आरटीओ ने विधायक दिलीप सिंह परिहार की गाड़ी को भी नहीं छोड़ा, कर दी चालानी कार्रवाई |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
नीमच। नीमच चुनाव आयोग के निर्देशन में हूटर और पदनाम की प्लेट लगाने पर हो रही चलानी कार्यवाही में आज नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार को भी नहीं छोड़ा, आरटीओ अधिकारी सुश्री बरखा गौड़ की कार्यवाही से गुजरना पड़ा और सुश्री गौड़ ने विधायक की गाडी का भी चालान बिना किसी संकोच के काट दिया।
विधायक की गाडी का चालान कटने से एक बात तो साफ़ हो गयी की जिलेभर में घूम रहे किसी भी हूटर या नेमप्लेट वाले वाहनों पर कार्यवाही होगी। इस मामले में विधायक परिहार ने अपनी उदारता दिखाते हुए तुरंत चालान की रकम ख़ुशी ख़ुशी भरते हुए कहा की नियमो का पालन सभी को करना चाहिए और नियम सभी के लिए एक समान है।
फिर चाहे वो विधायक ही क्यों ना हो।और चालान जमा कर विधायक परिहार ने तुरंत अपने नाम की प्लेट हटा दी। आरटीओ बरखा गौड़ ने को बताया की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्रवाई निरंतर चलेगी।
No comments:
Post a Comment