Third party image reference
जैस्मिन टीवी जगत की सबसे खुबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है. इनका जन्म 28 जून 1990 को नई दिल्ली में हुआ था. यह 'वानम' नामक एक तमिल फ़िल्म से अपने अभिनय की शुरूआत की थी. यह टशन-ए-इश्क़ सीरियल में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं. कलर्स के पॉपुलर सीरियल 'दिल से दिल तक' में सिंपल और संजीदा 'टेनी' का किरदार निभाने वाली जैसमीन भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Third party image reference
हाल ही में जैस्मिन ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. जैस्मिन ने बताया है कि जब वह मॉडल थी तब वह एक एक्टर को डेट कर रही थी. उन्होंने उस एक्टर का नाम तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने कहा कि मैने अपनी लाइफ से सीख ली है और किसी भी एक्टर को मैं अब डेट नहीं करुगी. जैस्मिन ना केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपने हॉट अवतार के लिए जानी जाती है. वही सोशल मीडिया पर जैस्मिन की फोटो काफी तेजी से वायरल रहती है.
Third party image reference
Third party image reference
इसके अलावा, जैस्मीन ने कुछ दक्षिण फिल्में भी की हैं, जिनमें 'वेटा,' 'दिल्लुनोडु,' 'वनाम' और 'लेडिज एंड जेंटलमैन' शामिल हैं. जब बात लव लाइफ की आती है, तो जैस्मीन को लगता है कि वह बहुत व्यस्त हैं. और सोशल मीडिया में अपनी हॉट फोटो शेयर करती है.
Third party image reference
दोस्तों, ये पोस्ट आपको कैसी लगी ये आप हमे कमेंट करके जरुर बताएं. पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक, कमेंट और हमें फॉलो जरुर करना.
x
No comments:
Post a Comment