दैनिक भास्कर समूह के नेशनल एडिटर कल्पेश याग्निक खुदकुशी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
इंदौर। दैनिक भास्कर समूह के नेशनल एडिटर कल्पेश याग्निक खुदकुशी मामले में आरोपी महिला पत्रकार सलोनी अरोरा को बुधवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर इंदौर की जेएमएफसी कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।
कोर्ट ने उसे आगामी 29 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गौरतलब है कि सलोनी को पुलिस मुंबई से गिरफ्तार करके लाई थी। उसके बाद पहले उसे 5 दिन और बाद में 3-3 दिन का दो बार पुलिस रिमांड दिया गया था।
इस तरह कुल लगभग 11 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने केस से सम्बंधित ऑडियो, लेपटॉप, पेन ड्राइव, 4 मोबाइल फोन, सिम आदि जब्त की। उसकी आवाज का नमूना लेकर ऑडियो की आवाज से मिलान हेतु जांच के लिए भेजा।
इसमे एक ऑडियो में उसके द्वारा फोन पर बात करते समय कल्पेशजी से 5 करोड़ रुपये की मांग करते और धमकी देते सुनाई पड़ रही है। सूत्रों के अनुसार इसी ऑडियो को पुलिस ने इस केस में सबसे महत्वपूर्ण साक्ष्य माना है क्योंकि इसमें ब्लैकमेलिंग का आरोप सिद्ध हो रहा है।
No comments:
Post a Comment