TOC NEWS
नई दिल्ली। मंगलवार को जारी रिपोर्ट में इंडिया की टॉप टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड ने बताया कि कंपनी के इस फाइनैंशल इयर के पहली तिमाही के नेट प्रॉफिट में 75 फीसदी की कमी आई है।
कंपनी के अफ्रीका ऑपरेशन्स समेत जारी आंकड़ों में ये बात सामने आई है कि कंपनी का कुल मुनाफा 30 जून, 2017 तक 367 करोड़ रुपए पर आ गया।
एक बयान में भारती एयरटेल ने बताया कि उसका रेवेन्यू 14 फीसदी गिरकर 21,958 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, जानकारों के अनुसार कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है क्योंकि कुल मुनाफा 335 करोड़ रुपए होने उम्मीद की जा रही थी।
गत वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 1,462 करोड़ रुपए था। वहीं, कंपनी के ऊपर कर्ज 91,400 करोड़ रुपए से घटकर 87,840 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
रिलायंस जियो के टेलिकॉम इंडस्ट्री में कदम रखने से भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर जैसी कंपनियों के लिए चुनौतियां बढ़ी गई हैं। जियो ने गत वर्ष अपनी शुरुआत के साथ फ्री सेवा और बड़े डिस्काउंट दिए थे। मंगलवार को भारती एयरटेल के शेयर 1.76 फीसदी बढ़कर 427.60 रुपए पर पहुंच गए।
No comments:
Post a Comment