TOC NEWS // TIMES OF CRIME
गाडरवारा। समाज की सेवा में यू तो कई समिति संगठन कार्य कर रहे है। उन्ही में से विगत 8 बर्षो से कार्य कर रहे समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति है जिसने जनहित में अपना अलग ही मुकाम बनाया है। यह समिति अनेक सेवाए समाज को समर्पित कर चुकी है जिनमे आपातकालीन एम्बुलेंस वाहन सेवा,आपातकालीन शववाहन सेवा,आपातकालीन दुर्घटना ग्रस्त्र मूक पशुओ का उपचार सेवा,हर गुरुवार साईं खिचड़ी का वितरण, प्रत्येक 4 माह में रक्तदान शिविर का आयोजन जिसमे अब तक 358 यूनिट रक्त का दान कर चुकी है।
हर वर्ष शिक्षा के बढ़ावे के लिये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करना एवं शिक्षा सामग्री का वितरण करना इत्यादि प्रमुख है। गतदिवस समिति ने अपनी 8 वी वर्षगाँठ पर शासकीय भर्ती मरीजों को फलवितरण किये। एवं अस्पताल परिषद में फलदार पौधे का भी रोपण किया। कार्यक्रम के पूर्व आरध्यश्री साईं बाबा जी के तैलचित्र की पूर्जा अर्चना की एवं मरीजों के जल्द स्वास्थ की प्रार्थना करते हुए समिति संस्थापक अध्यक्ष आशीष राय ने कहा की आज हमें समाज की सेवा करते हुए 8 वर्ष पूर्ण हो गए है।
समाज की सेवा जैसी बनी सदा समाज को समर्पित रही है। इन गुजरे वर्षों में समिति को नया मुकाम मिला,सम्मान मिला,बहुत कुछ पाया जिसे शब्दों में वया नहीं किया जा सकता। जनहित के लिए संगठन सदा संकल्पित है, और निरंतर रहेंगा। समिति को प्रत्यक्ष अप्रत्क्षय रूप से मिले सहयोग का समिति सदा आभारी रहेंगी।
इस मौके पर समिति प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया, संरक्षक अशोक राय, कार्यकारणी सचिव बालकिशन कहार,कोषाध्यक्ष सकिर खान ,शाखा अध्यक्ष तेजराम कहार, उपाध्यक्ष डॉ कमलेश सोनी, हरिशंकर राय, बाबा प्रेम भारती, मंगल सोनी, रिंकू रजक, राजकुमार रैकवार, वैभव वर्मा, सचिन कहार, देवेश रजक, अजय खतेड़िया, अमित कोरी, कुणाल कहार इत्यादि सदस्य बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।
No comments:
Post a Comment