TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले अयोध्या में श्रीराम मंदिर का मुद्दा गरमाता जा रहा है। प्रयागराज में चल रहे कुंभ में भी राम मंदिर का मुद्दा छाया हुआ है। इस बीच, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि देश के साधु-संतों को अब केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर भरोसा नहीं रह गया है।
इसलिए कुंभ मेले की समाप्ति के बाद हमने फैसला किया है कि सभी संत अयोध्या में मिलेंगे और राम मंदिर का निर्माण खुद शुरू करवाएंगे। नरेंद्र गिरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दरअसल, बीजेपी की मंशा राम मंदिर बनाने की है ही नहीं। बीजेपी राम मंदिर के निर्माण में दिलचस्पी इसलिए नहीं ले रही है, क्योंकि वह इस मुद्दे को हर चुनाव के लिए जीवित रखना चाह रही है।
इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह-सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा था कि 2025 में अगला कुंभ होने के समय तक राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि छह साल बाद 2025 में जब फिर से कुंभ लगेगा, तब तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा और राष्ट्र समृद्धि की ओर बढ़ेगा।’’
No comments:
Post a Comment