक को राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिल सकती है.
मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना तेज हो चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शरद यादव को केंद्रिय मंत्री और पवन वर्मा को राज्य मंत्री का प्रभार दिया जा सकता है. बताते चलें कि बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को फिर से एकबार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. 4 साल के बाद बिहार में एकबार फिर बीजेपी सत्ता में आयी है.
बिहार में सत्ता परिवर्तन के साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी बदलाव के कायस लगाए जा रहे थे. उधर बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर छठवीं बार नीतीश कुमार के शपथ का असर मंत्रालयों के कर्मचारियों में भी देखने को मिला. एनडीए की सरकार बनते ही राजद कोटे के मंत्रियों के दफ्तर से उसके नेम प्लेट हटाए जा रहे हैं.
No comments:
Post a Comment