TOC NEWS
पाकिस्तान के विरोधी के रूप में विख्यात अमेरिकी कांग्रेसी टेड पो ने पाकिस्तान को पीठ पीछे वार करने वाला देश बताया है। टेड पो ने एक ट्वीट किया जिसमें अमेरिकी रक्षा सचिव जेम्स मैटीज के फैसले की सराहना करते हुए एक नोट पोस्ट किया। टेड ने कहा कि पाकिस्तान कई आतंकवादी संगठनों का समर्थन करता है।
टेड ने पहले भी कहा था कि पाकिस्तान एक आतंकवाद समर्थक देश है। इसकी घोषणा जल्द से जल्द करनी होगी, वर्ना बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। टेड पो ने कहा था कि अगर पाकिस्तान को जल्द से जल्द आतंकवाद की मदद करने वाले देश के तौर पर नहीं पहचाना जाता
और उस पर आतंकी देश होने का ठप्पा नहीं लगाया जाता, तो बड़ा नुकसान हो सकता है। टेड पो पिछले साल अमेरिकी कांग्रेस में इस बाबत बिल भी पेश कर चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान को 'आतंकवादियों का संरक्षक' घोषित करने की अपील की गई थी।
No comments:
Post a Comment