TOC NEWS // TIMES OF CRIME
अभिनेता अक्षय कुमार वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के लिए चर्चा में हैं, जो सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। अक्षय का कहना है कि भले ही उनकी यह फिल्म ग्रामीण परिवेश से संबंधित है, लेकिन यह ग्रामीण लोगों की तुलना में शहरी लोगों के लिए अधिक प्रासंगिक है।
अक्षय ने एक बयान में कहा, ‘खुले में शौच का मुद्दा केवल ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या नहीं है। यह शहरों में भी एक बड़ी समस्या है, बल्कि बड़े शहरों में यह परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में अधिक खतरनाक है।
हम कंक्रीट के जंगल में रहते हैं और ऐसे में यहां रोगाणु और बैक्टीरिया अधिक तेजी से फैलता है।’ बकौल अक्षय, ‘एक पल के लिए भी ऐसा न सोचें कि यह फिल्म ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है। यह शहरी लोगों से भी संबंधित है, क्योंकि गांवों की तुलना में शहरों में इससे ज्यादा खतरा है।’
कॉपीराइट उल्लंघन मामले में 'टॉयलेट' मेकर्स को देना होगा जवाब
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है. जयपुर की एक स्थानीय अदालत ने कॉपीराइट अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में 31 जुलाई तक जवाब देने के निर्देश दिए हैं. जयपुर के रहने वाले प्रतीक शर्मा ने कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था. यह मामला 7 जुलाई को दर्ज कराया गया था. शर्मा का आरोप है कि फिल्म मेकर्स उनकी फिल्म 'गुरर गूं गुटर गूं' से पंच लाइन और सब्जेक्ट चुराया है.
शर्मा के वकील ने बताया कि जयपुर महानगर अदालत ने इस मामले में 31 जुलाई को 11 बजे तक जवाब दाखिल करने या कोर्ट में अपनी बात रखने को कहा है. बता दें कि इससे पहले अदालत ने 22 जुलाई तक जवाब देने को कहा था. लेकिन क्लर्क स्टाफ की हड़ताल होने की वजह से अदालत ने तारीख बढ़ाकर 26 जुलाई कर दी थी. अब यह तारीख 31 जुलाई तय की गई है.
No comments:
Post a Comment