TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
कलेक्टर व एसपी ने किया दुधी के तटवर्ती क्षेत्र का निरीक्षण शक्ति से रोके अवैध उत्खनन नरसिंहपुर, राज्य शासन के निर्देशानुसार रेत खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया ने गाडरवारा के दुधी क्षेत्र के तटवर्ती क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण को सख्ती से रोकें। अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। अवैध उत्खनन में लगी मशीनों को जप्त करें। परिवहन करने वाले ट्रकों, हाईवा आदि को जप्त कर कड़ी कार्रवाई करें।
दुधी नदी के तटवर्ती क्षेत्रों महेश्वर, मेहरागांव के भ्रमण के दौरान विधायक सुनीता पटैल भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिये। भ्रमण के दौरान एसडीएम गाडरवारा सोनम जैन, गाडरवारा के थाना प्रभारी, पुलिस, राजस्व विभाग का मैदानी अमला, अन्य अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment