Tuesday, January 22, 2019

शिवराज से देर रात बंद कमरे में मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, पलट सकती है सत्ता!

शिवराज से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, पलट सकती है सत्ता! के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
मध्य-प्रदेश में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अचानक मुलाक़ात से सियासी भूचाल मच गया है. करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बातचीत हुई. अचानक हुई इस मुलाकात के बाद से कांग्रेस पार्टी से लेकर भाजपा के राजनीतिक गलियारों में राजनीतिक माहौल गरमा चुका है.
गौरतलब है कि सिंधिया सोमवार रात दिल्ली से भोपाल पहुंचे थे. यहां से वे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक जैन भाभा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनका आवास भी पहुंचे. इसके बाद सिंधिया शिवराज सिंह चौहान के निवास स्थान पर पहुंचे. ख़बरों की मानें तो इस दौरे में साथ गए उनके समर्थकों को भी शिवराज सिंह के साथ इस मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. सूत्रों की मानें तो दोनों दिग्गजों के बीच राज्य की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.
वहीं इस बारे में सिंधिया ने कहा, ''मैं सौजन्य मुलाकात करने आया था.'' इसके बाद ही उन्होनें कहा, ''मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं कि जो कड़वाहट लेकर पूरी जिंदगी बिताऊं. रात गई, बात गई. मैं आगे की सोचता हूं. विपक्ष की प्रजातंत्र में उतनी ही भूमिका है, जितनी सत्ता पक्ष की होती है. हम लोगों का भी केंद्र में महत्वपूर्ण योगदान है, जैसा भाजपा का मध्यप्रदेश में है.''
सिंधिया के ये तेवर देखते हुए पार्टी में अलग अलग कयास लगाई जा रही है. इसके बाद इस तरह से औचक मुलाक़ात को लेकर भी संशय पैदा हो गया है. इस एक मुलाक़ात से मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मच गयी है. ऐसा इसलिए भी हुआ है कि अचानक हुई इस मुलाक़ात के बारे में सिंधिया के साथ आये समर्थकों को भी कुछ मालूम नहीं था. हालांकि अभी तक इस मुलाकात को लेकर शिवराज सिंह की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, वहीं सिंधिया ने इस मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर 'रात गई बात गई' कहकर सवाल को टाल दिया.

कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव का फिर विवादित बयान: प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया की वजह से हारी विदिशा जिले की चारों विधानसभा, कहा वापस जाएं गुजरात.


भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्याशी चयन के फॉर्मूले को लेकर विवादों में रहे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया का एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है| कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने भरी सभा में लोकसभा प्रभारी की मौजूदगी में बावरिया की हूटिंग कर दी और जिले की चार विधानसभा में हुई हार का जिम्मेदार ठहराया साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले वापस गुजरात चले जाने की नसीहत दे डाली I दरअसल, विदिशा जिले के एकमात्र कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री और मध्य प्रदेश के प्रभारी दीपक बाबरिया का कड़ा विरोध किया l

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुलाई गई बैठक में लोकसभा प्रभारी प्रभु सिंह ठाकुर भी मौजूद थे l इस दौरान कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि दीपक बाबरिया की वजह से जिले की 4 विधानसभा में कांग्रेस की हार हुई| उन्होंने चुनाव से पहले प्रत्याशी चयन का अजीबोगरीब फार्मूला लाने की बात कही, वहीं चुनाव के समय जिला अध्यक्ष बदले l इसका चुनाव में नुक्सान हुआ l विधायक ने कहा कि मेहरबानी करके दीपक बाबरिया वापस गुजरात चले जाए l लोकसभा चुनाव में दीपक बाबरिया फार्मूला नहीं चलेगा I

*बावरिया पर बरसे विधायक*

बैठक में विधायक ने कहा प्रभारी जी से निवेदन है कि आपने कहा कि बावरिया जी ने भेजा है, में इस बैठक में एक प्रस्ताव पास करता हु कि बावरियाजी का फार्मूला नहीं चलेगा इस न चलाएं, पिछली बार भी उन्होंने जो किया, रोजाना यहां किसी को भेजना और ग्रुप बाजी कराना, यह बात में विधायक दल की बैठक में भी कह चुका है, प्रदेश अध्यक्ष और सिंधियाजी के सामने यह कह चूका हूँ l तब मेने बावरिया जी से कहा था कि आप अपनी कार्यशैली सुधार लें| मैं आप पर आरोप लगाता हूँ, कि आपने विदिशा जिले की चार सीटों को हरा दिया l मेने यह भी कहा कि आपको बीच चुनाव में जिला अध्यक्ष नहीं बदलना चाहिए था l

जिसकी बहु चुनाव लड़ रही थी उसको आपने हटा दिया इन दोनों बात का फर्क पड़ा और खामिजा भुगतना पड़ा| इस बात का वह जवाब मुझे नहीं दे पाए, लोकसभा प्रभारी की ओर इशारा करते हुए भार्गव ने कहा कि बावरियाजी उलटी सीधी बयानबाजी भी बंद करें यह बात आप उन तक पहुंचा देना I बता दें कि विदिशा जिले में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं। इनमे विदिशा, बासोदा, कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद हैं। पाँचों सीटों में से सिर्फ एक ही सीट कांग्रेस के खाते में आई है I विदिशा सीट से शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने जीत हासिल की है, इन्होने भारतीय जनता पार्टी के मुकेश टंडन को 15454 वोटों से हराया l

जय किसान फसल ऋण माफी योजना में गड़बड़ी पर होगी सख्त कार्यवाही



गणवेश के कपड़ों की गुणवत्ता की जाँच करेगी समिति

  • श्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में हुई देवास जिला योजना समिति की बैठक
भोपाल : मंगलवार, जनवरी 22, 2019, खेल एवं युवा कल्याण एवं उच्च शिक्षा मंत्री तथा देवास जिले के प्रभारी श्री जीतू पटवारी ने आज देवास में जिला योजना समिति की बैठक में निर्देश दिये हैं कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी की या पायी गई तो जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
श्री पटवारी ने बैकों को किसानों की सूचियाँ हिन्दी में प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किसानों की सूचियों का वाचन ग्रामसभा में किया जाये और 22 फरवरी से किसानों के खाते में राशि पहुँचाना सुनिश्चित हो। साथ ही ओला-पाला से प्रभावित फसलों का सर्वे तथा प्रकरण को बीमा कंपनी को भिजवाने के भी निर्देश दिये।

72 घंटे में बदले जाये जले/खराब ट्रांसफार्मर

मंत्री श्री जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि बच्चों के गणवेश के कपड़ों की गुणवत्ता को लेकर जाँच समिति गठित करें। श्री पटवारी ने ग्राम पंचायतों में गौशाला खोलने की योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला खोलने के लिए जल्द से जल्द जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिये।

मंत्री श्री जीतू पटवारी ने बैठक में ट्रांसफार्मर खराब होने और निर्धारित समय अवधि में न बदले जाने की शिकायत पर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को मोबाईल पर सीधे संपर्क कर ट्रांसफार्मर की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने शहरी क्षेत्र में एक दिन तथा ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटों में ट्रांसफार्मर बदलने के शासन आदेश की अवहेलना करने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक गण सर्वश्री मनोज चौधरी, गायत्री राजे पॅवार, आशीष शर्मा, पहाड़ सिंह कन्नौजे उपस्थित थे।

रेल्वे मे नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये लेकर हडपने वाला आरोपी गिरफ्तार


रेल्वे मे नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये लेकर हडपने वाला आरोपी गिरफ्तार



TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770

जबलपुर। थाना रांझी में दिनॉक 19-1-19 को एनोस विक्टर उम्र 56 वर्ष निवासी डिलाईट कम्पांउड सिविल लाईन ने रिपेर्ट दर्ज करायी कि वह महगवॉ में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। करीब 15 दिन पूर्व कैरवासा रोड पर एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम अमित उपाध्याय निवासी बनारस बताया, और प्लाट खेरीदने बेचने की बात करते हुये उसे कमीशन देने का लालच दिया, जिससे कहा कि आपकी मदद कर दूंगा, 

मुझे कमीशन की आवश्यकता नहीं है उसने 1-2 जगह अमित को जमीन दिखायी इसी दौरान अमित ने कहा कि उसके कॉनटैक्ट रेल्वे के उच्च अधिकारियो से है एंव कहा कि आपके परिचित पढे लिखे हो तो उनकी मार्कशीट दे दो , उनकी रेल्वे मे नौकरी लगवा दूगा, 3 लाख रूपये लगेंगे,  अभी 25-25 हजार रूपये देना पडेगा तो वह अमित के झांसे में आ गया अपनी बेटी ब्रेनिता  जो कि बीएससी की पढाई कर रही है के लिये तथा रिश्तेदार मार्ग्रेट बॉटनर और परिचित मनीष, रूपाली से बात कर 25-25 हजार रूपये अमित को दे दिये, 3 दिन बाद अमित ने एक लिस्ट दिया जिसे जीएम आफिस की लिस्ट होना बताते हुये कहा कि सभी का नाम लिस्ट मे आ गया है 

1 सप्ताह के अंदर सभी को नियुक्ति पत्र मिल जायेगा, तब उसने रेल्वे के डी.आर.एम. आफिस एंव जी.एम आफिस मे पता किया तो ज्ञात हुआ कि नियुक्ति सम्बंधी कोई लिस्ट नहीं निकली है न ही कोई भर्ती हो रही है। अमित उससे और रूपये की मांग कर रहा था उसने  अपने पैसे वापस मांगे तो रूपये देने से मना कर दिया है। उसे ज्ञात हुआ है कि अमित, रूपाली ओझा से और पैसे लेने आया है। रिपोर्ट पर धारा  420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा पतासाजी कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके, नपुअ रांझी श्री अखिल वर्मा के मार्ग निर्दशन मे थाना प्रभारी रांझी श्री मंजीत सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी। टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये अमित उपाध्याय जिसका वास्तविक नाम मनोज उपाध्याय पिता हीरालाल उपाध्याय उम्र 42  वर्ष निवासी पतेहला थाना सराज ख्वाजा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश को पकडा गया, 

पूछताछ करते हुये मनोज उपाध्याय की निशादेही पर 12 छात्रों की मार्कशीट एंव अन्य कागजात , 1 फर्जी लिस्ट डी.आर.एम. कार्यालय की 2 सील रेल्वे की एवं विभिन्न कम्पनियों की कई सिमें तथा नगदी 75 हजार रूपये एवं ठगी के रूपयों से खरीदी हुई सोने की 1 अंगूठी जप्त की गयी है तथा ढाई लाख रूपये अपने परिचित के खाते मे ऑन लाईन मनी ट्रांसफर करना बता रहा है जिसकी तस्दीक की जा रही है।

प्रारम्भिक पूछताछ पर पकडे गये आरोपी मनोज उपाध्याय ने बताया कि उसकी मुम्बई मे विपुल मैटल ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से फर्म थी जहॉ वह स्क्रेप गलाने का काम करता था, वर्ष 2015 तक काम किया, घाटा लगने पर फर्म बंद कर वर्तमान मे मॉ विंध्यवासिनी ट्रेडिंग कम्पनी भिवाडी राजस्थान के लिये काम कर रहा था, विभिन्न शहरों में जाकर स्क्रैप खरीदकर भिवाडी राजस्थान भेजने का काम कर रहा था। पिछले 20 दिनों से जबलपुर मे होटल बदल-बदल कर रह रहा था। सघन पूछताछ ह्रेतु आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है,। मनोज उपाध्याय के 3 बैंक एकाउंटो की जानकारी लगी है जिसकी भी डिटेल निकलवायी जा रही है। 

आरोपी कर गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी रांझी श्री मंजीत सिंह, उप निरीक्षक सतीष झारिया, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक संजय, रणवीर, अरविंद की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं ।

शिवराज पर संकट के बादल सिंहस्थ में हुई खरीदी की जांच कराएगी कमलनाथ सरकार


भोपाल // इमरान खान
TOC NEWS @ www.tocnews.org

मंत्री बाला बच्चन, जीतू पटवारी एवं जयवर्धन सिंह जांच समिति में दोषी अफसरों पर होगी कार्रवाई

भोपाल. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में हुए सिंहस्थ कुंभ मेले के आयोजन में हुई खरीदी की जांच करा रही है| सरकार ने तीन मंत्रियों की समिति का गठन किया है। जिसमें बाला बच्चन, जीत पटवारी, और जयवर्धन सिंह शामिल है, तीनों मंत्रियों की समिति ने जांच शुरू कर दी है। नगरीय विकास विभाग ने दस्तावेज जुटाने शुरू कर दिए है।

 वहीं पिछली सरकार में हुए पौधरोपण की भी सरकार जांच करा रही है, इससे पहले माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारित विश्वविद्यालय में अनियमितताओं की भी जांच के लिए समिति गठित की गयी हैl जिससे यह तय माना जा रहा है कि जिन घोटालों को लेकर विपक्ष में रहकर कांग्रेस सरकार को घेरती थी, अब सरकार में आते ही उन मामलों की जांच शुरू हो गई हैl इस मामले में मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि हम जांच बदले की भावना से नहीं कर रहे हैं, लेकिन, चोरों ने पैसा खाया है तो उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए|

दरअसल, धार्मिक नगरी उज्जैन में साल 2016 में बारह साल बाद सिंहस्थ हुआ था। बीजेपी सरकार ने सिंहस्थ के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च किए थे। दो महीने तक दुनिया का सबसे बड़ा सिंहस्थ मेले में चाकचौबंद व्यवस्था के नाम पर बेहिसाब खर्च किया गया| जिसे सरकार ने जरूर बताया, लेकिन कांग्रेस ने विपक्ष में रहकर इसका भारी विरोध करते हुए बड़ा घोटाला बतायाl इसको लेकर कांग्रेस ने एक जाँच दल उज्जैन भी भेजा था और घोटाले की छानबीन कराई थीI अब कांग्रेस सरकार में है और सिंहस्थ घोटाले की जांच शुरू हो गई हैI

शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में अपेक्षित लक्ष्य हासिल किया जाए : संभागायुक्त राजेश बहुगुणा


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर, 22 जनवरी, 2019, संभागायुक्त राजेश बहुगुणा ने शासकीय विभागों के संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए। प्रोएक्टिव होकर कार्य करें। शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में अपेक्षित लक्ष्य हासिल किया जाए।सतत मानीटरिंग की जाए और अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को मार्गदर्शन दें।                 
संभागायुक्त श्री बहुगुणा ने संभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन का अवलोकन किया।लोक स्वास्थ्य की समीक्षा में संभागायुक्त ने कहा कि शासकीय अस्पतालों से मरीजों को उचित इलाज मिले। ए.एन.सी. (प्रसव पूर्व गर्भवती माताओं की जांच) कव्हरेज बढ़ाया जाए।  संयुक्त संचालक स्वास्थ्य ने बताया कि मीजल्स-रूबेला अभियान के अन्तर्गत संभाग में सात लाख 81 हजार 54 बच्चों का टीकाकरण किया गया है।टीकाकरण बढ़ाने के लिये समाज और अभिभावकों के मध्य जागरूकता के प्रयास किये जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग लेकर पोषण पुनर्वास केन्द्र में अति कुपोषित बच्चों को भर्ती कर इन केन्द्रों की क्षमता का पूरा उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये।                 
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानसिक नि:शक्त बच्चों के लिये मानसिक बाल गृह और वृद्धों के लिये एक अतिरिक्त वृद्धाश्रम प्रारंभ करने का प्रस्ताव है एवं एक वृद्धाश्रम पहले से ही संचालित है।  संयुक्त संचालक द्वारा नि:शक्त जनों के कल्याण के लिए संचालित संस्थाओं की जानकारी दी गयी।  संभागायुक्त ने बताया कि 21 जनवरी को मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में उदयपुर की संस्था महावीर विकलांग ट्रस्ट के साथ एम.ओ.यू. में हस्ताक्षर हुए हैं। यह संस्था नि:शक्तजनों के लिये जबलपुर में यूनिट डालेगी। सेवा केन्द्र शुरू करने की योजना है। शीघ्र ही विशाल नि:शक्त कल्याण शिविर भी आयोजित करेगी ।                 
संभागायुक्त ने रोजगार को बढ़ाने के लिये विशेष प्रयास करने की आवश्यकता रेखांकित करते हुए रोजगारमूलक योजनाओं के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिए।उन्होंने इस संबंध में अपर संचालक उच्च शिक्षा और संयुक्त संचालक कौशल विकास से चर्चा की। संयुक्त संचालक कृषि और संयुक्त संचालक सहकारिता से संभागायुक्त ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत की जा रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली।
बताया गया कि योजना के तहत संभाग में किसानों द्वारा 21 जनवरी तक तीन लाख 11 हजार 834 आवेदन भरे गये हैं। हरे भरे आवेदन एक लाख 28 हजार 244 हैं, भरे सफेद आवेदन एक लाख 67 हजार 887 हैं और भरे गुलाबी आवेदनों की संख्या 1 हजार 703 है। संयुक्त संचालक कृषि ने क्षेत्राच्छादन, बोनी आदि की जानकारी देने के साथ बताया कि यूरिया की कमी नहीं है। सभी जिलों में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि यूरिया वितरण केन्द्रों में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। संभागायुक्त ने ओला-पाला प्रभावित कृषकों को संवेदनशीलता के साथ राहत राशि प्रदान करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने पेयजल आपूर्ति, अंत्योदय एवं प्राथमिकता वाले गरीब परिवारों को उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण, लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत कार्य, सड़क निर्माण कार्यों, संबल योजना, पशुपालन, नगरीय विकास एवं कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण आदि अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की।इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विकास अरविन्द यादव तथा संभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।   

Monday, January 21, 2019

जुऍ - सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार

जुए - सट्‌टे के लिए इमेज परिणाम
इन्दौर, दिनांक 21 जनवरी 2019. पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2019 को20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 45 पद्यमावति कालोनी ओटलें के पास से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रमेश पिता जेएम सिद्धी, अमृत पिता एके बागवानी, रजंन पिता बीडी चेतावनी, सुखविंदर पिता गुरविंदरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इने कब्जें से 11950 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।                 
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 174 भोलेनाथ कालोनी के सामनें से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राकेशपिता रमेशचंद्र राठौर, राजेंद्र पिता मदनलाल पांचाल, जितेंद्र पिता राजु चौहान, अशोक पिता रामनारायण राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इने कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।                 
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमुर्ति नगर हनुमान मंदिर के सामनें और नावदा पंथ ब्रिज के पास धार रोड से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, पकंज पिता राजेंद्र सवनेंर, विनोद पिता शकंरलाल प्रजापत, नितीन पिता कचरू दानें, संतोष पिता लक्ष्मीनारायण चौरसिया, खेम पिता गंगाप्रसाद लिखार, दिलीप पिता भागचंद्र भावलें और शाहरूख पिता मुखतयार शेख, मोहसीन पिता शाकिर, सलमान पिता सईद शेख, इरफान पिता सलीम शेख, सरफराज पिता शमशेर शेख, शाहरूख पिता शेख रजक, फरिद पिता अब्दुल अजीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इने कब्जें से 5220 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

PNB घोटाला : मेहुल चौकसी ने छोड़ी भारत की नागरिकता, वापस किया अपना पासपोर्ट

मेहुल चौकसी  narendra modi के लिए इमेज परिणाम
नयी दिल्ली। बैंक ऋण घोटाले के भगोड़े आरोपी मेहुल चोकसी ने गुयाना में उच्चायोग के पास अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करा दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के कथित मुख्य षड़यंत्रकारियों में से एक एवं भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मामा चोकसी ने पिछले साल एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी। विदेशी नागरिकता लेने के बाद भारतीय नागरिकों को अपना पासपोर्ट जमा कराना होता है।
करीब 13 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले (PNB Scam) के मुख्य आरोपियों में से एक मेहुल चोकसी (mehul choksi) ने भारतीय नागरिकता छोड़ दी है। चोकसी ने अपने भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर कर दिया है। खबर है कि उसने अपना भारतीय पासपोर्ट एंटीगुआ हाईकमीशन में जमा कर दिया है। कहा जा रहा है कि अब भारत सरकार के लिए चोकसी को भारत वापस लाना मुश्‍किल हो जाएगा। वांछित भगोड़ा हीरा कारोबारी चोकसी गीतांजलि ग्रुप का चेयमैन है और उसने एंटीगुआ में शरण ले रखी है।
सूत्रों के मुताबिक, चोकसी ने अपने पासपोर्ट नंबर जेड 3396732 को कैंसिल्ड बुक्स के साथ जमा करा दिया है। नागरिकता छोड़ने के लिए चोकसी को 177 अमेरिकी डॉलर का ड्राफ्ट भी जमा करना पड़ा है। इस बारे में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित नारंग ने गृह मंत्रालय को सूचना दे दी है। नागरिकता छोड़ने वाले फार्म में चोकसी ने अपना नया पता जौली हार्बर सेंट मार्कस एंटीगुआ बताया है।
चोकसी ने हाई कमीशन को कहा कि उसने नियमों के तहत एंटीगुआ की नागरिकता ली और भारत की नागरिकता छोड़ी है। 
दरअसल, चोकसी भारतीय नागरिकता छोड़कर प्रत्यर्पण की कार्रवाई से बचना चाहता है। चोकसी की इस बाबत एंटीगुआ की कोर्ट में 22 फरवरी को सुनवाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने विदेश मंत्रालय और जांच एजेंसियों से मामले की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। 
चोकसी ने साल 2017 में ही एंटीगुआ की नागरिकता ली थी। मुंबई पुलिस की हरी झंडी के बाद चोकसी को नागरिकता मिली थी। 
पिछले साल जनवरी में भारत छोड़कर भागा था
पिछले साल जनवरी माह में पीएनबी घोटाला खुलने की भनक के बाद मेहुल चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी फरार हो गए थे। उन दोनों के फरार होने के बाद घोटाला देश के सामने आया था। चोकसी ने मुंबई की एक कोर्ट से दिसंबर 2018 में लिखित में कहा था कि वह एंटीगुआ से 41 घंटे की यात्रा कर भारत नहीं आ सकता। इसके लिए उसने अपनी खराब सेहत का हवाला दिया था। घोटाला सामने आने के बाद कई बार जांच एजेंसियां और कोर्ट द्वारा उन्हें समन भेजा जा चुका है लेकिन दोनों में से कोई भी वापस नहीं लौटा है। 
4,765 करोड़ रुपये तक जब्ती हो चुकी है
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस माह के पहले सप्ताह में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि समूह की थाईलैंड में स्थित 1314 करोड़ रुपये कीमत की एक फैक्टरी को कुर्क कर लिया था। ईडी ने कहा था कि इस कुर्की के साथ पीएनबी घोटाले में की गई कुर्की व जब्ती करीब 4,765 करोड़ रुपये तक की हो गई है। आगे की जांच जारी है। 

अमेरिकी हैकर का दावा, 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए की थी EVM हैक

अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट सैयद शूजा के लिए इमेज परिणाम
अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट सैयद शूजा ने दावा किया है कि भारत में 2014 के आम चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) हैक की गई थी. शूजा उस टीम के सदस्य रहे हैं जिन्होंने भारत की ईवीएम को डिजाइन किया था. शूजा ने इस बाबत सोमवार को लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और ईवीएम हैकिंग से जुड़ी कई बातें रखीं.
सैयद शूजा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपनी बात रखी. लंदन में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद रहे.
शूजा का दावा
साइबर एक्सपर्ट शूजा ने दावा किया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई. शूजा ने एक चौंकाने वाला दावा यह किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की हत्या हुई थी न कि दुर्घटना क्योंकि उन्हें ईवीएम हैकिंग की जानकारी थी. शूजा ने आरोप लगाया है कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस ने बीजेपी को हैकिंग में मदद की. साइबर एक्सपर्ट शूजा का दावा है कि गौरी लंकेश की भी हत्या हुई क्योंकि वे ईवीएम हैकिंग पर खबर करने वाली थीं. शूजा ने बीजेपी के अलावा कई पार्टियों को घेरा है और कहा है कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी भी ईवीएम हैकिंग में शामिल हैं.

लंदन में अमेरिकी हैकर ने किया दावा, EVM हैक कर 2104 में जीती थी BJP
evm 
और क्या कहा, शूजा ने
सैयद शूजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी ने उनसे मुलाकात कर ईवीएम हैकिंग को डेमोन्स्ट्रेट करने की मांग की थी लेकिन उन्होंने यह मांग ठुकरा दी. रिलायंस कम्युनिकेशन के बारे में शूजा ने कहा कि इस कंपनी के पास डेटा ट्रांसमिट के लिए नेटवर्क है और इसका फायदा बीजेपी को मिला है. शूजा के मुताबिक, 'हिंदुस्तान में 9 सेंटर ऐसे हैं जहां से डेटा ट्रांसमिट होते हैं. कर्मचारियों को पता नहीं कि वे क्या कर रहे हैं. उन्हें यही पता होता है कि वे डेटा इंट्री कर रहे हैं.'
शूजा का दावा है कि बीजेपी के लोगों को अगर भनक नहीं लगी होती तो छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बीजेपी आसानी से जीत जाती. उसने कहा कि 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में डेटा ट्रांसमिशन को रोक दिया गया, तभी आप 70 में 67 सीटें जीत गई, अन्यथा बीजेपी सभी सीटें जीत ले जाती.
शूजा का कहना है कि कई पार्टियों ने उनसे संपर्क कर जानने की कोशिश की कि कैसे ईवीएम को हैक किया जा सकता है. इन पार्टियों में सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी भी शामिल हैं. शूजा के मुताबिक, 'सपा-बसपा हमसे मिले और जानना चाहा कि हैकिंग में क्या कुछ हो सकता है. हमने कांग्रेस से मुलाकात की और मदद का भरोसा दिलाया. आम आदमी पार्टी हैक का तरीका जानना चाहती थी क्योंकि उसे दुनिया को ईवीएम हैक कर दिखाना था.'
शूजा ने कहा कि गोपीनाथ मुंडे की हत्या इसलिए हुई क्योंकि उन्हें हैकिंग की जानकारी थी. शूजा ने कहा, 'एनआईए अधिकारी तंजिल अहमद मुंडे की मौत को हत्या बताते हुए एफआईआर दाखिल करने वाले थे लेकिन उन्होंने खुदकुशी कर ली.'
शूजा का दावा है कि उनकी टीम हैकिंग को लेकर बीजेपी के नेताओं से हैदराबाद में मिलने वाली थी लेकिन उन्होंने सोचा कि हम ईवीएम बारे में जो जानते हैं उसे लेकर उन्हें ब्लैकमेल करेंगे. शूजा ने दावा किया कि जब उनकी टीम बीजेपी नेताओं से हैदराबाद के एक उपनगरीय इलाकों में मिलने जा रही थी, उनकी टीम पर गोलियां चलाई गईं लेकिन वे बच गए. शूजा ने यह भी कहा कि इस गोलीबारी को ढकने के लिए हैदराबाद के किशनगढ़ में एक सांप्रादियक दंगा भी कराया गया. उनका जो साथी मारा गया उसे दिखा दिया गया कि लोगों ने उसकी हत्या की है.

दृष्टि बाधित और दिव्यांग व्यक्ति भी उपयोग कर सकेंगे नई वेबसाइट : गोविन्द सिंह राजपूत

नई वेबसाइट : परिवहन मंत्री श्री राजपूत के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल. परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा है कि परिवहन विभाग की नई वेबसाइट यूजर फ्रेंण्डली होगी। दृष्टि बाधित और दिव्यांग व्यक्ति भी इसका भली-भांति उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वेबसाइट द्विभाषी होगी। इसमें हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। श्री राजपूत ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि वेबसाइट पर परिवहन विभाग की गतिविधियों, योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध रहेगी। परिवहन विभाग द्वारा वेबसाइट को अधिक जनोपयोगी बनाने की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर स्क्रीन रीडर सुविधा रहेगी, जिससे कर्सर को मूव करके वेबसाइट पर स्वत: पढ़कर उच्चारण संभव होगा। यह वेबसाइट कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम आधारित रहेगी, जिसमें सूचनाओं को त्वरित रूप से अपडेट करने की सुविधा रहेगी। इससे वेंडर पर निर्भरता भी कम हो जायेगी।
परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि परिवहन विभाग की नई वेबसाइट दिव्यांगजन के लिये भी लाभकारी होगी। कलर ब्लाइंड व्यक्ति भी आसानी से इसका उपयोग कर सकेंगे क्योंकि इस पर बैकग्राउंड कलर परिवर्तित करने का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया गया है। वेबसाइट में फोंट साइज को छोटा और बड़ा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नवीन वेबसाइट पूर्णत: शासकीय डोमेन mp.gov.in पर होस्ट होगी।

संतों को ऐलान : अब बीजेपी पर नहीं रहा भरोसा, कुंभ के बाद खुद बनाएंगे श्रीराम मंदिर

संतों को ऐलान-अब बीजेपी पर नहीं रहा भरोसा, कुंभ के बाद खुद बनाएंगे श्रीराम मंदिर
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले अयोध्या में श्रीराम मंदिर का मुद्दा गरमाता जा रहा है। प्रयागराज में चल रहे कुंभ में भी राम मंदिर का मुद्दा छाया हुआ है। इस बीच, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि देश के साधु-संतों को अब केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर भरोसा नहीं रह गया है।
इसलिए कुंभ मेले की समाप्ति के बाद हमने फैसला किया है कि सभी संत अयोध्या में मिलेंगे और राम मंदिर का निर्माण खुद शुरू करवाएंगे। नरेंद्र गिरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दरअसल, बीजेपी की मंशा राम मंदिर बनाने की है ही नहीं। बीजेपी राम मंदिर के निर्माण में दिलचस्पी इसलिए नहीं ले रही है, क्योंकि वह इस मुद्दे को हर चुनाव के लिए जीवित रखना चाह रही है। 
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद ने भी मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी जताई थी। वीएचपी ने कहा था कि मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल में मंदिर निर्माण का काम शुरू होने की कोई उम्मीद नहीं बची है।
इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह-सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा था कि 2025 में अगला कुंभ होने के समय तक राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि छह साल बाद 2025 में जब फिर से कुंभ लगेगा, तब तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा और राष्ट्र समृद्धि की ओर बढ़ेगा।’’

बीजेपी विधायक साधना सिंह का सिर काट लाने वाले को पचास लाख दूंगा : पूर्व विधायक विजय यादव

बीजेपी विधायक साधना सिंह का सिर काट लाने वाले को पचास लाख दूंगा- विजय यादव
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भाजपा विधायक साधना सिंह ने अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद सियासत जगत में बवाल मच गया है। बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव ने भाजपा विधायक साधना सिंह का सिर कलम कर लाने वाले को पचास लाख का ईनाम देने की घोषणा की है। चुनाव पूर्व आए उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि भाजपा विधायक साधना सिंह ने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ शनिवार को अभद्र टिप्पणी की थी।
उन्होंने कहा था कि मायावती न तो नर लगती हैं न नारी। साथ ही गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाते हुए मायावती को महिला जाति पर कलंक बताया और कहा कि उन्होंने सत्ता के लिये चीरहरण करने वालों से हाथ मिला लिया है।
आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्म दिवस पर भाजपाइयों को दौडा-दौड़ाकर पीटने की धमकी देकर विजय यादव सुर्खियों में आए थे। ठाकुरद्वारा विधानसभा में बसपा से पूर्व विधायक विजय यादव ने काशीपुर चुंगी स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर भाजपा विधायक साधाना सिंह के खिलाफ यह बयान दिया है।
पूर्व विधायक विजय यादव ने कहा कि बसपा सुप्रीमो आदरणीय बहन जी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पर निंदा कर भाजपा विधायक अड़तालीस घंटे में आदरणीय बहन जी और देश की महिलाओं से माफी मांगे, अन्यथा उनका सिर कलम कर लाने वाले को पचास लाख रुपये का ईनाम दिया जाएग।

15 सालों से लावारिश शवों का क्रियाकर्म करा रहे राधेश्याम अग्रवाल उर्फ चच्चू

Image may contain: 2 people, including Radhey Shyam Aggarwal, car and outdoor
 राधेश्याम अग्रवाल उर्फ चच्चू 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // रूपेश गुप्ता

भोपाल। उम्र 72 वर्ष, छोटा कद और फूर्ती में युवाओं को भी पीछे छोड़ देने वाले राधेश्याम अग्रवाल उर्फ चच्चू आज शहर में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। क्योंकि यदि शहर में कोई ऐसा शव बरामद होता है, 

जिसकी कोई पहचान अथवा सहारा नहीं होता, तो सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचते है और अपने ही खर्चे से उसके कफन-दफन का पूरा इंतजाम कर देते हैं। दरअसल 15 साल पहले एक ट्रेन हादसे में बाल-बाल बचने के बाद उनके भीतर लावारिश शवों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करने का जज्बा पैदा हुआ, जिसे वे आज तक बखूबी से निभा रहे हैं और अब तक साढ़े 5 हजार से ज्यादा लावारिश शवों का क्रियाकर्म करा चुके हैं।

शायद ही दूसरा कोई दिन गुजरता हो, जब श्री अग्रवाल के पास किसी लावारिश शव मिलने की सूचना न आती हो। इस तरह की सूचना मिलते ही वे अपने तमाम जरूरी काम छोड़कर मौके पर पहुंचते हैं और उक्त शव के कफन-दफन का पूरा इंतजाम कर देते हैं। समाजसेवा की इस अनूठी भावना के पीछे श्री अग्रवाल बताते हैं, कि वर्ष 2004 में वे किसी कार्य से नागपुर गये थे, उस दौरान वे एक ट्रेन हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गये लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद किसी अंजान व्यक्ति ने टिप्पणी की थी, ’बच गये, वरना लावारिश की तरह मरते व अंतिम संस्कार करने वाला भी कोई नहीं मिलता ’। उस अंजान व्यक्ति की इस बात ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया और मैंने तभी से इस दिशा में कार्य करने का संकल्प ले लिया।

पुलिस के पास नहीं कोई फण्ड़

श्री अग्रवाल बताते हैं, कि संकल्प लेने के बाद भोपाल आने पर उन्होंने यहां लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार की जानकारी ली तो चैंाकाने वाली बात निकल कर सामने आयी। इसके अनुसार पुलिस को विभिन्न स्थानों पर मिलने वाले लावारिश शवों के कफन-दफन के लिए कोई फण्ड़ नहीं मिलता है और न ही उनके पास कोई व्यवस्था है। इतना ही नहीं ऐसी कोई संस्था भी शहर में नहीं है, जो इस काम में पुलिस का हाथ बंटाती हो। लिहाजा पुलिस अपने क्षेत्र के कारोबारियों से चंदा कर इन शवों का अंतिम संस्कार करवाती है।

परिचितों ने मजा़क तक उड़ाया

श्री अग्रवाल बताते हैं, कि लावारिश शवों के अंतिम संस्कार प्रक्रिया से अवगत होने के बाद मेरा संकल्प इस दिशा में काम करने के लिए और मजबूत हो गया। मैंने इससे अपने परिचितों को अवगत कराया और उनसे इस कार्य में मदद की अपेक्षा की। चूंकि यह संवेदनशील से जुड़ा काम था, इसलिए मेरा उद्देश्य जानने के बाद यह लोग सामने तो संवेदना जताते, लेकिन मेरे पीठ फेरते ही मज़ाक उड़ाने से भी नहीं चूकते। दूसरों की बात ही क्यों की जाए, शुरूआत में तो मेरे अपनों (परिजनों) के गले भी मेरी बात नहीं बैठी, लेकिन मैं अपने संकल्प पर कायम रहा। कई तरह की दिक्कतों के बीच इस मकसद को पूरा करने में जुटा रहा।

अब तक साढ़े 5 हजार शवों का कराया अंतिम संस्कार

श्री अग्रवाल बताते हैं, कि संकल्प पूरा करने के लिए उन्होंने तमाम दिक्कतों का सामना किया और उन्हें धीरे-धीरे सफलता मिलने लगी। चूंकि उनके इस कार्य में कई लोग सहयोग देने के लिए आगे आने लगे। आज स्थिति यह है, कि न सिर्फ भोपाल शहर और मध्यप्रदेश, बल्कि राजस्थान के कई समाजसेवी भी इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं और आज उन्हें इस बात पर फक्र महसूस होता है, कि लोगों के सहयोग से 1 अप्रैल 2005 से 31 दिसम्बर 2018 तक 5 हजार , 628 शवों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया जा चुका हैै। श्री अग्रवाल को उनके सेवा कार्य के लिए दुष्यंत संग्रहालय के विट्ठलभाई पटेल समाजसेवा सम्मान और प्रदेष सरकार के उच्चश्रेणी संस्था सम्मान के अलावा कई अन्य सम्मान भी मिल चुके हैं।

भेल से लिया था वी.आर.एस.

15 जनवरी 1947 को जन्में श्री अग्रवाल भेल में नौकरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते थे, लेकिन किन्ही अपरिहार्य कारणों के चलते वर्ष 2000 में उन्होंने नौकरी से स्वैच्छिक सेवा निवृति ले ली थी, इसके बाद उन्होंने अल्पकालीन पत्रकारिता भी की। लेकिन वर्ष 2005 से अपने को पूरी तरह समाजसेवा के लिए समर्पित कर दिया। वर्तमान में वे जनसंवेदना नामक संस्था के बैनर तले इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

भोजन खराब होने से भी बचाते हैं

यदि आपके परिवार में कोई धार्मिक अथवा सामाजिक कार्यक्रमों, जिसमें आपने भोजन का प्रबंध किया है और तमाम आमंत्रितों द्वारा भोजन ग्रहण करने के बाद भी भोजन बच जाता है, तो उसके खराब होकर फेंकने से बचाने के लिए भी श्री अग्रवाल ने सेवाकार्य चला रखा है। इसके तहत ऐसे लोग उनसे संपर्क करते हैं तो वे उसी वक्त बचे हुए भोजन को लेकर तमाम झुग्गी-बस्तियों में पहुंचते हैं और उसे जरूरतमंदों में वितरित करवा देते हैं।
साभार- देशबन्धु 

Sunday, January 20, 2019

लाडो ब्रांड एम्बेसडर इशिता रियलिटी शो सारेगामापा के टॉप तीन में, वोटिंग लाइन 20 जनवरी, रविवार रात 10 बजे से



TOC NEWS @ www.tocnews.org

मध्यप्रदेश सरकार के महिला बाल विकास विभाग द्वारा सम्मानित लाडो ब्रांड एम्बेसडर इशिता रियलिटी शो सारेगामापा के टॉप तीन में प्रवेश कर चुकी हैं । आज रात्रि 9 बजे से प्रारम्भ प्री फाइनल में उनको फाइनलिस्ट घोषित किया जावेगा । इस एपिसोड में बालभवन जबलपुर की बाल अभिनेत्री श्रेया खंडेलवाल अपने पिता के साथ नज़र आएंगी । 

ज़ी टीवी द्वारा अवगत कराया गया है कि विजेता का चयन अ सिर्फ वोटिंग के आधार पर किया जाएगा । यह खबर सुनते ही जबलपुर बालभवन के बच्चों ने इशिता को अधिक सपोर्ट करने सोशल मीडिया का सहारा लिया । स्मरण हो कि मध्यप्रदेश सरकार के कबीना के मंत्री श्री लखन घनघोरिया, श्री तरुण भनोट, सांसद श्री राकेश सिंह, महापौर डॉ स्वाति गोडबोले, विधायक विनय सक्सेना, भोपाल विधायक श्रीमति कृष्णा गौर, पूर्व में ही वोट अपील कर चुके हैं । 

✓ *वोट करने के लिए मेसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें SRGMP <space> ISH और 57575 पर भेज दें*
✓ *इस बार वोटिंग लाइन 20 जनवरी, रविवार रात 10 बजे से 23 जनवरी, बुधवार दोपहर 2 बजे तक चालू रहेंगी* 

*निवेदक*
*सम्पूर्ण जबलपुर एवम बालभवन परिवार*

भीषण ट्रक हादसा, एक को कुचल कर भाग रहे ट्रक ने तीन अन्य को मारी टक्कर घटनास्थल पर चारों की मौत

भीषण ट्रक हादसा, एक को कुचल कर भाग रहे ट्रक ने तीन अन्य को मारी टक्कर घटनास्थल पर चारों की मौत

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179

तेंदूखेड़ा. नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में नेशनल हाईवे क्रमांक 12 पर विगत दिवस भीषण ट्रक हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार आ रहे ट्रक क्रमांक डब्लू बी 23 डी 258 ने खमरिया निवासी सुरेश स्थापक जो की तेंदूखेड़ा में साप्ताहिक बाजार करके वापस अपने गांव जा रहे थे उन्हें पीछे से टक्कर मारते हुए रौंद दिया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने आनन-फानन में गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए आगे जाकर खमरिया के समीप पुल पर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमक्यू 9154 से आ रहे 2 अन्य युवकों एवं  एक अन्य  व्यक्ति  को  जोरदार  टक्कर मारते हुए आगे भाग गया। जिसमें तीनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिनकी पहचान सीताराम पाठक वल्द मदन मोहन पाठक ग्राम रम्पुरा, पप्पू उर्फ तेजराम पटेल वल्द वीरा हवलदार रम्पुरा एवं तीसरे की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई है।

वही ट्रक ड्राइवर ने आगे जाकर ट्रक को वंशिका शुगर मिल के पास खड़ा किया और भाग निकला। वहीं पुलिस ने चारों शवों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में पहुंचाकर पीएम के लिए भेज दिया है। जिसके उपरांत परिवारजनों को शवों को सौंप दिया जाएगा एवं पुलिस ने उक्त ड्राइवर के खिलाफ मामला कायम कर ट्रक को जप्त कर लिया है। एवं आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 बता दें कि तेंदूखेड़ा में हादसे के शिकार हुए अशोक स्थापक समीपी ग्राम खमरिया के सरपंच गोलू( विपिन) स्थापक के पिता जी थे।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news