TOC NEWS @ www.tocnews.org
चुनाव का मौसम आने वाला है और ऐसे में नेता जमकर विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी करते हैं लेकिन कुछ नेता ऐसे भी हैं जो दूसरे को नीचा दिखाने के चक्कर में मर्यादा ही भूल जाते हैं. उत्तर प्रदेश के चंदौली के मुगलसराय से विधायकसाधना सिंह ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जो यूपी की राजनीति में भूचाल ला सकता है. बीजेपी विधायक साधना सिंह ने यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी सुप्रीमो मायावती की तुलना ‘किन्नर’ से कर दी है.
मायावती ना ही महिला लगती है और न पुरुष
विधायक साधना सिंह एक सभा को संबोधित कर रहीं थी जब उन्होंने गेस्ट हाउस कांड का हवाला देते हुए मायावती पर जुबानी हमला किया.
साधना सिंह ने अपने बयान में कहा, ‘‘ इनको(मायावती) तो अपना सम्मान ही नहीं समझ में आता, जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हुआ... फिर भी कुर्सी पाने के लिए अपने सम्मान को बेच दिया. जो महिला जात पर कलंक है. उसको पूरे देश की महिला कलंकित मानती है. वो तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है क्योंकि वो न नर है और न महिला है’’
मालसिक संतुलन खो चुके हैं बीजेपी नेता-बीएसपी
बीजेपी विधायक के बयान आने के बाद बीएसपी भड़क गई और इस बयान पर बीएसपी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
बीएसपी के महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने कहा कि, ‘‘ये दिखाता है कि बीजेपी का स्तर क्या है, एसपी-बीएसपी गठबंधन के बाद से बीजेपी नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और सबको आगरा और बरेली के पागलखाने में भर्ती कराना चाहिए.’’
यूपी में हुआ है एसपी बीएसपी गठबंधन
2019 लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी ने गठबंधन किया है. इस गठबंधन को यूपी में ऐतिहासिक और सबसे मजबूत बताया जा रहा है. 12 जनवरी को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश यादव और मायावती ने सीट बंटवारे का ऐलान भी कर दिया है. दोनों ही पार्टियां 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी की 80 सीटों में 71 बीजेपी जीती थीं. एसपी के खाते में 5 और बीएसपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.
No comments:
Post a Comment