TOC NEWS @ www.tocnews.org
ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी । ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत में सरगना गोकरण मिश्रा ने सरपंच पति बुजुर्ग पूरन सिंह बागरी के ऊपर अचानक बौखला एवं प्राथमिक विद्यालय के अन्दर पहुंच कर कुर्सी में बैठे हुए पूरन बागरी को गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा आज तेरे को जान से मार दूंगा। और करने लगा लात जूतो से पिटाई वहां पर पदस्थ शिक्षकों ने बीच बचाव किया।
मामला क्या था कि सरगना जान से मारने को ही तैयार था
सरपंच पति के अनुसार मामला यह था कि पूरन बागरी दिनांक 6-8- 2018 को अपने नातियों की शिक्षा व्यवस्था हेतु माध्यमिक शाला जा रहा था तभी बस स्टैंड में ग्राम का ही नागरिक अनिल यादव मिला एवं सरपंच पति से जानकारी ली की मेरे द्वारा कांजी हाउस अंतर्वेद गनयारी से नीलामी में मवेशी खरीदा हूं तो गोकरण मिश्रा अवैध ढंग से निकासी राशि 50रू प्रति नग की दर से मांग रहा है जबकि मेरे पास नीलामी रसीद है।
तो सरपंच पति द्वारा ने कहा कि आप ग्राम पंचायत में जाकर सचिव सरपंच पास जानकारी दें। इतना कहकर पूरन सिंह बागरी प्राथमिक शाला अमगवां चला गया जानकारी अनुसार सरगरा गोकण मिश्रा क्रोध से बौखला हुआ सरपंच पति को ढूंढते हुए ग्राम पंचायत भवन पहुंचा जब वहां नहीं मिला तो किसी गुप्तचर के माध्यम से उसको जानकारी मिली की प्राथमिक शाला अमगवां में है तो वहां पहुंचकर सरपंच पति को लात घूंसे मारते हुए फर्जी रसीद कट्टा पटका उसके ऊपर पटक कर पीटने लगा उपस्थित शिक्षक चंदन गिरी ब्रजराज गिरी यादव जी बीच बचाव कर मामला को शांत किया।
बचाव के बाद भी जाते जाते गोकण उर्फ पंकज मिश्रा जान से मारने की दी धमकी पूर्व से ही सरगना तस्कर अवैध वसूली व शासन की जमीन पर अतिक्रमण करते जा रहा है प्रशासनिक अधिकारियों का इन सरगनाओं पर नहीं है ध्यान इस सरगना द्वारा अनेकों के ऊपर पूर्व में भी प्राणघातक हमला किया गया है जैसे पत्रकार आर के पांडे होमगार्ड सैनिक बिहारी मिश्रा ग्राम नागरिक सुखनंदन पटेल संवाददाता राममित्र शर्मा संवाददाता अनूप दुबे एवं अन्य लोग जो कि डर भय के कारण इसकी शिकायत थाने मैं करने से भय खाते हैं
यह सरगना शासन के आदेश की भी अवहेलना कर चुका है एवं इसके ऊपर 188का मामला भी पंजीबद्ध है इसके ऊपर कैई मुकदमे पंजीबद्ध है इसकी इन हरकतों को देखते हुए घबराया हुआ सरपंच पति थाना पान उमरिया में शिकायत 6 -8- 2018 में किया गया शिकायत के कुछ दिनों उपरांत पुनः 13-8-2018को सरपंच पति को जान से मारने की धमकी दिया एवं कहता है कि यदि दोबारा शिकायत किया तो तेरे को चाहे जहां भी जान से मार दूंगा सरपंच पति घबरा गया एवं अपनी व्यथा सुनाते हुए आवेदन शिकायत पुलिस अधीक्षक कटनी को दी ।
आत्मदाह की दी चेतावनी
सरपंच पति पूरन बागरी नहीं मिला न्याय तो एक ही रास्ता करूंगा आत्महत्या।
इनका कहना
इस मामले की जांच के दिये आदेश एस.डी.ओ.पी.को दोषी पाए जाने पर होगी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक
No comments:
Post a Comment