TOC NEWS
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाली शिकायतों को भी सीएम हेल्पलाइन से जोड़ा गया है। अत: शिकायतों का तत्परता से निराकरण हो। कलेक्टर ने कहा कि प्राप्त शिकायतों का एल- 1 अधिकारी के स्तर पर ही निराकरण होना चाहिये। शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ शिकायत का निराकरण हो। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि केवल शिकायत का निराकरण ही नहीं करें बल्कि समस्या की जड़ तक भी जायें, ताकि ऐसी शिकायतें बार- बार न आये।
कलेक्टर डॉ. भोंसले समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर जे समीर लकरा, एसडीएम जीएस धुर्वे व महेश कुमार बमनहा, संयुक्त कलेक्टर जेपी सैयाम, डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में चलाये जा रहे दस्तक अभियान का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग समन्वय के साथ दस्तक अभियान का परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि जिले में 16 जुलाई से पशु संगणना का कार्य शुरू हो गया है। जिला कोषालय अधिकारी ने सभी आहरण- संवितरण अधिकारियों को आईएफएमआईएस- एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली के बारे में जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment