मध्य प्रदेश पुलिस |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस विभाग ने प्रदेश के 8 इंस्पेक्टर्स और दो सूबेदारों को सस्पेंड किया गया। पुलिस विभाग के इन कर्मचारियों के निलंबन की वजह उनका ट्रांसफर होने के बावजूद भी नई पोस्टिंग पर ज्वाइनिंग नहीं करना बताया जा रहा है।
इंस्पेक्टर संजय सोनी की जिला ग्वालियर से जिला रायसेन, भरत नोटिया की जिला अशोक नगर से जिला भिंड, संजय एक्का की जीआरपी इंदौर से जिला भिंड, हेमंत सिंह की जिला इंदौर से जिला मुरैना, मुन्नालाल चौधरी की जिला राजगढ़ से जिला नरसिंहपुर, कैलाश नारायण भारद्वाज की एटीएस पीएचक्यू भोपाल से जिला राजगढ़, नर्मदा प्रसाद कीर की जिला राजगढ़ से जिला मुरैना, सुखदेव धुर्वे की जिला बालाघाट से जिला छिंदवाड़ा, सूबेदार इंद्रपाल सिंह की जिला राजगढ़ से जिला भिंड और सूबेदार मलखान सिंह की जीआरपी इंदौर से जिला मुरैना, में बीते दिनों नई पोस्टिंग की गई थी।
पुलिस कर्मचारियों ने नई पोस्टिंग मिलने के बावजूद भी वहां पर ज्वाइनिंग नहीं दी। इसके चलते आज गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन मीनाक्षी शर्मा ने एक आदेश जारी कर इन सभी को निलंबित किया है।
No comments:
Post a Comment