TOC NEWS // TIMES OF CRIME
भोपाल। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले द्वारा सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर आवागमन को बाधित करने वालों तथा अवैध निर्माण के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने शनिवार को भवन अनुज्ञा शाखा के साथ अवैध निर्माणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 8 दिव्य चिनार फार्यचून सिटी होश्ंागाबाद रोड पर भवन स्वामी द्वारा पोर्च पर किये गये 8 ग10 आकार के अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्यवाही की जबकि आधारशिला स्थित दीपश्री होम्स के मुख्यद्धार पर अवैध रूप से निर्मित की जा रही तीन दुकानों के शटरों को निकालने की कार्यवाही की।
भवन अनुज्ञा शाखा के साथ संयुक्त कार्यवाही में निगम अमले ने संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ स्थित बी न्यू आरा मशीन रोड पर अवैघ रूप से लगे मोबाईल टॉवर की बैटरी डिस्कनेक्ट करने की कार्यवाही की। इसके अलावा नंदबिहार बिल्डर्स द्वारा कटारा हिल्स में ग्राम बर्रई के पास एप्रोच रोड बनाकर वर्षा ऋतु के पानी को बाधित कर दिया था जिससे जलभराव की स्थिति की उत्पन्न हो रही थी निगम अमले ने पुलिस बल की मौजूदगी में एप्रोच रोड से पानी की निकासी की व्यवस्था कराई। कार्यवाही के दौरान मुख्य नगर निवेषक, सहायक यंत्री, उप यंत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने काल सेंटर से प्राप्त शिकायत पर निजामउद्दीन कालोनी में सार्वजनिक भूमि पर बन रही तीन झुग्गियों को हटाया साथ ही आनंद नगर में मुख्य मार्ग पर ठेले लगाने वालों के अतिक्रमणों को हटाया। निगम अमले ने कोलार नहर के पास फल, सब्जी आदि की दुकान लगाने वालों के अनेक अतिक्रमण को हटाया।
निगम अमले ने आरएलएल तिराहा, हबीबगंज से सी-21 माल तक होशंगाबाद रोड के दोनो ओर अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वालों के अतिक्रमणों को हटाया। निगम अमले ने लिंक रोड नं.1 से प्रशासन अकादमी तक तथा बिट्टन मार्केट, 1100 क्वाटर्स आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के अनेक अतिक्रमणों को हटाया और दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।
No comments:
Post a Comment