तहसील क्षेत्र मालथौन मे सट्टा ओपन पुलिस किलोज |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन. तहसील मालथौन वैसे तो अपराध मुक्त है आये दिन जो घटनाऐ होती थी उनमे भारी कमी आयी है। कयोंकि क्षेत्रीय बिथायक केबिनेट मंत्री भूपेँद सिंह परिवहन एवं गृहमंत्री है। लेकिन अपराधो का सरताज सट्टा जो इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत वनाऐ हुऐ है। वही दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र मे एवं मुख्यालय में अवैध शराब गाँजा खुले तौर पर बिक रहा है ।
सागर जिले की उत्तर प्रदेश से लगी तहसील मालथौन जहाँ सीमा का फायदा उठाकर अपराधी बैखोफ अपराधो को अंजाम देने मे माहिर है। सट्टा किग खुले आम अपना खेल खिलाने में माहिर है। प्रतिदिन दो से पाँच लाख का सट्टा मालथौन मुख्यालय पर लगाया जाता है क्षेत्र तो अलग ही है। इसी तरह से प्रतिदिन इस क्षेत्र में दो लाख रुपये के अनुपात से गाँजे की बिक्री होती है।
अबैध शराब जो शराब ठेकेदार मालथौन क्षेत्र मे अपने चुनिंदा ठिकानो पर रखवाकर बिक्री करवा रहे है क्षेत्र में व्यापक तोर पर इसका इस्तेमाल युवा पीडी़ कर रही पुलिस को इन नशे के संसाधनों से अच्छी खासी मुनाफा हासिल हो रही हैं बही क्षेत्रीय बिथायक केबिनेट मंत्री भूपेँद सिंह जी लगातार इस प्रयास मे रहते हैं कि यह क्षेत्र अपराध मुक्त हो लेकिन लालच बुरी बलाय की तर्ज पर मालथौन पुलिस अपनी बजन बडा़ते हुऐ काम कर रही है।
जब सैया कोतवाल तो अब डर काहेका। कयोकि इस क्षेत्र का विधायक ही प्रदेश का ग्रह मंत्री हो तो इन कामो को अंजाम देने मे पुलिस को किसका डर है। ज्ञातव्य रहे कि 15 अगस्त को मालथौन मुख्यालय पर शराब बिकती रही।
No comments:
Post a Comment