मंडला : ग्राम पंचायत पेटेगाँव के ग्रामीणो ने सरपंच सचिव पर लगाऐ भ्रटाचार के गंभीर आरोप |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
मंडला से कमलेश मिश्रा की रिपोर्ट
मंडला ज़िला मुख्यालय से मजहब पांच किलोमीटर की दूरी पर ग्रामपंचायत पेटेगाँव जहाँ की ग्रमीण जनता मे सरपंच और सचिव पर ग्राम विकास के कार्यों मे जम कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाऐ है ।
ग्रामपंचयत पेटेगाँव जहाँ गाँव के रहवासियों के आवागमन की सुविधा के लिऐ ग्रेवाल रोड का और दो पुलीयो का निर्माण होना था । जिसको महात्मा गांधी रोजगार गेरेंटी योजना से 14 लाख की राशि की स्वकृति मिली थी मगर निजी स्वर्थ के चलते राशि को बंदरबाट कर दिया गया है। ग्राम मे आधा अधूरा कार्य किया गया है जिससे गाँव के पढ़ेलिखे युवाओ मे पंचायत के खिलाफ आक्रोश है।
ग्रामीणों का कहना है पंचायत मे व्यापत धांधली की कई बार ज़िला प्रशासन और मीडिया के मध्यम से जानकरी दी गई मगर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई ना ही पंचायत द्वारा किये गये कार्य की निरपेक्षता से जांच की गई यदि ग्रामवासियों का कहना है की यदि जल्द ही ज़िला प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठता तो ये जनआक्रोश एक बड़े आन्दोलन का रूप ले लेगा जिसका का जिम्मेदार केवल ज़िला प्रशासन होगा ।
शिकायतकर्ता
प्रमोद कसार, नरेश कसार, लक्ष्मण कसार, रमेश कसार, रोहिणी कसार, तुलसी भावरे, मुन्ना नंदा, प्रशांत भावरे , अन्नू श्रीवास , भूरा भावरे, बाबा भावरे, टिंकू साहू , राजा कसार , श्रीजल कसार , प्रवीण कसार
No comments:
Post a Comment