TOC NEWS // TIMES OF CRIME
किम जोंग की दादागिरी: उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण
उत्तर कोरिया ने इस साल 12वीं बार मिसाइल परीक्षण किया. दक्षिण कोरियाई न्यूज एजेंसी यॉन्हूफ के अनुसार, इस मिसाइल की जद में अमेरिका के लॉस एंजिलिस सहित कई दूसरे शहर भी आ सकते हैं. मिसाइल को मुपयोंग नी से लॉन्च किया गया है और इसने 1000 किमी की दूरी तय की. इसके बाद वह जापान सागर में गिर गया.
उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया जो जापान के निकट महासागर में गिरा। जापान के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। इसके मद्देनजर जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो अबे ने देश के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है।
उन्होंने कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल छोड़ा है। हम तत्काल सूचना का विश्लेषण करेंगे और जापान के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह के जरूरी कदम उठाएंगे।'
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने चार जुलाई को पहले अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। इसी बीच अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने भी इसकी पुष्टि की है। पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रक्षा विभाग परीक्षण का आकलन कर रहा है।
No comments:
Post a Comment