TOC NEWS
भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 26 जुलाई से पहला टेस्ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही देशों पर खुद को साबित करने की चुनौती होगी। भारत के पास मानसिक बढ़त यह होगी कि साल 2015 में उसने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी। वहीं हाल ही में श्रीलंका ने कमजोर टीम जिम्बाब्वे को इकलौते टेस्ट मैच में 4 विकेट से मात दी थी।
दोनों देश साल 1982 से टेस्ट मैच खेल रहे हैं। दोनों देशों के बीच अब तक 38 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 16 भारत ने और 7 श्रीलंका ने जीते हैं। 15 टेस्ट ड्रॉ रहे। इन एशियाई देशों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 105 विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने चटकाए हैं, वो भी सिर्फ 22 टेस्ट मैचों में। दूसरे नंबर पर हैं पूर्व कोच अनिल कुंबले, जिन्होंने 18 मैचों में 74 विकेट झटके हैं।
विराट कोहली ने दिए संकेत, हार्दिक पांड्या कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू
श्री लंका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिया है कि हार्दिक पांड्या टेस्ट में डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। कोहली ने कहा, 'ऑलराउंडर के खेलने की काफी संभावना है।'
गॉल टेस्ट मैच से एक दिन पहले विराट ने मंगलवार को कहा, 'हमारे पास हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी है, जिसमें विकेट लेने की क्षमता है। उसके खेलने की बहुत संभावना है। यह हमें एक संतुलन प्रदान करता है। अतिरिक्त बल्लेबाज हमें अधिक दृढ़ता देता है।'
यह पूछे जाने पर कि नियमित सलामी बल्लेबाजों के अभाव क्या रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं? कप्तान ने इसका जवाब 'ना' में देते हुए कहा, 'रोहित शर्मा ने कभी टेस्ट में ओपनिंग नहीं की है और हम यहां इस तरह का प्रयोग नहीं करने जा रहे हैं, क्योंकि हमारे पास विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं और वे ही खेल की शुरुआत करेंगे।'
No comments:
Post a Comment