TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। आज दिनॉक 20-08-18 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि छोटी लाईन फाटक पीपल के पेड के पीछे 2 व्यक्ति मोटर सायकिल एमपी 20 एनएच 3820 लिये हुये खडे है जो मादक पदार्थ अफीम बिक्री हेतु रखे हुये है।
सूचना पर थाना गोरखपुर एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल दबिश दी गयी, पुलिस को आता देख मुखबिर के बताये हुलिये के खडे दोने व्यक्ति लुकने-छिपने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा, दोने ने पूछताछ पर अपना नाम सोनू शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी करमेता आरटीओ के पास माढेताल, एवं रंजीत उर्फ पप्पू सरदार उम्र 34 वर्ष निवासी हाथीताल ककरैया बताया जो तलाशी लेने पर हाथ मे लिये हुये
नीले थैले के अंदर पॉलीथीन में मादक पदार्थ अफीम एवं नगदी 7 हजार 480 रूपये रखे मिले एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर तौल करने पर लगभग 130 ग्राम होना पायी गयी, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट मे कीमत लगभग 20 हजार रूपये है। अफीम, एवं नगदी रूपये तथा मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त अफीम कहॉ से और कैसे प्राप्त की गयी, के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
प्रारम्भिक पूछताछ पर पकडे गये आरोपियो ने बताया कि आगर जिले के व्यापारी से जिसका नाम नहीं जानते खरीदकर ट्रक ड्राईवरो एवं जरूरतमंदों को बेच देते थे । आरोपियो की गिर्फतारी मे थाना प्रभारी गोरखपुर श्री संदीप अयाची के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, सामसहाय, अरविंद, खुमान सिंह, ब्रम्हप्रकाश एवं थाना गोरखपुर के उनि एस.के. पाण्डे एवं मदन िंसह मरावी, की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पुं.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अति. पुलिस अधीक्षक शहर (साउथ) डॉ. संजीव उइके एवं अति.पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री अर्जुन उइके द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपिये को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment