TOC NEWS @ www.tocnews.org
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हमेशा अपने बेबाक बयानों से दुनिया में छाए रहते है उन्होंने कई बार ऐसे बयान दिए है जिससे काफी विवाद उत्पन्न हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने ऐसा बेबाक बयान दे ,मचा दिया पूरी मीडिया में तहलका अब एक बार फिर डोनाल्ड ट्रम्प ने विवादित बयां दे विवाद उत्पन्न कर दिए है
डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में अपनी पूर्व सहयोगी ओमारोसा मैनिगोल्ट न्यूमैन को 'कुत्ता' बोल दिया नया विवाद खड़ा कर दिया है उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर मैनिगोल्ट को 'कुत्ता' कहा है ट्रम्प की अपनी पूर्व अश्वेत सहयोगी के खिलाफ की गयी इस टिप्पणी को नस्लीय टिप्पणी बताया जा रहा है।
इस टिप्पणी को मेनिगोल्ट के द्वारा लिखी गयी किताब 'अनहिन्ज्ड से जोड़कर देखा जा रहा है दरअसल मैनिगोल्ट ने 'अनहिंन्ज्ड' में ट्रंप के कार्यकाल के बारे में आलोचना की है। ट्रम्प केम्प से जुडी केली ने मंगलावर को कहा की उसने मैनिगोल्ट केखिलाफ 2016 में हस्ताक्षर किए गए गोपनीयता समझौते का उल्लंघन करने के लिए आर्बिट्रेशन दायर किया है।
When you give a crazed, crying lowlife a break, and give her a job at the White House, I guess it just didn’t work out. Good work by General Kelly for quickly firing that dog!— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 14, 2018
वहीं ट्रम्प ने मेनिगोल्ट को सनकी बताते हुए कहा की जब किसी ऐसे को व्हाइट हाउस में नौकरी देते है तो मुझे लगता है की इससे कोई काम नहीं होता ट्रंप ने आगे कहा कि उस डॉग (मैनिगोल्ट) को जल्दी नौकरी से निकालकर जनरल कैली ने अच्छा काम किया है आपकी जानकारी के लिए बता दे की जॉन कैली व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ हैं उन्होंने पिछले साल मैनिगोल्ट को निकाल दिया था।
No comments:
Post a Comment