TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा - गूजर झिरिया गाँव के प्रति अफसरों और नेताओं का रवैया निंदनीय है स्वच्छ भारत के कर्ण धार क्यों नही जाते गूजर झिरिया, गूजर झिरिया गाँव चाम चौन पंचायत के अंतर्गत साईंखेड़ा विकास खण्ड, नरसिंगपुर जिले में आता है यह गाँव वर्षो से मूलभूत सुविधाओं की वाट जोह रहा है।
आपको बता दें कि इस गाँव में प्रवेश करने के लिए जो शासकीय रास्ता है उस पर लोगों ने कब्जा कर रखा है लोगों को आने जाने के लिए रास्ता उपलब्ध नही है मजबूरन ग्रामवासी लोगों की निजी जगह में से निकलते है जिसके परिणाम स्वरूप आये दिन विबाद होता है। ग्रामवासी 2 वर्षो से लगातार अफसरों और नेताओं को आवेदन दे रहे है मगर कोई इस गाँव की सुध नही लेता।
यह गाँव कीचड़ और दलदल का पर्याय बन चुका है। ग्रामवासी डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी को भी झेल चुके है । अपनी समस्या को लेके ग्रामवासी क्षेत्रीय विधायक, सांसद, तहसीलदार, sdm गाडरवारा, कलेक्टर नरसिंगपुर के पास कई बार जा चुके हैं। cm हेल्प लाइन में सैकड़ों बार शिकायत कर चुके है मगर हुआ कुछ भी नही। कलेक्टर साहब नरसिंहपुर को 7 वार आवेदन कर चुकने के बाद आक्रोशित ग्राम वासी संबंधित नेताओं और अधिकारियों को अब आवेदन के साथ चुल्लू भर पानी भी भेंट करना चाहते है।
No comments:
Post a Comment