TOC NEWS // TIMES OF CRIME
भोपाल। राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड-47 के मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कक्षा-8वीं, 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने शिक्षण संस्थाओं के संचालकों को भी सम्मानित किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि अब कोई भी मेधावी विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में 12वीं में माध्यमिक शिक्षा मण्डल के स्कूलों से 75 प्रतिशत और सीबीएसई की स्कूलों में 85 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की कॉलेजों की फीस सरकार देगी। उन्होंने कहा कि बच्चे इस योजना का लाभ लेने के लिये पूरे मन से पढ़ाई करें।
श्री गुप्ता ने शासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिये चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिये सतत प्रयत्नशील है। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment