TOC NEWS // TIMES OF CRIME
इसी NGO को निगम की बिल्डिंग में ऑफिस भी मुहैया कराया..
जबलपुर के नगरनिगम में जमकर फर्जीवाड़ा चल रहा है,शहर के आधा दर्जन इलाको में साफ़ सफाई का काम निगम सत्ता ने एक ऐसे एन जी ओ को दे दिया जिसका काम शिक्षा से जुड़ा है ।नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि 80 लाख रुपये का ये काम ऐसी संस्था को दे दिया गया जिसके पास न तो अनुभव है और न ही जरूरी संसाधन .उन्होंने इस मुद्दे को धारा 30 की बैठक में उठाने और पुरे मामले की जांच करने की मांग की है.
उनका आरोप है कि रोहिणी देवी शिक्षा समिति को स्वच्छता अभियान के तहत भी उपकृत किया जा चुका है उन्होंने कहा कि जिन स्थानों में सफाई का ठेका दिया गया है वहां पहले ही निगम का अमला लगा रहता है यह तो जनता के पैसे की होली खेलने जैसे है वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि एन जी ओ को पूरे साल की सफाई के लिए 80 लाख का ठेका दिया गया है।
शहर के हनुमानताल,ग्वारीघाट , सब्जी मंडी पड़ाव सहित आधा दर्जन इलाको में पहले से ही लगे निगम के अमले के बावजूद साफ सफाई का ठेका रोहिणी देवी शिक्षा समिति को दे दिया ।खास बात तो ये है कि इस संस्था के पास इस कार्य का कोई अनुभव भी नही है नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए उन्होंने इस मामले को निगम की बैठक में उठाने का भी ऐलान किया है उन्होंने कहा कि इस एन जी ओ के लिए निगम सरकार ने सारे नियम शिथिल कर दिये है पहले इसे स्वच्छ्ता अभियान के तहत स्कूलों में प्रचार प्रसार का 40 से 60 लाख का काम दिया अब सफाई का काम दे दिया है
निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते है कि ग्वारीघाट,तिलवारा घाट,हनुमानताल आदि जगहों पर ज्यादा साफ सफाई की जरूरत होती है इसलिए रोहिणी देवी संस्था को 80 लाख का ऑनलाइन टेंडर दे दिया है उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान का काम भी इसी संस्था ने किया है।
स्मार्ट सिटी को लेकर एन जी ओ के नाम पर नगरनिगम में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है इस एन जी ओ के प्रति नगर सरकार के प्रेम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे निगम ने पुराने बस स्टैंड की बिल्डिंग मे आफिस भी दे दिया है
No comments:
Post a Comment