गाडरवारा : रेलवे पुलिस ने पकड़े ट्रेनों मैं लूट करने वाले आरोपी लूट का माल बरामद |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा. विगत दिवस पिछले माह पिपरिया से नरसिंहपुर के बीच ओवरनाइट एक्सप्रेस व एक अन्य ट्रेन में न्यायाधीश अन्य यात्रियों के साथ मारपीट कर लाखों रुपए की लूटपाट करने वाले लुटेरों को जीआरपी गाडरवारा ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की रेल पुलिस अधीक्षक विनीत जैन एवं एएसपी प्रतिभा पटेल के मार्गदर्शन में गाडरवारा नरसिंहपुर जीआरपी की पुलिस को इस वारदात के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया था
इसी तारतम्य थाना गाडरवारा जीआरपी विनोद शुक्ला व उनकी टीम आरोपियों को खोजने में बड़ी मशक्कत कि आखिरकार पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई थाना प्रभारी विनोद शुक्ला ने बताया कि रेल पुलिस अधीक्षक जैन व एएसपी प्रतिभा पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई इस मामले में पकडे गए आरोपियों आरोपियों में आरोपियों आरोपियों में आरोपियों में देवल कुचबंदिया सेलू कुचबंदिया रिंकू ठाकुर सहित कन्हैया लाल सभी निवासी नरसिंहपुर जिले के आसपास के हैं
उनको गिरफ्तार कर उनके पास से ट्रेन में की गई लूटपाट का अभिमान बरामद किया गया है जिसमें सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी मोबाइल व अन्य मशरूम का जिसकी कीमत लगभग 200000 34000 के करीब है थाना प्रभारी विनोद शुक्ला यह बताया कि आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है पुलिस अधिकारियों द्वारा जो टीम का गठन किया गया था
उसमें थाना प्रभारी जीआरपी विनोद शुक्ला के अलावा बालेश्वर पांडे सहायक उपनिरीक्षक राजेश राजपूत प्रधान आरक्षक सुशील आरक्षक योगेश पचोरी विनय मिश्रा वेद मणि त्रिपाठी बृजभूषण बैरागी आशीष दुबे विमलेश ठाकुर सरफराज खान एवं आरपीएफ निरीक्षक अनिल झा सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम ललित मोहन शर्मा एवं विंद्रावन यादव की अहम भूमिका रही.
No comments:
Post a Comment