TOC NEWS @ www.tocnews.org
बीजेपी नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने अपने और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बढ़ती तल्खियों की वजहों को भी उजागर किया है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्होंने कई मौकों पर प्रधानमंत्री से बात करनी चाही लेकिन उन्होंने वक्त नहीं दिया। वह प्रधानमंत्री से मिलकर जरूरी फीडबैक देना चाहते थे। उनकी जगह उन्हें अमित शाह से मिलने के लिए कहा जाता था। उन्होंने कहा कि वह अमित शाह से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री से सीधी बात करेंगे।
एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन बिहार' में शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी साफ किया कि वह बीजेपी से कभी भी नाता नहीं तोड़ने वाले। उनका पार्टी के साथ इमोशनल और टेक्निकल कनेक्ट आज भी हैं। लेकिन अगर पार्टी उन से नाता तोड़ दी है तो वह खुशी-खुशी चल पड़ेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह हमेशा पटना साहिब से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
शत्रुघ्न सिन्हा ने मंत्री नहीं बनाए जाने पर अपने दिल की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने सबसे अधिक वोट शेयर हासिल किया। इसके बावजूद उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया लेकिन एक टीवी एक्ट्रेस को सीधा एचआरडी मिनिस्टर बना दिया गया।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार में अगर उन्हें मंत्री बना भी दिया गया होता तो कोई फर्क नहीं पड़ता। आज के दौर में बमुश्किल ही किसी मंत्री को लोग जानते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी पर भी सिन्हा ने निजी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कभी चाय नहीं बेची थी। यह सिर्फ प्रोपेगेंडा था। हालांकि अगर एक चाय बेचने वाला पीएम बन सकते हैं तो क्या मैं मंत्री नहीं बन सकता हूं।
No comments:
Post a Comment