TOC NEWS @ www.tocnews.org
नीमच - समाज में छुपी हुयी प्रतिभाये जो कक्षा 10वीं, 12 वीं, बी.ए./एम.ए./ डिप्लोमा में वर्ष 2018 की परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओ सहित समाज के गौरव में प्रतिष्ठीत जन, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, चित्रकार, इंजीनियर, डॉक्टर, गायक, पुजारी आदि का भी सम्मान आगामी 2 सितम्बर, रविवार को प्रातः11 बजे द्वारिकापुरी धर्मशाला मनासा में दशनाम गोस्वामी समाज चेतना मंच के तत्वाधान में किया जायेगा।
बबलू गोस्वामी व स्मरथगिर गोस्वामी ने प्रेस नोट जारी कर बताया की मालवा मेवाड़ क्षेत्र के लगभग 7 जिले की प्रतिभाओ के सम्मान में दशनाम गोस्वामी चेतना मंच द्वारा विराट आयोजन आयोजित किया जा रहा है। जिसमे 1 सितम्बर को रात्रि 8 बजे प्रतिभाओ का सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात्रि 9 बजे समाज के महंत जन का आशीर्वचन व 2 सितम्बर को प्रातः 7 बजे स्वल्पाहार, प्रातः 9 बजे नगर में भव्य वाहन रैली, प्रातः 11 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह अतिथियो की उपस्थिति में व कैरियर मार्गदर्शन का विराट आयोजन आयोजित किया जायेगा। जिसमे हजारो समाज बन्धुओ की उपस्थिति में लगभग 300 से अधिक प्रतिभाओ का सम्मान किया जायेगा।
दोपहर 1 बजे सामूहिक स्नेह भोज रखा जायेगा। दशनाम गोस्वामी समाज चेतना मंच ने सभी गोस्वामी समाज बन्धुओ से अपील की है की सपरिवार पधारकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करे।
No comments:
Post a Comment