हरदा. दीपगाव कला में भुजरिया के त्यौहार को एक अलग ही ढंग से मनाया |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ सिराली, जिला हरदा // शेख अफरोज : 76101 80313
हरदा. दीपगाव कला में भुजरिया के त्यौहार को एक अलग ही ढंग से मनाया जाता है मकड़ाई के राजा के रियासत के समय से ग्राम में भुजरिया के पर्व पर आस-पास के ग्रामों के आदिवासी लोगों की टोली अपने-अपने साज-सज्जा और नाचने-गाने के सामान को लेकर नृत्य स्थल पर पहुंच जाते हैं। और अपनी आदिवासी भाषा में मन को लुभाने वाले भजनों के साथ गोला बनाकर खूब नाचते-गाते हैं।
जिनको देखने के लिए भी सिराली और खिरकिया के मध्य स्थित दर्जनों गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होते हैं साथ ही बच्चों के खेल- खिलौने, गुब्बारे, बांसुरी सहित खाने पीने के सामान की दुकानें भी यहां पर बड़ी मात्रा में लगाई जाती हैं।अगर यहां उपस्थित लोगों की संख्या की गणना की जाए तो लगभग 300 से 400 सौ लोगों का हुजूम इस स्थान पर मौजूद दिखाई दे रहा था। वही इनकी सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन के जिम्मेदार लोग भी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम को देखने के लिए ग्राम के गणमान्य नागरिक भी रहे उपस्थित।
इस पर्व को आनंद लेने के लिए ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी और पंच श्री अमर दास जी बटाने, श्री सुनील राजपूत, जगदीश शर्मा, मिश्रीलाल मीणा पंच, शेख सादिक, गणेश राजपूत , मेहताब राजपूत एवं ग्राम पंचायत अमासेल के सरपंच पति सहित कई नामी-गिरामी लोग कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। आने वाले वर्ष में कार्यक्रम को कुछ अलग हटके अच्छी तैयारी के साथ कराने की बात मौजूद इन वरिष्ठ लोगों के द्वारा कही गई साथ ही अच्छे कार्यक्रम करने वालों के लिए पुरस्कार वितरण करने की बात भी आने वाले वर्ष में इनके द्वारा आपसी में चर्चा करते हुए कही गई!
No comments:
Post a Comment