ग्राम पंचायत रामपुर पाठा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
उचेहरा से रवि शंकर पाठक की रिपोर्ट
उचेहरा । जहां सरकार पर्यावरण के नाम पर करोडो खर्च कर रही हैं वही आगनवाडी केंन्द्रो में गैस कनेक्शन न देकर जंगल की हरियाली का नष्ट करने के लिये खुली छूट दे रखी हैं लिहाजा यदि आगनवाडी केंन्द्रो में गैस कनेक्शन नही दिया जाता हैं तो भविष्य में जंगल की हरियाली देखने को नही मिलेगी।
आंगनबाड़ियों में चूल्हे में खाना बनने से इसका बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। इसके चलते प्रशासन सभी आंगनबाड़ियों में गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। वहीं कई आंगनबाड़ी ऐसे हैं जहां आज भी चूल्हे में खाना बन कर रहा है। वहीं कई आंगनबाड़ी आज भी मूलभुत सुविधाओं को तरस रहा है। भीषण गर्मी हो या भरी बरसात में आंगनबाड़ी आने वाले बच्चों को परेशानी जरूर मिल रही है।
वहीं दूसरी ओर शासन लगातार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। ग्राम पंचायत रामपुर पाठा के आंगनबाड़ी क्रमांक 2 में ऐसी ही अवस्था देखी जा सकती है। जहां न तो बिजली है और न ही पंखा। रसोई गैस नहीं आंगनबाड़ी में नहीं पक रहा भोजन एक तरफ तो सरकार उज्जवला योजना के तहत घर.घर में रसाई गैस सिलैंडर बांटकर खूब वाहवाही लूट रही है लेकिन इस नई आंगनबाड़ी में रसोई गैस कनेक्शन ही नहीं है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की माने तो रसोई गैस के अभाव में बीते चार दिनों से भोजन नहीं पक रहा है और बच्चों को जैसे.तैसे सिर्फ नास्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका मलाल बच्चों के चेहरों में साफ देखा जा सकता है। इतना ही नहीं इस आंगनबाड़ी केन्द्र को बीते 5 वर्षो से बर्तन भी आबंटित नहीं किए गए हैं कार्यकर्ता स्वयं के घर से बर्तन लाकर काम चला रही है। आंगनबाड़ी भवन में व्याप्त इस अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीण पालकों ने प्रशासन से तत्काल व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment