Thursday, August 16, 2018

झरने का अचानक जलस्तर बढ़ने से जल प्रवाह के बीच फंसे 45 की बचायी जान, 6 लापता

शिवपुरी के जल प्रवाह के बीच फंसे 45 की बचायी जान, 6 लापता के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
शिवपुरी| मध्यप्रदेश के सुल्तानगढ़ के झरने का अचानक जलस्तर बढ़ने से पिकनिक मनाने आए लोग जल प्रवाह के बीच फंस गए थे। राहत एवं बचाव दल ने करीब 45 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है जबकि छह लापता बताए जा रहे हैं।
शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया की, 'देर रात लगभग तीन बजे तक चले राहत एवं बचाव दल ने 45 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। पांच लोगों को हेलीकॉप्टर और शेष को रस्से (मोटी रस्सी) की मदद से पानी के प्रवाह के बीच से निकाला। छह लोगों के लापता होने की ग्वालियर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।'
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया है, जिन्होंने राहत और बचाव कार्य में मदद मुहैया कराई।गौरतलब है कि बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के कारण बड़ी संख्या में लोग शिवपुरी जिले के मोहना स्थित सुल्तानगढ़ झरने पर पिकनिक मनाने गए थे।
कुछ लोग चट्टान पर चढ़कर तस्वीरें खिचा रहे थे कि तभी बारिश का पानी आने से जलस्तर बढ़ गया और झरने के बीच खड़े 34 लोग पानी में फंस गए। वहीं, 15 से ज्यादा लोग बह गए। झरने के पानी में पर्यटकों के फंसे होने की सूचना के कई घंटे बाद प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर पाया। ग्वालियर से वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने पांच लोगों को निकाला।
अंधेरा होने के कारण दोबारा हेलीकॉप्टर नहीं आ पाया। उसके बाद बीएसएफ, एसडीआरएफ के दल राहत और बचाव कार्य में लगे मगर पानी का प्रवाह तेज होने के कारण रात 12 बजे तक राहत और बचाव कार्य थमा रहा। जलस्तर थोड़ा कम होने पर राहत और बचाव दल ने रस्सों की मदद से चट्टान पर बैठे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

पुलिस थाने के एसएचओ ने खुद के खिलाफ दर्ज की शिकायत, जानिए क्या मामला

एसएसपी मेरठ राजेश पांडेय ने थानाध्यक्ष खरखौदा राजेंद्र त्यागी के लिए इमेज परिणाम
थानाध्यक्ष खरखौदा राजेंद्र त्यागी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
यूपी के मेरठ से पुलिस विभाग से जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है, जिसने सभी को चौंका दिया है। मेरठ के खरखौदा पुलिस थाने के एसएचओ राजेंद्र त्यागी ने अपने ही थाने में अपनी नाकामी को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किया है। उन्होंने कार्य में अपनी लापरवाही को मानते हुए थाने की डायरी में अपने और अपने साथी पुलिसकर्मियों के खिलाफ टिप्पणी दर्ज कर दी।
मेरठ के खरखौदा पुलिस थाने के थानाध्यक्ष राजेंद्र त्यागी ने ऐसा काम किया है जिसे जानकर उनके सीनियर्स उनकी वाहवाही कर रहे हैं तो वहीं आम लोगों ने इसे अनूठा प्रयास बताया है। आपको बता दें कि राजेन्द्र त्यागी मेरठ के थाना खरखौदा के थानाध्यक्ष हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही थाने का चार्ज संभाला है। चार्ज लेते समय थानाध्यक्ष ने खुद समेत सभी पुलिसवालों के खिलाफ नियम बना दिया था कि किसी भी क्षेत्र में चोरी होने पर उस क्षेत्र के बीट कॉन्स्टेबल की जिम्मेदारी होगी। 
लूट होने पर बीट कॉन्स्टेबल और इलाके के हल्का प्रभारी या फिर चौकी प्रभारी (दरोगा) की जिम्मेदारी होगी। जघन्य अपराध जैसे डकैती, गोकशी या हत्या आदि होने पर उसकी जिम्मेदारी बीट कॉन्स्टेबल, हल्का प्रभारी-चौकी इंचार्ज (दरोगा) और खुद थानाध्यक्ष की होगी। जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी, उसके खिलाफ थाने के खास रिकॉर्ड जीडी में टिप्पणी दाखिल किया जाएगा। अगर यह लापरवाही दो बार से ज्यादा पाई गई, तो उस पुलिसकर्मी चाहे वह खुद थानाध्यक्ष ही क्यों न हो, उसकी शिकायत आला अफसरों को भेजी जाएगी। इसके बाद आला अफसर उस पर कार्रवाई करेंगे।
एसएसपी मेरठ राजेश पांडेय ने थानाध्यक्ष खरखौदा राजेंद्र त्यागी के कदम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र त्यागी ने अपने ही बनाए हुए नियम का सख्ती से पालन किया। काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस वालों के लिए यह मिसाल भी दी।

कुकड़ेश्वर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया कार्यालय पर झंडा वंदन

IMG-20180815-WA0017
कुकड़ेश्वर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया कार्यालय पर झंडा वंदन
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मनासा, जिला नीमच // मिश्रीलाल पाटीदार : 96306 24851 
कुकड़ेश्वर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एवं नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष मंडलम सेक्टर अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष मंडल  एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप रूद्र वाल ने कांग्रेस कार्यालय पर झंडा वंदन किया एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी का संदेश का वाचन किया ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप ब्लॉक सेक्टर अध्यक्ष राजेंद्र राजू पटेल मंडलम पार्षद मुकेश जिगर बलवंत खींची बाबू लांड्री महेश टो ड़ा वाल भागीरथ रिंकू भ न पिया गोविंद बोलो दिया एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विजय श्री माल नंदलाल मालवीय विजय कुमार जैन आदि कांग्रेस के वरिष्ठ जन झंडा वंदन में मौजूद थे कमलनाथ जी के संदेश का वाचन विजय श्रीमान ने किया वरिष्ठ कांग्रेसियों ने झंडा वंदन कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम का  संचालन कुकड़ेश्वर ब्लॉक सेक्टर अध्यक्ष राजू पटेल ने किया आभार नंदलाल मालवीय ने माना

गाडरवारा : पूरे आन बान और शान से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


गाडरवारा : पूरे आन बान और शान से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
पिपरिया कला गाडरवारा ... भारत की आजादी के 72 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम पिपरिया कला मैं इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे हर्ष और उल्लास से मनाया गया ग्राम में कार्यरत समस्त शैक्षणिक संस्थाओं जिनमें शासकीय कन्या प्राथमिक शाला शासकीय बालक प्राथमिक शाला शासकीय माध्यमिक शाला और शासकीय हाईस्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रहा था देशभक्ति और स्वच्छता की प्रेरणा देने वाले नारे लगाते हुए पूरे ग्राम में प्रभात फेरी निकाली गई
इसके बाद सभा के रूप में परिवर्तित हो गई इस सभा में रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता ओंकार सिंह मरोगिया नेकी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम के भूतपूर्व सरपंच ठाकुर जितेंद्र प्रताप सिंह एवं सरपंच प्रतिनिधि ठाकुर प्रशांत सिंह तोमर मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में सबसे पहले छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का मन मोह लिया कक्षा पहली की छात्रा कुमारी अनन्या तिवारी के द्वारा तराना ए हिंद का गाना सुनाया गया उसके बाद तीनों शालाओं के बच्चों ने अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इसके बाद छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा इनाम वितरण किया गया इस कार्यक्रम में ठाकुर नागेंद्र सिंह ठाकुर प्रकाश सिंह ठाकुर अमर सिंह चौधरी राघवेंद्र सिंह गोविंद सिंह सिमरिया कैलाश सिंह ठाकुर टी एस तोमर  वरिष्ठ पत्रकार  अरुण श्रीवास्तव के अलावा पूरे ग्राम के नागरिक उपस्थित थे
कार्यक्रम में तीनों शालाओं के शिक्षक जिनमें हाई स्कूल के प्राचार्य मनीष तिवारी श्रीमती संगीता तिवारी प्रवीण राजपूत अखिलेश मेहरा भास्कर कटारे शैलेंद्र राजपूत प्रधानपाठक संतोष श्रीवास कमलेश तिवारी विनय नाम विजय नाम विष्णु द्विवेदी ओम श्री देवेंद्र चौधरी जी आर एस जितेश मेहरा पुष्पा चोकसे सत्यवती कोरव आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मनीष तिवारी एवं संतोष श्रीवास ने किया



अमेरिका के राष्ट्रपति ने ऐसा बेबाक बयान दे ,मचा दिया पूरी मीडिया में तहलका

TOC NEWS @ www.tocnews.org
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हमेशा अपने बेबाक बयानों से दुनिया में छाए रहते है उन्होंने कई बार ऐसे बयान दिए है जिससे काफी विवाद उत्पन्न हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने ऐसा बेबाक बयान दे ,मचा दिया पूरी मीडिया में तहलका अब एक बार फिर डोनाल्ड ट्रम्प ने विवादित बयां दे विवाद उत्पन्न कर दिए है
डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में अपनी पूर्व सहयोगी ओमारोसा मैनिगोल्ट न्यूमैन को 'कुत्ता' बोल दिया नया विवाद खड़ा कर दिया है उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर मैनिगोल्ट को 'कुत्ता' कहा है ट्रम्प की अपनी पूर्व अश्वेत सहयोगी के खिलाफ की गयी इस टिप्पणी को नस्लीय टिप्पणी बताया जा रहा है।
इस टिप्पणी को मेनिगोल्ट के द्वारा लिखी गयी किताब 'अनहिन्ज्ड से जोड़कर देखा जा रहा है दरअसल मैनिगोल्ट ने 'अनहिंन्ज्ड' में ट्रंप के कार्यकाल के बारे में आलोचना की है। ट्रम्प केम्प से जुडी केली ने मंगलावर को कहा की उसने मैनिगोल्ट केखिलाफ 2016 में हस्ताक्षर किए गए गोपनीयता समझौते का उल्लंघन करने के लिए आर्बिट्रेशन दायर किया है।
When you give a crazed, crying lowlife a break, and give her a job at the White House, I guess it just didn’t work out. Good work by General Kelly for quickly firing that dog!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 14, 2018
वहीं ट्रम्प ने मेनिगोल्ट को सनकी बताते हुए कहा की जब किसी ऐसे को व्हाइट हाउस में नौकरी देते है तो मुझे लगता है की इससे कोई काम नहीं होता ट्रंप ने आगे कहा कि उस डॉग (मैनिगोल्ट) को जल्दी नौकरी से निकालकर जनरल कैली ने अच्छा काम किया है आपकी जानकारी के लिए बता दे की जॉन कैली व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ हैं उन्होंने पिछले साल मैनिगोल्ट को निकाल दिया था।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, जानिए उनके जीवन का सफर

संबंधित इमेज
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, जानिए उनके जीवन का सफर
ANI NEWS INDIA @ www.tocnews.org
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी खराब स्वास्थ्य के कारण दिल्ली के एम्स में पिछले 66 दिनों से भर्ती हैं। बुधवार को उनके स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आई और इसके बाद से ही यहां पीएम, उपराष्ट्रपति और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के आने का क्रम शुरू हो गया।
तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी को किसी एक नहीं बल्कि कई ऐसे कदमों के लिए जाना जाता है जिन्होंने देश की दशा और दिशा बदलने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्हीं के शासनकाल में देश परमाणु शक्ति संपन्न बना वहीं कारगिल युद्ध में जीत भी उनके प्रधानमंत्री काल में ही मिली थी।
जानिए उनका अब तक का सफर
अटल जी ने करीब 50 वर्षों तक भारतीय संसद के सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं दी और अकेले ऐसे नेता हैं जो 4 अलग-अलग प्रदेशों से चुने गए। जवाहर लाल नेहरू के बाद अटल बिहारी बाजपेयी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद संभाला। वह भारत के सबसे सम्माननीय और प्रेरक राजनीतिज्ञों में से एक रहे।
वाजपेयी ने कई विभिन्न परिषदों और संगठनों के सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं दीं। राजनीति के अलावा, वाजपेयी को एक कवि प्रभावशाली वक्ता के तौर पर भी जाना जाता है। एक नेता के तौर पर वह जनता के बीच अपनी साफ छवि, लोकतांत्रिक, और उदार विचारों वाले व्यक्ति के रूप में जाने गए। भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न सम्मान से नवाजा।
जानिए उनके जीवन का सफर
1924: अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म ग्वालियर शहर में हुआ।
1939: एक स्वयंसेवक के रूप में आरएसएस में शामिल हुए।
1947: संघ के पूर्णकालिका कार्यकर्ता बन गए।
1942: भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया।
1951: वाजपेयी जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय सदस्य और सन् 1951 में गठित राजनैतिक दल ‘भारतीय जनसंघ’ के संस्थापक सदस्य थे।
1957: पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। अटल जी बलरामपुर (जिला गोण्डा, उत्तर प्रदेश) से जनसंघ के प्रत्याशी के रूप में विजयी होकर लोकसभा में पहुंचे।
1968-73: पंडित दीनदयाल उपाध्याय के निधन के बाद अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनसंघ के अघ्यक्ष रहे।
1975-77: इस दौरान अटल जी आपातकाल में अन्य नेताओं के साथ जेल में बंद रहे।
1977-79: मोरारजी देसाई की सरकार में विदेश मंत्री रहे और विदेशों में भारत की छवि बनाई।
1980: बीजेएस और आरएसएस के साथियों के साथ मिलकर बीजेपी की स्थापना की। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद का दायित्व भी वाजपेयी को सौंपा गया।
1984: इस साल के चुनाव में भाजपा महज 2 सीटों तक सिमट गई, इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए 1989 के आम चुनाव में पार्टी को 88 सीटों पर जीत दिलवाई।
1991 : अटल जी के नेतृत्व में भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और 120 सीटों पर जीत दर्ज की।
1992: देश की उन्नति में योगदान के लिए पद्म विभूषण पुरस्कार दिया गया।
1993: संसद में विपक्ष के नेता बने और इसी साल मुंबई में उन्हें भाजपा ने अपना प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया।
1996: पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने। हालांकि, बहुमत नहीं मिलने के कारण उन्होंने 13 दिन बाद ही उनकी सरकार गिर गई।
1998: दूसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री बने। इस बार भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और उटल जी ने राजग बनाया जिसमें कई दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई।
1998: सत्ता में आने के कुछ महीनों बाद ही मई में उन्होंने पोकरण में परमाणु परीक्षण करते हुए देश को परमाणु शक्ति बनाया।
1998: 13 महीने बाद ही एनडीए के समर्थक दलों एआईएडीएम ने समर्थन वापिस ले लिया और अटल जी की सरकार एक वोट से गिर गई।
1999: भारत और पाकिस्तान के बीच सदा-ए-सरहद नाम से दिल्ली से लाहौर तक बस सेवा शुरू कराई।
1999: हालांकि, इसके कुछ समय बाद ही पाकिस्तान ने घुसपैठ की जिसका नतीजा कारगिल युद्ध के रूप में सामने आया। इस युद्ध में भारतीय सेना की जीत ने उन्हें और मजबूत किया।
1999: देश में फिर से चुनाव और और भाजपा और ज्यादा ताकतवर बनकर उभरी। वाजपेयी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने और दिल्ली से लाहौर के बीच बस सेवा संचालित कर इतिहास रचा।
2004: देश में लोकसभा चुनाव हुआ और भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में शाइनिंग इंडिया का नारा देकर चुनाव लड़ा। इन चुनावों में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला।
2005: दिसंबर माह में राजनीति से संन्यास ले लिया।
2015: देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया।
पुरस्कार और सम्मान
वर्ष 1992 में देश के लिए अपनी अभूतपूर्व सेवाओं के चलते उन्हें पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया।
वर्ष 1993 में उन्हें कानपुर विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि का सम्मान प्राप्त हुआ।
वर्ष 1994 में अटल बिहारी वाजपेयी को लोकमान्य तिलक अवार्ड से सम्मानित किया गया
वर्ष 1994 में पंडित गोविंद वल्लभ पंत पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
वर्ष 1994 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का सम्मान।
वर्ष 2015 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया।
वर्ष 2015 में बांग्लादेश द्वारा ‘लिबरेशन वार अवार्ड’ दिया गया।

वारंटियो की तलाश 6 वर्षो से फरार 2 वारंटी गिरफ्तार

Image may contain: 3 people, people standing and outdoor
वारंटियो की तलाश 6 वर्षो से फरार 2 वारंटी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर . पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से) द्वारा थानो में लंबित म्यारी और गैर म्यादी वारंटो की तामीली हेतु एक विशेष अभियान चला जा रहा है। अभियान के तहत सभी राजपत्रित अधिकारियां एवं थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक वारंटियो की तलाश पतासाजी कर उनकी गिरफृतारी हेतु आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी मझगवॉ उनि रंजीत सराठे ने बताया कि आदेश के परिपालन में थाना मझगवॉ मे पदस्थ सउनि आर.पी. चौधरी, प्रधान आरक्षक भैयालाल बर्मन, आरक्षक संतोष भानेकर, महेन्द्र मरावी की एक टीम थाने मे लंबित वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी है। टीम ने दरम्यिनी रात में जबलपुर भानतलैया निवासी अरूण घसिया उम्र 34 वर्ष निवासी भानतलैया जो आबकारी एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था, जमानत पर रिहा होने के बाद पेशी पर नहीं जा रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वर्ष 2012 मे मान्नीय न्यायलय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था, को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार संतोष मरकाम उम्र 27 वर्ष निवासी बेडा मेहगवॉ थाना रांझी का धारा 379 भादवि के प्रकरण में वर्ष 2012 से स्थाई वारंट लंबित था को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। 


समाज में पुलिस की भूमिका कठिन तो है लेकिन बहुत महत्वपूर्ण है : श्री अनंत कुमार सिंह

Image may contain: one or more people and people sitting

TOC NEWS @ www.tocnews.org

श्री अनंत कुमार सिंह (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर

जबलपुर, आज 14 अगस्त 2018 को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ‘‘द गुजराल फाउंडेशन’’ द्वारा पुलिस परिवार एवं  पुलिस कर्मचारियों का जिन्होने अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट  कार्य  किया  है, का सम्मान होटल ऋ़षि रेजेन्सी मे किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुये वरिष्ठ समाज सेवी डॉ, जितेन्द्र जामदार जी ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि पुलिस समाज मे बडी विकट परिस्थितियों में कम समय में सब का विश्वास जीतने का कार्य करती है, पुलिस के द्वारा किये गये कठिन कार्य का सभी को सम्मान प्रदर्शित करना चाहिये।
कार्यक्रम के सम्बोधित करते हुये आई.जी. श्री अनंत कुमार सिंह (भा.पु.से.) ने कहा कि  समाज मे पुलिस की भूमिका कठिन तो है, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योकि पुलिस के पास सभी ऐैसे फरियादी आते हैं, जो कहीं न कहीं पीडित है परेशान है, दुखी है , एैसे मे पुलिस विभाग की जिम्मेदारी बढ जाती है कि उनसे अच्छा व्यवहार करके उनकी समस्याअें का समाधान करें। आज एैसे ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का यहॉ सम्मान हो रहा है जिन्होंने समाज एवं विभाग में अपने कार्य से अपनी पहचान बनाई है। 
इस अवसर पर डी.आईजी श्री भगवत सिंह चौहान (भा.पु.से.) ने कहा कि वर्तमान समय मे अपराधी नये नये तरीके अपराध करने के लिये अपना रहे हें, तकनीक का उपयोग कर रहे है एैसे मे पुलिस भी आधुनिक प्रशिक्षण के माध्यम से तकनीकों का प्रयोग कर रही है। जिसका लाभ समाज को मिल रहा है।
एस.पी. श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने कहा कि पुलिस आकस्मिक परिस्थितियों में एक नायक की भूमिका अदा करते हुये समाज मे एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है , और सभी पुलिस कर्मचारियों को इसके लिये सदैव अच्छे प्रयास करके समाज में नायक की भूमिका मे आना चाहिये और समाज का विश्वास जीतना चाहिये।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के एम.एस. गुजराल, राविन्द्र पचौरी, संजय दुलहानी, संजय सिंह बघेल, राजेश पिल्ले (कन्ना), अंकुर श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे । इनको किया गया सम्मानित-
थाना यातायात से उ.पु.अ. श्री मनोज खत्री को शहर मे आयोजित राजनैतिक सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनो एवं व्हीआईपी आगमन के दौरार उत्कृष्ट यातायात एव पाकिंग व्यवस्था हेतु, 2- थाना प्रभारी मदनमहल-श्रीमति प्रीति जैन को थाने मे पदस्थापना के दौरान सम्पत्ति सम्बंधी अपराधो में उत्कृष्ट बरामदगी एवं पतासाजी हेतु, 3-थाना प्रभारी कोतवाली श्री राजेश मालवीय थाने मे पदस्थापना के दौरान स्थाई वारंटो की  तामीली उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु, 4-थाना प्रभारी शहपुरा श्री आसिफ इकबाल- थाने मे ंपदस्थापना के दौरान लघु अधिनियम के अपराधों मे उत्कृष्ट कार्यवाही हेतु , 5-अधारताल संभाग से आरक्षक नितिन जोशी साईबर शाखा-थाना अधारताल में पंजीबद्ध नाबालिक बच्ची की अंधी हत्या के प्रकरण त्वरित रूप से अपराधियों की
पतासाजी करने में अहम भूमिका का निर्वहन, 6-ओमती संभाग- प्रधान आरक्षक 722 घनश्यामदास थाना सिविल लाईन- लूट के प्रकरण में आरोपी का पीछा कर अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी द्वारा लूटे गये मंगलसूत्र को निगल लेने के उपरांत एक्सरे कराते हुये मंगलसूत्र बरामद किये जाने हेतु, 7-गोरखपुर संभाग- आरक्षक 190 अनूप डेहरिया दिनॉक 7-8-18 को महर्षि सकूल की बाउंड्री वाल गिरने पर एक बालक को जीवित निकालने के लिये। 8-गोहलपुर संभाग-आरक्षक क्रमांक 144 आलोक सिंह थाना गोहलपुर -स्थाई वारंटो की तामीली मे उत्कृष्ट, 9-कैंट संभाग-सउनि उषा विश्वकर्मा थाना ग्वारीघाट- थाना रांझी मे जली हुई लाश मिलने पर ग्वारीघाट क्षेत्र के आरोपियो की पतासाजी एवं अपराध का खुलासा करने पर, 10-बरगी संभाग- सउनि चैन सिंह धुर्वे थाना चरगवॉ-
अपराध क्रमांक 123/18 धारा 302, 34 भादवि अंधे कत्ल का खुलासा 24 घंटे के अंदर किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर निराकरण करना, 11-सिहोरा संभाग- आरक्षक 2040 विजय सनोढिया थाना सिहोरा- क्षेत्र मे कम्युनिटी पुलिस के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखना एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित किये जाने मे उत्कृष्ट कार्य, 12-पाटन संभाग- आरक्षक 2087 प्रताप सिंह गुर्जर थाना पाटन-तेंदूखेडा बस स्टैण्ड में चकाजाम के दौरान उत्कृष्ट कार्य कर शाति व्यवस्था कायम रखना, 13- थाना यातायात- सउनि त्रिलोकी  यादव एवं प्रधान आरक्षक 1656 भरत बिरहा तथा सैनिक 111 सुनील पाण्डे  तीनो थाना यातायात को- उत्कृष्ट यातयात प्रबंधन हेतु, 14-रेडियो-आरक्षक 1434 राहुल सनोडिया-रेडियो शाखा-सीसीटीव्ही की मॉनीटरिंग एवं फुटेज देखते हुये आटो चालक की पहचान करते हुये सम्बंधित थाने में गिरफतार करवाने
मे अहम भूमिका का निर्वहन, 15-पुलिस अधीक्षक कार्यालय- सउनि सीमा इंगोले-सीएम हैल्पलाईन की शिकायत का त्वरित निकाल कराये जाने मे अहम भूमिका का निर्वहन , 16-कार्यालय अति0 पुलिस अधीक्षक शहर -प्रआर हनुमान तिवारी -सम्पूर्ण जिले की कानून व्यवस्था ड्यूटियों एवं व्हीव्हीआईपी भ्रमण के दौरान पुलिस बंदोबस्त लगाये जाने मे अहम भूमिका का निर्वहन, 17-कार्यालय अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण -सउनि (अ) मनीष अवस्थी -चुनाव सेल मे उत्कृष्ट भूमिका का निर्वहन 18-जिला अपराध शाखा-आरक्षक 2543 शैलेन्द्र पटवा-अपराध शाखा-डॉ. असफाकउल्ला हत्याकाण्ड मे प्रभावी आसूचना संकलन एवं अपराधियों की पतासाजी कर चिन्हित  करते हुये अभिरक्षा में लिये जाने की अहम भूमिका का निर्वहन 

एडिटर कल्पेश याग्निक : जेल गई महिला पत्रकार सलोनी अरोरा

एडिटर कल्पेश याग्निक : जेल गई महिला पत्रकार सलोनी अरोरा के लिए इमेज परिणाम
दैनिक भास्कर समूह के नेशनल एडिटर कल्पेश याग्निक खुदकुशी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
इंदौर। दैनिक भास्कर समूह के नेशनल एडिटर कल्पेश याग्निक खुदकुशी मामले में आरोपी महिला पत्रकार सलोनी अरोरा को बुधवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर इंदौर की जेएमएफसी कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।
कोर्ट ने उसे आगामी 29 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गौरतलब है कि सलोनी को पुलिस मुंबई से गिरफ्तार करके लाई थी। उसके बाद पहले उसे 5 दिन और बाद में 3-3 दिन का दो बार पुलिस रिमांड दिया गया था।
इस तरह कुल लगभग 11 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने केस से सम्बंधित ऑडियो, लेपटॉप, पेन ड्राइव, 4 मोबाइल फोन, सिम आदि जब्त की। उसकी आवाज का नमूना लेकर ऑडियो की आवाज से मिलान हेतु जांच के लिए भेजा।
इसमे एक ऑडियो में उसके द्वारा फोन पर बात करते समय कल्पेशजी से 5 करोड़ रुपये की मांग करते और धमकी देते सुनाई पड़ रही है। सूत्रों के अनुसार इसी ऑडियो को पुलिस ने इस केस में सबसे महत्वपूर्ण साक्ष्य माना है क्योंकि इसमें ब्लैकमेलिंग का आरोप सिद्ध हो रहा है।

बड़ा हादसा: झरने में अचानक तेज हुए बहाव में कई बहे, 30 लोग अभी भी फंसे, रेस्क्यू जारी ...

Image may contain: 2 people, people standing, ocean, outdoor and text

TOC NEWS @ www.tocnews.org
शिवपुरी/ग्वालियर| शिवपुरी और ग्वालियर के सीमा क्षेत्र मोहना स्थित सुल्तानगढ़ पोल पर पिकनिक मनाने आये कई लोग बड़े हादसे के शिकार हुए हैं| यहां झरने में अचानक पानी का प्रवाह तेज होने से कई 12 लोग बह जाने की सूचना है| वहीं कई अभी भी फंसे हुए| वहीं लगातार हो रही बारिश से पानी का भाव और तेज होता जा रहा है| मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है, गौताखोर भी मौके पर लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं|
जानकारी के मुताबिक स्वतंत्र दिवस पर आज छुट्टी के चलते बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मानाने पहुंचे थे| घटना शाम 4 बजे के आसपास की है जब झरने में नहाने आए लोग मस्ती कर रहे थे| इस दौरान झरने में अचानक पानी का प्रवाह तेज हो गया। इस बीच वहां करीब 20 लोग नहा रहे थे। उनमें से कुछ लोग खतरा भांपते हुए तेजी दिखाकर किनारे पर चले आए लेकिन 12 लोग पानी में बह गए। अभी वहां करीब 20-30 लोग पानी में फंसे हुए हैं। यह सभी लोग एक चट्टान पर फंसे हुए हैं| जहां से लोग बहे हैं वहाँ नीच करीब 100 फ़ीट गहराई है, जहां बहानी का तेज बहाव है|  अभी तक कितने लोग बहे हैं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, पानी के बहाव के चलते मौके पर फंसे लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है| 
सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत मोहना के सरपंच गौताखोर को मौके पर लाये, वहीं पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है| यहां मुख्य रूप से दो चट्टानें हैं, जिनमें से एक बड़ी चट्टान पर करीब 30 लोग फंसे हुए हैं, जबकि दूसरी छोटी चट्टान पर एक अकेला व्यक्ति फंसा है।शाम सवा पांच बजे तक ये स्थिति है कि घटनास्थल पर लगातार बारिश हो रही है, इससे जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बचाने की कोशिश जारी है|
लेटेस्ट अपडेट
-हेलीकाप्टर मौके पर पहुंचा
-अब ग्वालियर से सेना का हेलीकाप्टर ब्यालय गया, हेलीकाप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है
-भोपाल से भी हेलीकाप्टर बुलाया गया था
-मौके पर ग्वालियर और शिवपुरी जिले की पुलिस मौके पर
-दोनों जिले के एसपी और कलेक्टर भी रेस्क्यू में जुटे
झरने में अचानक तेज हुए बहाव में कई बहे, 30 लोग अभी भी फंसे, रेस्क्यू जारी 

Wednesday, August 15, 2018

पूर्व क्रिकेट कप्तान अजित वाडेकर का 77 साल की उम्र में निधन

पूर्व क्रिकेट कप्तान अजित वाडेकर का 77 साल की उम्र में निधन के लिए इमेज परिणाम
पूर्व क्रिकेट कप्तान अजित वाडेकर का 77 साल की उम्र में निधन
TOC NEWS @ www.tocnews.org
पूर्व क्रिकेट कप्तान अजित वाडेकर का बुधवार रात निधन हो गया. वो 77 साल के थे और मुंबई के जसलोक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. 1971 में उनके नेतृत्व में पहली बार भारत ने इंग्लैंड में जीत दर्ज की थी.
ये वो दौर था जब पटौदी युग खत्म हो रहा था, तब एक नाटकीय कदम उठाते हुए मशहूर पूर्व भारतीय ओपनर और उस वक्त के सिलेक्टर्स के चेयरमैन विजय मर्चेंट अजित वाडेकर को लेकर आए. इस लेफ्ट हैंडर को 1970-71 में वेस्टइंडीज टूर के लिए भारतीय टीम का कप्तान चुना गया.
जब वाडेकर ने साबित किया वो हैं बेस्ट...
इस टूर पर भारतीय टीम ने करिश्मा कर दिया. अपने पुराने सिपाही दिलीप सरदेसाई और नए खिलाड़ी सुनील गावस्कर की अविस्मरणीय पारियों से टीम ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया. भारत ने वेस्टइंडीज में अपनी पहली जीत दर्ज की. इस यादगार जीत के बाद वाडेकर भारतीय क्रिकेट के हीरो बन गए. उन्हें भाग्यशाली समझा गया, लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने इंग्लैंड में फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीती. इससे उन्होंने साबित कर दिया कि वह एक कुशल कप्तान हैं.
37 टेस्ट, 2 वनडे
बता दें कि वाडेकर ने साल 1966 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. वनडे में पहली बार उन्हें खेलने का मौका 1974 में मिला. अजित वाडेकर ने अपने टेस्ट करियर के 37 मैच की 71 पारियों में 2113 रन बनाए. वहीं वो केवल 2 वनडे खेल सके जिसमें उन्होंने 73 रन बनाए.

राहुल के साथ बैठक में शामिल हुई चंद्रबाबू नायडू की बहू, राजनीतिक जगत में हलचल तेज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
आंध्र प्रदेश के सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की बहू नारा ब्राह्मणी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंगलवार को हुई सीईओ की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में ब्राह्मणी के शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस और टीडीपी के साथ आने की अटकलों को हवा मिल गयी है। वहीं 2019 के चुनावों के मद्देनजर बैठक को कभी गंभीरता से लिया जा रहा है।
भरत के अनुसार राहुल गांधी का दावा है कि वह केन्द्र की सत्ता में आते ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे, जैसा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने 2014 में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को अलग करने वक्त वादा किया था। हालांकि टीडीपी की विशेष राज्य की मांग पूरी न होने के बाद बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार से समर्थन की वापसी कर ली गयी थी। ब्राह्मणी नायडू परिवार के स्वामित्व वाले हेरिटेज फूड लिमिटेट की कार्यकारी निदेशक हैं. ब्राह्मणी की शादी लोकेश से हुई है जो कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के बेटे हैं और आंधप्रदेश सरकार में आईटी मंत्री है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभा चुनाव दिसंबर में एकसाथ करा सकते हैं

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभा चुनाव दिसंबर में एकसाथ करा सकते हैं
TOC NEWS @ www.tocnews.org

भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि यदि लोकसभा चुनाव समय से पहले कराए जाते हैं तो वह चार राज्य विधानसभाओं के साथ ही लोकसभा का चुनाव एकसाथ दिसंबर में कराने में सक्षम है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ओ. पी. रावत ने कहा कि इसके लिए जरूरी 17.5 लाख में से 1.5 लाख वीवीपैट मशीनें आयोग को नवंबर के आखिर में मिलेंगी। उनकी पहले स्तर की जांच मुश्किल होगी और कुछ छोटी-मोटी दिक्कतें रह जा सकती हैं।

रावत की यह टिप्पणी इस सवाल पर आयी कि यदि लोकसभा चुनाव मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और राजस्थान विधानसभा चुनाव के साथ दिसंबर में हो तो क्या चुनाव आयोग उसके लिए तैयार है।

कुछ हलकों में ऐसी अटकलें हैं कि अप्रैल या मई 2019 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को खिसकाकर नवंबर या दिसंबर 2018 में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और राजस्थान विधानसभा चुनाव के साथ कराया जा सकता है।

गौरतलब है कि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 15 दिसंबर को खत्म हो रहा है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: पांच जनवरी 2019, सात जनवरी और 20 जनवरी 2019 को खत्म हो रहा है।

यह पूछे जाने पर कि क्या जरूरी ईवीएम और मतदान की पर्ची देने वाली मशीनें (वीवीपैट) तैयार रहेंगी, यदि लोकसभा चुनाव इन चार विधानसभा चुनाव के साथ दिसंबर में कराये जाएं, सीईसी ने कहा कि सभी जरूरी ईवीएम सितंबर के आखिर तक तैयार हो जाएंगी जबकि वीवीपैट मशीन नवंबर के अंत तक आ जाएंगी।

उन्होंने कहा कि 17.5 लाख वीवीपैट मशीनों में से 16 लाख नवंबर से पहले तैयार हो जाएंगी। बाकी 1.5 लाख वीवीपैट मशीनों की आपूर्ति नवंबर के अंत तक होंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आपने जानना चाहा था कि यदि लोकसभा चुनाव दिसंबर में होते हैं तब 1.5 लाख वीवीपैट मशीनों (जो कि आयोग को नवंबर के अंत में मिलेंगी) की पहले स्तर की जांच मुश्किल होगी...तब कुछ छोटी दिक्कतें रह जा सकती हैं।’’

जिस युवती से हुई छेड़खानी उसी की मां से पुलिस ने मांगा पांच हजार की रिश्वत, न देने पर लाठियों से पीटा

युवती से हुई छेड़खानी के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
कौशंबी. यूपी पुलिस को लेकर तमाम बातें हमारे सामने आती हैं। अब कौशांबी जिले में पुलिस की करतूत ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। पुलिस वालों की इस करतूत की जानाकारी पुलिस अधीक्षक को नहीं है लेकिन उनका कहना है कि तहरीर मिलते ही आरोपियों को खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
बतादें कि पश्चिमशरीरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक ने एक किशोरी से छेड़खानी कर दिया। युवती ने घर पहुंचकर सारी बातें परिवार वालों से बता दिया। ये सब सुनकर घर वाले आगबबूला हो उठे। कुछ देर तक तो आरोपी युवक की तलाश की जाती रही लेकिन जब वो नहीं मिला तो थाने पहुंचकर परिवार वालों ने शिकायत दर्ज करा दी।
लेकिन बात यहीं नहीं रूकी। जब युवती के घर वाले थाने से लौट रहे थे तो युवक रास्ते में कहीं जाते दिख गया। परिवार के लोगों ने आरोपी को पकड़कर रास्ते में ही बुरी तरह से पीट दिया। यहीं पूरा मामला उल्टा पड़ गय़ा। युवक ने यूपी 100 पर फोन कर युवती के परिजनों के खिलाफ शिकायत कर दिया। सूचना के बाद यूपी 100 की टीम य़ुवती के घर पहुंच गई। मारपीट का मामला होने के कारण उसके घर के लोगो इधर-उधर हो गये। आरोप है कि युवती की वृद्द मां घर पर थी। यूपी 100 की टीम ने मामले को रफा-दफा करने के लिए युवती की मां से पांच हजार रूपये मांगा।
वृद्दा ने रूपये देने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज पुलिस वालों ने युवती की मां को बुरी तरह से पीट दिया। पीड़ित के घर वालों की मानें तो पुलिस की लाठी पड़ते ही वृद्दा जोर से चीखने- चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर लोग दौड़कर आये तो पुलिस वाले भाग निकले। गांव के लोगों ने जख्मी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मामले में पत्रिका संवाददाता ने जब पुलिस अधीक्षक से पूछा तो उन्होने ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होने साफ कहा कि तहरीर मिलते ही आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

तुर्की की मुद्रा लीरा में दिख रहा सुधार, अमेरिका के मंसूबे हो सकते है नाकाम

तुर्की की मुद्रा लीरा में दिख रहा सुधार, अमेरिका के मंसूबे हो सकते है नाकाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
तुर्की और अमेरिका मे छिड़ा ट्रेड वार बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिकी उत्पादो के बहिष्कार के ऐलान के साथ तुर्की ने अमेरिकी उत्पादों पर सीमा शुल्क को दोगुना कर दिया है। तुर्की व्यापार मंत्री रुहसर पेकनन का कहना है कि अमेरिकी उत्पादों पर सीमा शुल्क की दोगुना राशि अब 533 मिलियन डॉलर होगी।
इसी बीच तुर्की की मुद्रा लीरा में सुधार आने से दुनियाभर के शेयर बाजारों ने राहत की सांस ली है। यूरोपीय बाजारों में मामूली बदलाव दिखा जबकि वॉल स्ट्रीट में तेजी का रुख रहा। यूरोपीय बाजारों में लीरा सुधरकर डालर के समक्ष 6.40 लीरा और यूरो के मुकाबले 7.26 इकाई रहा।
विदेशी मुद्रा बाजार के विशेषज्ञ फावद रजाकजादा ने कहा, ‘‘दो दिन की लगातार गिरावट और दुनियाभर के बाजारों में घबराहट पैदा करने के बाद आखिर में तुर्की लीरा को कुछ समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि लीरा ने अपनी पिछले दिन की ज्यादातर गिरावट को वापस हासिल कर लिया है।’’
रजाकजादा ने कहा कि लीरा को हालांकि अपनी खोई हुई पूरी जमीन को वापस पाने में काफी मशक्कत करनी होगी। शुक्रवार को इसमें 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। इससे पहले भी यह गिरावट में था। इस दौरान तुर्की के केन्द्रीय बैंक ने बाजार में नकदी बढ़ाने पर जोर दिया।
विश्लेषकों का मानना है कि दूसरे उभरते बाजारों पर असर डालने वाले तुर्की के संकट को लेकर निवेशकों में ज्यादा चिंता में नहीं है। तुर्की की मुद्रा की विनिमय दर में सुधार से अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्रा को लेकर जो डर था वह कम करने में मदद मिली।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news