TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बड़वाह, जिला खरगौन // लोकेश कोचले : 77728 28778
बडवाह की ग्राम पंचायत, रूपाबेडी में आनन्द उत्सव के तहत रूपाबेड़ी सहित नावघाट खेडी कटघडा तीन ग्राम पंचायतो का संयुक्त रूप में शानदार वेशभूषा में बच्चो ने अलग अलग गीतों पर रंगारंग नृत्यों सहित दौड़ रेस,कुर्सी रेस,बोरा रेस,कबड्डी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
रूपाबेडी सरपंच जगदीश पटेल के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुए कार्य्रकम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना व विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश गान के साथ प्रस्तुत कर किया गया। जिसमे छात्र छात्रोंओ ने आदिवासी भारत माता राधा कृष्ण की वेशभूषा में शानदार नृत्यों की प्रस्तुतिया दी। इसके पूर्व दौड़ रेस, कुर्सी रेस,बोरा रेस, कबड्डी एवं अन्य कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
जिसमे विद्यार्थियों के साथ ही ग्रामवासियों ने बड-चड़ कर हिस्सा लिया। महिला-पुरुष की टोलियों ने निमाड़ी धार्मिक भजनों की प्रस्तुती दी इस दौरानदी गई प्रस्तुती. कार्यक्रम में रस्सा कस्सी प्रतियोगिता दर्शको के लिए रोमांचित रही। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में शासकीय कर्मचारियों की टीम को जनप्रतिनिधियों ने पराजित किया।
नोडल अधिकारी दिलीप चोरे ने बताया कि तीनो पंचायतों के प्रावि व मावि विद्यार्थियों के साथ ही ग्रामवासियों ने प्रतियोगितायो में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान राजेन्द्र जोशी, देवीसिंह मंडलोई,ताराचंद गोखले,कपिश पुराणिक सहित सचिव बाबूलाल सिटोले आदि का सहयोग सराहनीय रहा।.
No comments:
Post a Comment