गाडरवारा: नगर पंचायत साईं खेड़ा में अव्यवस्थाओं का अंबार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा. मध्य प्रदेश की समस्त नगर परिषदों में यदि कोई दुर्भाग्यपूर्ण नगर परिषद है तो वह नरसिंहपुर जिला तहसील गाडरवारा की नगर परिषद साईं खेड़ा है जहां असुविधाओं का ताता लगा हुआ रहता है फिर चाहे बात सरकारी योजनाओं के संचालन की हो या फिर चाहे बात आमजन के अधिकारों की हो जहां देखो वहां शिवा असुविधाओं के और कुछ भी नहीं है
नगर में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भैया राम राजपूत की पत्नी श्रीमती रामकली बाई का हृदयाघात से देहांत हो गया था उनकी अंतेष्टि के लिए मुक्तिधाम साईं खेड़ा में ले जाया गया लेकिन मुक्ति धाम जाने का मार्ग जो कि पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुका है अंतेष्टि के लिए अंत्येष्टि के लिए लकड़ियों को सिर पर लेकर जाना पड़ रहा है और तो और मुक्तिधाम पर जाने के लिए शव यात्रा में शामिल लोगों को अपने जूते भी हाथ में लेकर जाना पड़ा है
मध्यप्रदेश शासन हर तरीके के विकास की बात करती रहती है लेकिन यह एक ऐसी जगह है एक दिन सभी को इस जगह पर जाना है लेकिन शासन द्वारा लोगों को रोड स्कूल या अन्य सुविधाएं तो बड़ी जल्दी मुहैया करा दी जाती हैं लेकिन जहां मनुष्य को पूर्ण शांति मिलती है वहां की व्यवस्था आज तक कहीं ऐसी नहीं मिली जहां की व्यवस्था व्यवस्था अच्छी हो नागरिकों को अपने अधिकारों के लिए जीवित रहते हुए तो जूझना ही पड़ रहा है लेकिन उसकी अंतिम विदाई में भी सुकून नहीं है एक और स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है
नरसिंहपुर जिले को नंबर वन पर लाने की कयामत की जा रही है और दूसरी ओर नागरिकों के मूलभूत अधिकारों का हनन हो रहा है इस संबंध में शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि कम से कम मनुष्य का देहांत हो जाने के बाद उसके जाने की जगह तो व्यवस्थित हो क्योंकि अंतिम सत्य तो यही है
No comments:
Post a Comment