TOC NEWS @ www.tocnews.org
गंज बासौदा - जनसंख्या के मान को देखते हुए एवम क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को देखते हुए बढ़ते अपराधों पर अंकुश न होने के कारण जिला स्तरीय स्टाफ अत्यंत आवश्यक हो गया है । एडिशनल एस पी की नियुक्ति भी अति आवश्यक हो गई है।
गंज बासौदा आजकल नशे की गिरफ्त में है .इसे नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने के लिए ,जाम के हालातों से निजात के लिए तथा ट्रेफिक की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए एवं अवैध शराब माफिया ,अवैध उत्खनन रोकने के लिए एक बार पुनः नए सिरे से गंज बासौदा को जिला बनाओ अभियान समिति प्रमुख शैलेन्द्र सक्सेना ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की है कि वे गंज बासौदा में एडिशनल एस पी की तुरन्त नियुक्ति कराएं।
सक्सेना ने कहा कि नगर की जनसंख्या एक लाख से अधिक हो गई है , दोनों थानों में पर्याप्त पुलिस बल ,महिला पुलिस बल तथा ट्रेफिक पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं है , इस विसंगति पूर्ण स्थिति में पुलिस बल भी असहाय सा नजर आता है .महिलायें तो कई बार अपने साथ हुई छेड़ छाड़ः ,शारीरिक शोषण तथा बलात्कार जैसी घटनाओं पर खुल कर पुरुष पुलिस कर्मियों से नहीं बता पातीं इसलिए नगर के दोनों थानों में महिला पुलिस बल भी बढ़ाना अत्यंत जरुरी है
उन्होंने कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कई बार एडिशनल एस. पी. की मांग के सन्दर्भ में लिखित में निवेदन कर चुके थे परन्तु शिवराज सिंह चौहान जी ने इस महत्वपूर्ण मांग को अनदेखा किया जिस के कारण गंज बासौदा में एडिशनल एस. पी .की नियुक्ति नहीं हो पाई लेकिन अब ऊर्जावान मुख्यमंत्री कमलनाथ गंज बासौदा को जिला बनाने की उम्मीद के साथ ही अपराधों पर नियंत्रण हेतु दोनों थानों में पुलिस बल बढ़ाएं एवं एडिशनल एस .पी. की तत्काल नियुक्ति करवाएं जनता उनकी सदैव ऋणी रहेंगी ।
No comments:
Post a Comment