Wednesday, December 16, 2020

पत्रकार साथियों और आइसना सदस्यों के लिए विशेष सूचना, सावधान... सावधान... सावधान... ?


फजी आइसना 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

फर्जी आइसना का 17 दिसंबर को गरम मसाला एमपी नगर में होने वाला आयोजन से सावधान, हमारे ओरिजिनल संगठन आइसना का कोई वास्ता नहीं...?

भोपाल। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) के नाम पर संगठन में फर्जीवाड़ा, घोटालेबाजी, प्रदेश अध्यक्ष रहते 🤦‍♀️कॉलगर्ल के साथ पकड़े जाने, संगठन के साथ लाखों रुपए की हेरफेर करने, फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर संगठन को चीटिंगबाजी करने के दोषी को संगठन से धकियाने के बाद इस के #नटवरलाल के द्वारा संगठन के नाम ( आइसना ) का दुरुपयोग किया जा रहा है

जनता को गुमराह करने और संगठन के नाम से धोखाधड़ी करने के कोशिश लगातार जारी है, इस फर्जीवाड़ा और साजिश में कई लोग शामिल हो गये है। इन संबंधित लोगों के खिलाफ भी शिकायतें हो गई हैं और जल्द ही 420 का मुकदमा दर्ज होने वाला है.

इसे भी पढ़ें :- नटवरलाल और जनसंपर्क – पार्ट 1 : जनसम्पर्क ने किया आइसना के विज्ञापन 2 लाख का भुगतान चिटरबाज अवधेश भार्गव के हवाले

अभी-अभी इस फर्जी संगठन के शामिल लोगों के द्वारा हमारे संगठन के #जनसंपर्क विभाग के ( आइसना ) के खाते में जनसंपर्क अधिकारियों से मिलकर साजिश कर के खाते से ₹200000 ( 2 लाख रुपये ) फर्जी दस्तावेज फर्जी बैंक खातों की एंट्री कराकर निकलवा लिए गए हैं जिसकी जांच पुलिस विभाग, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल द्वारा की जा रही है।
यह वही लोग हैं जो संगठन को चूना लगाने 420सी की है और अब गिरोह बनाकर षड्यंत्र कर रहे हैं संगठन के नाम का दुरुपयोग करते हुए अवैध लाभ लेने की साजिश में लगे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें :- फर्जी वेबसाइट प्रकरण में प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क को दिये हाईकोर्ट ने कार्रवाई के निर्देश, फर्जी वेबसाइट घोटाले का मास्टरमाइंड कथित अवधेश भार्गव जल्द जायेगा जेल

ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( #आइसना ) अपने सभी सदस्यगणों को सूचित करता है इस कार्यक्रम से हमारा कोई लेना देना वास्ता नहीं है 19 दिसंबर को भोपाल में होने वाला आयोजन संगठन के विरुद्ध गतिविधियों करने वालों का एक गिरोह है जिससे सावधान रहें इस कार्यक्रम में किसी को भी पहुंचने की आवश्यकता नहीं है। अगर कोई आपको गुमराह करता है तो प्रदेश अध्यक्ष विनय जी डेविड के मोबाइल व्हाट्सएप नंबर 9893221036 पर जानकारी तुरंत उपलब्ध कराएं । अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें :- पत्रकार एन पी अग्रवाल ने अपने बीमा पर चिटरबाज अवधेश भार्गव का ईलाज करवाया बीमा कंपनी से की लाखों धोखाधड़ी, जनसम्पर्क ने करवाया था बीमा, जाँच शुरू पुलिस ने किया बयान दर्ज

नोट : इन लोगों की कारगुजारी के लिए दिए गए लिंक को लिंक को क्लिक कर अवलोकन जरूर करें ।

इसे भी पढ़ें :- अड़ीबाज फर्जी कथित पत्रकार नरेंद्र गहलोत एवं लोकेन्द्र फतनानी को ज़बरदस्ती वसूली करने के दोषी को 2 साल की जेल और 1000 रुपये जुर्माना

प्रदेश महासचिव
विनोद मिश्रा
ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( #आइसना )

Saturday, December 12, 2020

शासकीय अस्पताल में डिलीवरी के लिये रिश्वत मांगने वाली रिश्वतखोर डॉ. प्रिया इंदौरिया निलम्बित, पुरे मध्यप्रदेश के चिकित्सालय का यही हाल



 TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

शासकीय अस्पताल में रोगी से राशि मांगने पर दोषी चिकित्सक निलंबित

भोपाल। संभागायुक्त भोपाल कवीन्द्र कियावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरसिया में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रिया इंदौरिया (मण्डल) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उन्होंने जानकारी दी है कि डॉ. प्रिया द्वारा प्रसूता श्रीमती निशा-परसराम गुर्जर से प्रसव के लिये रिश्वत की शिकायत प्राप्त हुई।

भोपाल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरसिया में एक महिला रोगी के उपचार के मामले में चिकित्सक द्वारा राशि की मांग पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए कमिश्नर भोपाल को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके पालन में कमिश्नर श्री कवीन्द्र कियावत ने चिकित्सक डॉ. प्रिया इन्दौरिया का निलंबन आदेश जारी कर दिया है। निलंबन अवधि में डॉ. इंदौरिया का मुख्यालय कार्यालय सिविल सर्जन मुख्य अस्पताल अधीक्षक जयप्रकाश चिकित्सालय भोपाल रहेगा।

एक समाचार पत्र में 10 दिसम्बर को प्रकाशित खबर में बताया गया था बैरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के लिए आयी महिला को परीक्षण के उपरांत सीजेरियन ऑपरेशन का परामर्श दिया गया। इसकी सहमति परिवार द्वारा दी गई। रोगी के ऑपरेशन थियेटर पहुंचने पर चिकित्सक डॉ. इंदौरिया ऑपरेशन के लिए छह हजार रूपए की राशि की मांग की गई। 

रोगी के परिजन ने इस संबंध में शिकायत भी की। इस मामले का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें राशि की मांग करने के प्रमाण थे। रोगी की स्थिति को गंभीर बताते हुए राशि की मांग की गई थी और राशि न देने पर सुलतानिया अस्पताल भोपाल रैफर करने की बात की गई थी। प्रकरण के लिए जाँच दल गठित किया गया। जाँच में चिकित्सक को दोषी पाया गया, जिसके फलस्वरूप उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

शिकायत जाँच दल द्वारा प्रथम दृष्ट्या सही पाई गई। संभागायुक्त श्री कियावत ने डॉ. प्रिया के उक्त कृत्य को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही मानते हुए निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।

Tuesday, December 1, 2020

नीलामी में घोटाला : पति रंजीत कर्नाल की शाजिस पर 41 लाख की जमीन 12 लाख में नीलाम करने वाली तहसीलदार दीपाली निलंबित

नीलामी में घोटाला : पति रंजीत कर्नाल की शाजिस पर 41 लाख की जमीन 12 लाख में नीलाम करने वाली तहसीलदार दीपाली निलंबित

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

  • तत्कालीन नायब तहसीलदार दीपाली जाधव
  • बिल्डर पति के ड्राइवर के पक्ष में की थी 3.21 हे. जमीन की नीलामी
  • लोकायुक्त जांच में पकड़ी गई धांधली

कलेक्टर गाइड लाइन को धता बताते हुए 41 लाख की जमीन को मात्र 12 लाख में अपने पति रंजीत कर्नाल के ड्राइवर प्रेमकुमार दांगी को नीलाम करना तत्कालीन उज्जैन नायब तहसीलदार दीपाली जाधव (वर्तमान में देवास में तहसीलदार) को महंगा पड़ गया। लोकायुक्त पुलिस की चार्जशीट के बाद शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। रजिस्ट्रार ने जब आपत्ति जताई तो दीपाली ने अपने ओहदे का प्रभाव दिखाते हुए रजिस्ट्रार पर दबाव बनाकर रजिस्ट्री करा दी थी।

यह है मामला

दरअसल, उज्जैन तहसील के बमौरा निवासी नाथूलाल ने अपनी 3.21 हे. जमीन को बंधक रखकर बैंक से पांच लाख का लोन लिया था। लोन नहीं चुका पाने पर वर्ष 2014 में नाथूलाल की जमीन नीलाम हो गई। तत्कालीन नायब तहसीलदार दीपाली जाधव ने उक्त भूमि को अपने पति रंजीत कर्नाल के ड्राइवर प्रेमकुमार दांगी के पक्ष में महज 12 लाख 11 हजार रुपए में नीलाम कर दी। जबकि उस समय कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार उस भूमि की कीमत 41 लाख 60 हजार रुपए थी। शिकायत होने पर लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने पूरे मामले की जांच की।

पति के साथ सांठगांठ कर की थी नीलामी

लोकायुक्त पुलिस इंसपेक्टर बंसत श्रीवास्तव ने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर नायब तहसीलदार दीपाली ने जमीन की नीलामी की थी। इसमें उसके पति रंजीत कर्नाल ने भी साथ दिया। जांच में पता चला कि नीलामी में प्रेमकुमार दांगी के साथ उज्जैन के अशोक नगर निवासी सहदेव और नीमनवासा के रहने वाले रमेश गुर्जर ने बोली लगाई थी। प्रेमकुमार की बोली 12.11 लाख पर छूटी। प्रेमकुमार ने नीलामी राशि को जमा करने के लिए चेक दिया था लेकिन उसने उसी समय आवेदन देकर चेक वापस ले लिया और उसी दिन तीन बजे तक सरकारी खाते में 12.11 लाख रुपए कैश जमा कर दिया। जांच में पता चला कि प्रेमकुमार के खाते में उस समय इतनी धनराशि नहीं थी तो वह इतना कैश कहां से लाया। लोकायुक्त पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि यह सब मैडम (दीपाली) और साहब (रंजीत) का करा-धरा है। साहब ने ही पैसों की इंतजाम किया था। इंसपेक्टर बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि रंजीत ने अपने इंदौर के पते पर प्रेमकुमार को किराएदार दिखाया था। उसी पते पर प्रेमकुमार का बैंक खाता भी खुलवाया था। प्रेमकुमार के पक्ष में नीलामी करवाने के बाद जमीन की रजिस्ट्री में रंजीत गवाह भी बना। जबकि यह नियमों के विरुद्ध था। नीलामी में पीठासीन अधिकारी का कोई सगा-संबंधी शामिल नहीं हो सकता है।

रजिस्ट्रार ने की थी आपत्ति

जांच अधिकारी बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि मात्र 12 लाख में नीलामी करने को लेकर तत्कालीन रजिस्ट्रार ने प्रेमकुमार के पक्ष में जमीन की रजिस्ट्री करने से मना कर दिया था। तब दीपाली जाधव ने रजिस्ट्रार काे पत्र लिखकर रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया।

नीलामी में शामिल होने से किया इंकार

जांच अधिकारी ने बताया कि नीलामी में तीन लोग आए ही नहीं थे। प्रेमकुमार के साथ बोली लगाने वाले सहदेव और रमेश गुर्जर ने लोकायुक्त पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उन्हें न तो नीलामी के बारे में पता था और न ही वे बोली लगाने आए थे। पूरी नीलामी सिर्फ कागजों में की गई।

नोटिस के बावजूद बयान देने नहीं आईं थीं दीपाली

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान बयान देने के लिए तत्कालीन नायब तहसीलदार दीपाली जाधव को नोटिस भेजा गया था, लेकिन वह नहीं आईं। उधर, प्रेमकुमार दांगी भी बयान देने के बाद से फरार है। उसकी फरारी में ही इसी साल 15 जनवरी को कोर्ट में चालान पेश किया गया।

सरकार और किसानों के बीच नहीं बनी सहमति, 3 दिसंबर को फिर होगी बातचीत, जारी रहेगा प्रदर्शन

सरकार और किसानों के बीच नहीं बनी सहमति, 3 दिसंबर को फिर होगी बातचीत, जारी रहेगा प्रदर्शन

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में जमे किसानों और सरकार के तीन मंत्रियों के बीच करीब साढ़े तीन घंटे तक बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

मंगलवार को विज्ञानभवन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तीन मंत्रियों और किसान संगठनों के 30 से अधिक प्रतिनिधियों में मंथन के बाद केवल इतना तय हो पया है कि 3 दिसंबर को दोनों पक्षों में फिर बातचीत होगी। किसान नेताओं ने यह भी साफ कर दिया है कि धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सरकार ने किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गौर करने के लिए एक समिति गठित करने की पेशकश की है। 

सूत्रों ने कहा कि किसान प्रतिनिधियों के साथ सरकार की तरफ से रखे गए इस प्रस्ताव का जवाब किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से नहीं आया है। लेकिन वे सभी किसान प्रतिनिधि नए तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर एकमत हैं। किसान प्रतिनिधियों की राय में ये कानून कृषक समुदाय के हित के खिलाफ हैं।

किसान संगठनों के साथ बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बैठक अच्छी रही और हमने फैसला लिया है कि फिर से 3 दिसंबर को बातचीत होगी। उन्होंने कहा, ''हम चाहते थे कि एक छोटा सा समूह बनाया जाए, लेकिन किसान नेता चाहते हैं कि सभी से बातचीत हो। हमें इससे कोई समस्या नहीं है।'' बीकेयू (एकता उगराहां) अध्यक्ष जोगिंद्र सिंह उगराहां ने कहा कि सरकार की प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के साथ बातचीत बेनतीजा रही है।

केंद्रीय मंत्रियों और 30 से अधिक किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक के बीच सरकार ने विश्वास जताया कि वह आंदोलनकारी किसानों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के बाद किसी समाधान पर पहुंचेगी। विज्ञान भवन में बैठक के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ रेल और वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्यमंत्री सोम प्रकाश, जो पंजाब के एक सांसद भी हैं, भी मौजूद थे।

बैठक से कुछ घंटे पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नरेन्द्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने केंद्र के नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन पर लंबी चर्चा की। शुक्रवार को हुई हिंसा की घटना के बाद किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और अधिकतम पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा सिंघू और टिकरी सीमाओं पर शांतिपूर्ण धरना जारी रहा। सोमवार को गाजीपुर की सीमा पर प्रदर्शनकारियों का हुजूम जुट गया था।

विपक्षी दलों ने भी अपना दबाव बढ़ा दिया है और केंद्र सरकार से किसानों के ''लोकतांत्रिक संघर्ष का सम्मान करने और नये कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए कहा है।'' किसानों ने आशंका व्यक्त की है कि केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों की वजह से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) व्यवस्था ध्वस्त हो जायेगी जिससे किसान बड़े निगमित घरानों (कॉरपोरेट्स) की 'दया के मोहताज' हो जाएंगे। सरकार निरंतर यह कह रही है कि नए कानून किसानों को बेहतर अवसर प्रदान करेंगे और कृषि में नई प्रौद्योगिकियों का समावेश बढ़ेगा।

पत्रकारों पर हमला करने वाले अपराधियों को जिला बदर करने की मांग, गृह मंत्री को सौंपा ज्ञापन

 

पत्रकारों पर हमला करने वाले अपराधियों को जिला बदर करने की मांग, गृह मंत्री को सौंपा ज्ञापन

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

भोपाल ।  इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट मध्य प्रदेश इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा से उनके निवास पर मुलाकात कर सिंगरौली जिले में विगत दिनों पत्रकार श्री सुनील सोनी व उनके साथी  फणीन्द्र कुमार  पर आदतन अपराधी विवेक वैश्य और उसके सथियों  के द्वारा किए गए जानलेवा हमले के खिलाफ आरोपियों की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ जिला बदर की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष जी सलमान खान के अलावा भोपाल संम्भाग अध्यक्ष जावेद खान , नवेद अली, सुभान खान, संजय दुबे, दोलत राम साहू, RK श्रीवास्तव, आदि सहित कई पत्रकार मौजूद थे।

Saturday, November 28, 2020

प्रधान मंत्री रोजगार योजना को विफल करते बैंक अधिकारी, ऋण दलाल और बैंक अधिकारी कर रहे काली कमाई


प्रधान मंत्री रोजगार योजना को विफल करते बैंक अधिकारी, ऋण दलाल और बैंक अधिकारी कर रहे काली कमाई

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

बैतूल। मप्र राज्य भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रधान मंत्री की रोजगार योजना को सरकारी बैंको के अधिकारी अपनी अवैध उगाही का जरिया बना कर रखे हैं जिससे सरकार की योजनाएं विफल हो रहीं हैं। उद्योग विभाग से बैंक तक फैला भ्रष्टाचार और कागजी कार्यवाहियां में बेरोजगार उलझ कर रह गए हैं। भारत सरकार रोजगार सृजन करना चाहती हैं, मेक इन इडिया अभियान चला रही हैं जिसे बैंक अधिकारी विफल कर रहे हैं।

मध्य प्रदेष राज्य के बैतूल जिले में बैंक अधिकारियों ने बैंक ऋण बाॅटने के लिए दलाल नियुक्त करके रखे हैं तो उद्योग विभाग ने भी दलाल नियुक्त करके रखे हैं। दलालों के माध्यम से ऋण स्वीकृत करवाने का कारोबार चलता हैं। उद्योग विभाग को ऋण प्रकरणों को स्वीकृत करने के ऐवज में पैसा चाहिए तो बैंक अधिकारी को भी ऋण राषि के बदले 10 फीसदी के अतिरिक्त उद्योग की मषीनों में कमीषन चाहिए। उद्योग की मषीन बेचने के लिए फर्जी फर्म बन चुकी हैं जो कागजो पर काम करती हैं, वैसे तो फर्म का कोई अस्तित्व नहीं हैं। मषीन का पैसा तो फर्जी फर्म के खाते में जमा हो जाता हैं जिसे दलाल और बैंक अधिकारी आपस में बाट लेते हैं।
 
बैतूल में मोटर यान की बाॅडी बनाने के लिए एक बेरोजगार युवक सतीष दवंडे पिता भगवंत राव दवंडे निवासी, ग्राम कोसमी खखरा जामठी पो0 टेमनी, तह0 जिला बैतूल ऋण के लिए उद्योग विभाग में आवेदन करता हैं और वह उद्योग विभाग एवं बैंक के नियुक्त दलालों के चक्रव्यूह में फंस जाता हैं। बैंक से ऋण तो मिलता नही हैं बल्कि बेरोजगार उल्टा बरर्बाद हो जाता हैं। प्रधान मंत्री रोजगार योजना में ऋण देने के लिए बैंक अधिकारी किस कदर बेरोजगार को परेषान करते हैं, इसकी दर्दनाक कहानी सरकारी बैंको की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठाती हैं।
 
बैंक ऑफ इंडिया शाखा बैतूल का ऋण खाता क्र0 958277710000032 को देखने से ही भ्रष्टाचार का पता चलता हैं। बैंक के प्रबंधक ने इस खाते की अधी राषि को पहले तो फिक्स डिपाजिट के नाम पर खाता क्र 958210310000356 बचत खाते में जमा कर दी जिसे ब्लाक करके रखा गया और आधीराषि का डिमांड ड्राप्ट बनाकर बैंक ऋण दलाल की कागजी फर्म के नाम पर बना कर दे दिया। सांई इन्टरप्राईजेस बैतूल फर्म का कोई कारोबार तो था नहीं इसलिए वह किसी प्रकार की उद्योग में प्रयुक्त मषीन की सप्लाई तो कर नहीं सकती थी। बैंक का दलाल राजेष यादव और बैंक मैनेजर पंकज चैकसे ने पैसा हजम कर लिया हैं। स्थानंतरण के पहले बैंक अधिकारी ने बचत खाते की राषि को ऋण खाते में जमा कर दी। इस कार्यवाही में बेरोजगार व्यक्ति के पास केवल 01 लाख रूपए आए हैं और 5 लाख रूपए उद्योग के शैड निर्माण की दूसरी किष्त मिली हैं।
 
बैंक मैनेजर का स्थनांतकरण हो जाने के बाद दूसरा मैनेजार आ गया हैं जो कि शेष ऋण जारी करने के लिए पहले मषीन देखना चाहता हैं। वैसे तो प्रधान मंत्री रोजगार योजना में संपत्ति बंधक रखने की आवष्यकता नहीं हैं लेकिन बैंक अधिकारी ने संपत्ति बंधक के कागजात तैयार करवा लिए हैं। अब जब ऋण देने का समय आया हैं तब कह रहे हैं कि आपके द्वारा पूर्व में दिए गए ऋण का दुरूपयांेग किया गया हैं इसलिए आगे ऋण जारी नहीं किया जा सकता हैं। आगे कि किष्त चाहिए तो पूर्व मैनेजर से बात करने के लिए कहा जा रहा हैं।
 
एक बेरोजगार व्यक्ति को बैंक ने कर्जदार बना दिया हैं। बैंक अधिकारी ने 20 लाख ऋण देने के ऐवज में 2 लाख 50 हजार रूपए अवैध वसूल लिए हैं। अब नया बैंक मैनेजर आगे कोई काम नहीं करना चाहता हैं बल्कि बेरोजगार व्यक्ति पर ही अपराध दर्ज करवाने की बात कर रहा हैं। बैंक मैनेजर तो काली कमाई करके निकल गया हैं।
 
अब सवाल यह हैं कि उद्योग के निर्माण में बेरोजगार युवक अपना सब कुछ लगा चुका हैं। मषीन और विद्युत की अभाव में इकाई चालू नहीं हो पा रहीें हैं। बैतूल जिले में यह कोई अकेला मामला नहीं हैं, जितने बेरोजगार उद्योग विभाग में ऋण राषि के लिए जाते हैं तो प्रकरण को स्वीकृत दलाल करवाते हैं, बैंक से ऋण राषि दलाल ही दिलवाते हैं। बेरोजगारों का रोजगार तो प्रारंभ नहीं हो पाता हैं बल्कि बैंक अधिकारी और दलाल मालामाल हो रहे हैं।

Thursday, November 26, 2020

जनसंपर्क विभाग के लोक सूचना अधिकारी श्रवण कुमार सिंह उपसंचालक ( विज्ञापन ) का षड्यंत्र विफल, राज्य सूचना आयोग का आदेश जानकारी एक माह में दे ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) के सही मालिक को

जनसंपर्क विभाग के लोक सूचना अधिकारी श्रवण कुमार सिंह उपसंचालक ( विज्ञापन ) का षड्यंत्र विफल, राज्य सूचना आयोग का आदेश जानकारी एक माह में दे ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) के सही मालिक को

 TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

नटवरलाल के सहयोगी जनसंपर्क विभाग के लोक सूचना अधिकारी श्रवण कुमार सिंह उपसंचालक ( विज्ञापन ) का षड्यंत्र विफल हुआ, राज्य सूचना आयोग का आदेश जानकारी एक माह में दे, इन अधिकारी पर भी होगा जल्द जुर्माना.

RTI VINOD MISHRA AISNA ANI NEWS INDIA 01
जनसंपर्क विभाग के लोक सूचना अधिकारी श्रवण कुमार सिंह उपसंचालक ( विज्ञापन ) का षड्यंत्र विफल, राज्य सूचना आयोग का आदेश जानकारी एक माह में दे ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) के सही मालिक को
राज्य सूचना आयोग के राज्य मुख्य सूचना आयुक्त माननीय ए के शुक्ला जी के आदेश की धज्जियां उड़ाने वाले लोक सूचना अधिकारी श्रवण कुमार सिंह ने 1 माह के आदेश पर 4 माह तक जानकारी नहीं उपलब्ध कराई, आखिर इन अधिकारियों के हौसले कितने बुलंद है यह सोच के परे है।

RTI VINOD MISHRA AISNA ANI NEWS INDIA 02
जनसंपर्क विभाग के लोक सूचना अधिकारी श्रवण कुमार सिंह उपसंचालक ( विज्ञापन ) का षड्यंत्र विफल, राज्य सूचना आयोग का आदेश जानकारी एक माह में दे ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना ) के सही मालिक को

ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जल्द दंडात्मक कार्यवाही करवाई के लिये संगठन तत्पर है कार्रवाई के लिए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी : ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (ओरिजिनल आइसना )

Monday, November 23, 2020

जब हम शूटिंग के लिए रवाना हुए, तो उन्होंने कहा कि मत जाओ

 

जब हम शूटिंग के लिए रवाना हुए, तो उन्होंने कहा कि मत जाओ

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

जब हम शूटिंग के लिए रवाना हुए, तो उन्होंने कहा कि मत जाओ, मैंने जोर देकर कहा कि मुझे काम करने की जरूरत है, वह विचारशील दिखे और तुरंत मेरी गोद में बैठ गए और मुस्कुराते हुए कहा .... ठीक है तुम जाओ लेकिन मैं तुम्हारे साथ दो मिनट बैठूं। ... अभी भी उसके चेहरे के बारे में सोचकर आँसू निकल आते हैं

यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम ने मांगी जमानत, बोला- 80 साल का वृद्ध हूं, कोर्ट ने याचिका पर किया यह निर्णय

यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम ने मांगी जमानत, बोला- 80 साल का वृद्ध हूं, कोर्ट ने याचिका पर किया यह निर्णय 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है।

जनवरी के तीसरे हफ्ते में आसाराम की अर्जी पर सुनवाई होगी। कोर्ट में सुनवाई के लिए आसाराम ने अपनी उम्र की दलील दी।

जस्टिस संदीप मेहता और रामेश्वरलाल व्यास की पीठ ने आसाराम की याचिका स्वीकार कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आसाराम ने कहा कि वह 80 साल के वृद्ध हैं और 2013 से जेल में है। आसाराम ने अदालत से कहा कि उसकी अपील पर जल्द सुनवाई की जाए। आसाराम के आवेदन को वरिष्ठ अधिवक्ता जगमाल चौधरी और प्रदीप चौधरी ने प्रस्तुत किया।

देश में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामले, दिल्ली में 24 घंटे में 4,454 नए केस- 121 लोगों की मौत

देश में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामले, दिल्ली में 24 घंटे में 4,454 नए केस- 121 लोगों की मौत

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

देश में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे है. दिल्ली में हालात इतने खराब हैं, कि हर दिन मामलों में तेजी देखी जा रही है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,454 नए मामले सामने सामने आए हैं. वहीं संक्रमण से एक दिन में 121 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 7,216 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर वापस लौट चुके हैं.

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 37,329 एक्टिव मामले हैं, जिलके साथ कोरोना के 5,34,317 कुल मामले हो चुके हैं, वहीं वायरस संक्रमण से अबतक 8,512 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 4,88,476 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में नहीं थम रहे कोरोना के मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2,067 नए मामले सामने आए है, जिसके साथ कुल मरीजों की तादाद 5,28,833 हो गई है, वहीं एक दिन में 23 मौतों के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 7,582 हो गया है. पूरे राज्य में 4,97,475 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल 32,776 एक्टिव मामले हैं.

यूपी में कोरोना से एक दिन में 23 मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 4,153 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 17,84,361 हो गया है, वहीं एक दिन में 30 मौतों के साथ कुल 46,653 मौतें हुई हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से एक दिन में 3,729 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही वाले ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 16,54, 793 हो गई है. महाराष्ट्र में फिलहाल 81,902 सक्रिय मामले हैं.

कोरोना से 16,54,793 लोगों ने जीती जंग

प. बंगाल में कोरोना के 3,557 नए मामले सामने आने के साथ ही, कुल मामले 4,59,918 हो गए हैं, वहीं 3,687 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ ही ठीक होने वाले कुल मरीजं का आंकड़ा 4,26,816 हो गया है. वहीं राज्य में 47 मौतों के साथ ही कुल 8,072 हो गई है. वहीं राज्य में फिलहाल कुल 25,030 एक्टिव मामले हैं.

शिवराज सरकार 2020 के कार्यकाल के 8 महीने में 64 अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके, 25000 पत्रकार बेरोज़गार

शिवराज सरकार 2020 के कार्यकाल के 8 महीने में 64 अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके, 25000 पत्रकार बेरोज़गार 
TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

शिवराज सरकार 2020 के कार्यकाल के 8 महीने में 64 अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके, 25000 पत्रकार बेरोज़गार

शिवराज के 8 महीने में 64 अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके हैं, आज एक और अतिथि शिक्षक के आत्महत्या कर लेने की जानकारी आई है।

प्रदेश के 70 हजार अतिथि शिक्षक भुखमरी की स्थिति मैं है, लेकिन शिवराज सरकार न इन्हें नौकरी पर बुला रही और न ही इन्हें वेतन दे रही।
पत्थर दिल भाजपाईयों पर इन नौजवानों की आत्महत्याओं से कोई फर्क नहीं पडता

Sunday, November 22, 2020

भारती सिंह व पति हर्ष लिम्बाचिया को अदालत ने 4 दिसंबर तक भेजा जेल

भारती सिंह व पति हर्ष लिम्बाचिया को अदालत ने 4 दिसंबर तक भेजा जेल
TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को अदालत में पेश किया। अदालत ने दंपती को चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। भारती और हर्ष के घर से एनसीबी ने छापेमारी में गांजा बरामद किया था। ताजा जानकारी के अनुसार अब दोनों एस्प्लेनेड कोर्ट से बाहर निकल चुके हैं।

एनसीबी की टीम ने 15 घंटों की कड़ी पूछताछ के बाद भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया को रविवार सुबह गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने छापेमारी के बाद भारती को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। दूसरी तरफ, दंपती ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की है। उनकी अर्जी पर कल सोमवार को सुनवाई होगी।

इससे पहले, रविवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया। जांच एजेंसी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि उनके खिलाफ ड्रग्स के उपभोग के आरोप लगाए गए हैं। 

भारती सिंह व पति हर्ष लिम्बाचिया को अदालत ने 4 दिसंबर तक भेजा जेल

इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि ये लोग नशेड़ी हैं, जिन्हें जेल ना भेजकर रिहैब (पुनर्वसन) भेजना चाहिए। नवाब मलिक ने कहा, 'एनसीबी उन लोगों को गिरफ्तार कर रही है जो ड्रग्स का सेवन करते हैं। वे नशेड़ी हैं जिन्हें पुनर्वसन के लिए भेजा जाना चाहिए, जेल नहीं। एनसीबी का कर्तव्य ड्रग तस्करों को ट्रैक करना है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्या एनसीबी फिल्म उद्योग से मादक पदार्थों की गिरफ्तारी करके उनकी रक्षा कर रही है?'

एनसीबी ने भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा था। इस दौरान जांच एजेंसी को 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद एनसीबी ने भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया था और उनके पति हर्ष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। दंपती ने गांजा सेवन की बात स्वीकार कर ली है। 

एक विज्ञप्ति में जांच एजेंसी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर भारती सिंह के अंधेरी में लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित आवास की तलाशी ली। उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। बयान में कहा कि भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया दोनों ने गांजे का सेवन करना स्वीकार किया। भारती सिंह को मादक पदार्थ संबंधी कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। 

आप पार्टी मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी, प्रदेश में विपक्ष की भूमिका में आप : पंकज सिंह

आप पार्टी मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी, प्रदेश में विपक्ष की भूमिका में आप : पंकज सिंह
TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

जबलपुर । आज आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जबलपुर में सुबह 11:00 बजे मदन महल चौक कार्यलय में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह जी उपस्थित रहे।

पंकज सिंह ने प्रदेश के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी नगरीय निकाय, नगर पंचायत, जिला पंचायत एवं अन्य लोकल चुनाव प्रदेश में पार्टी पूरी ताकत से लड़ने जा रही है। प्रदेश में इस बार लोकल चुनाव आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच होगा।

दिल्ली की तरह मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस खत्म होती जा रही है। पंकज सिंह जी ने कहा कि जनता कांग्रेस को वोट देकर विधायकों को चुनकर विधानसभा में भेजती है मगर कांग्रेस के विधायक अधिकतर विधायक बिकाऊ निकले। वहीं भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त करके सरकार बना लेती है। कांग्रेस पर से जनता का विश्वास खत्म हो गया है।

पंकज सिंह ने कहा कि प्रदेश के पदाधिकारी पूरी तरह कमर कस कर जनता के बीच जाकर दिल्ली माडल जनसेवक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा किये गए कार्यों को घर-घर जाकर बताएंगे। आज जनता आम आदमी पार्टी पर बहुत आश लगाकर बैठी है। प्रदेश की जनता कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद नही करना चाहती। 

नगर निगम चुनाव घोषणा पत्र पर होगा :- डॉ मुकेश जायसवाल

दोपहर 3:00 बजे मध्य प्रदेश के 52 जिलों के जिलाध्यक्ष की बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मुकेश जयसवाल उपस्थित रहे। जिला अध्यक्षों को प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मुकेश जायसवाल ने संबोधित करते हुये कहा कि इस बार भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम सरकार बनाने के लिए संकल्पित होकर सभी जिला अध्यक्षों को जनता के बीच गांव-गांव,मोहल्ले-मोहल्ले व घर-घर जाकर एक नई राजनीति की क्रांति तैयार करनी होगी। हमें सत्ता के लिए नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए प्रदेश की जनता के पास जाना होगा।

डॉ जायसवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव सभी सीटों पर लड़ेगी, वही कांग्रेस अब बिकाऊ पार्टी बन गई है। प्रदेश में दूसरे विकल्प में सिर्फ आम आदमी पार्टी दिख रही है। देश व प्रदेश में विपक्ष खत्म हो गया है। प्रदेश संगठन सचिव आशीष सिंगरहा ने कहा कि जबलपुर नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए जबलपुर जिले की जनता एक कदम "आप" के साथ चलने को तैयार है। बस हमारे साथियों को जनता के बीच जाने की जरूरत है। 

जमीन पर काम करने के लिए प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष को रणनीति बना कर दी गई है। आज की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय व भगवत सिंह राजपूत, प्रदेश सचिव आशुतोष तिवारी, संगठन सचिव आशीष सिंगरहा, नरेश दांगी, संदीप साहू व एस पी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता धनेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष मनोहर लाल जाटव, नगर अध्यक्ष विकास सोनकर, जिला सचिव बृजेश चतुर्वेदी, जिलाउपाध्यक्ष नजीर खान, सोशल मीडया जिला अध्यक्ष अमीर खान, जिला प्रवक्ता डॉ ओम बाबू जांगिड़, देवी सिंह, जगदीश माली, मनोज, सनी, युवराज, विश्वकर्मा, प्रवीण परसाई, दुर्गेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

मुस्लिम लड़का-हिन्दू लड़की, मंदिर प्रांगण में कई किसिंग सीन, लव जिहाद को बढ़ावा: Netflix के खिलाफ FIR

मुस्लिम लड़का-हिन्दू लड़की, मंदिर प्रांगण में कई किसिंग सीन, लव जिहाद को बढ़ावा: Netflix के खिलाफ FIR

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

नेटफ्लिक्स (Netflix) पर एक नई वेब सीरीज आई है, जिसका नाम है ए सूटेबल बॉय (A Suitable Boy)। विक्रम सेठ के लिखे उपन्यास पर आधारित इस सीरीज को डायरेक्ट किया है मीरा नायर ने।

फिल्म की कहानी के केंद्र में है 1951 की एक लड़की, जिसके लिए उसकी माँ एक योग्य लड़के की तलाश में है। इस तलाश के दौरान ही सीरीज में भारत विभाजन से उपजी त्रासदी से लेकर धर्म का झगड़ा, मंदिर-मस्जिद, उस वक्त की राजनीति और बड़ी-बड़ी उलझनें लिए बहुत से शेड्स दिखते हैं।

इस वेब सीरीज पर मंदिर प्रांगण में अश्लील दृश्य फिल्माने और लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। यह एफआईआर दर्ज करवाई है गौरव तिवारी नाम के युवक ने। उन्होंने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी भी दी।

मंदिर परिसर में प्रेमी जोड़े के बीच चुंबन सीन दिखाने पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने मध्य प्रदेश पुलिस में शिकायत की है। तिवारी ने शनिवार को रीवा के एसएसपी को शिकायत पत्र देकर वेबसीरीज निर्माता नेटफ्लिक्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। तिवारी ने कहा कि अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म से वीडियो नहीं हटाया जाता तो फिर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा।

तिवारी ने आईएएनएस को बताया, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक वेबसीरीज देखी। यह सीरीज विक्रम सेठ की लिखी किताब पर आधारित है। इसे नेटफ्लिक्स ने बनाया है। कार्यक्रम के दूसरे एपिसोड में हिंदू लड़की से मुस्लिम लड़के का किसिंग सीन दिखाया गया है। यह किसिंग सीन मध्य प्रदेश के महेश्वर घाट स्थित शिव मंदिर परिसर में दिखाया गया है।

उन्होंने कहा कि ये हिंदू भावनाओं को आहत करने और लव जेहाद को बढ़ावा देने का शर्मनाक प्रयास है, जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। महेश्वर में पाषाण काल के अनगिनत शिवलिंग हैं। रानी अहिल्याबाई होल्कर के शासनकाल में इसे और दिव्य स्वरूप मला। ऐसी महान शासिका की कर्मभूमि और हिंदू आस्था के प्रतीक महेश्वर घाट में चुंबन ²श्य दिखाने से साजिश की बू आती है। गौरव तिवारी ने कहा कि अगर नेटफ्लिक्स ने वीडियो नहीं हटाया तो भाजपा युवा मोर्चा सड़कों पर उतरा जाएगा। साथ ही तिवारी ने नेटफ्लिक्स की अधिकारियों मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।

Saturday, November 21, 2020

Canara Bank SO Recruitment 2020: कैनरा बैंक में स्पेशल ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

Canara Bank SO Recruitment 2020: कैनरा बैंक में स्पेशल ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

Canara Bank SO Recruitment 2020: अगर आप बैंक में नौकरी (Bank Jobs) करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. दरअसल, कैनरा बैंक (Canara Bank) ने स्पेशल ऑफिसर (Special Bank) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर 2020 से शुरु होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 दिसंबर 2020 है.

संस्था का नाम- कैनरा बैंक (Canara Bank)

पद नाम- स्पेशल ऑफिसर (बैकअप एडमिनिस्ट्रेटर, बीआई स्पेशलिस्ट, एंटी वायरस एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर,)

शैक्षणिक योग्यता- सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें.

Indian Army Recruitment 2020: भारतीय सेना में शामिल होने का शानदार मौका, ये है शैक्षिक योग्यता

आयु सीमा- सभी पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग है. इनमें कुछ पदों के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. वहीं कुछ पदों के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 22 और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए.

बिहार मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 220 है.

यहां निकली जूनियर असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी, स्नातक उम्मीदवार करें अप्लाई

IAF Recruitment 2020: भारतीय वायु सेना में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन शुरु होने की तिथि- 25 नवंबर 2020

आवेदन करने की आखिरी तिथि- 13 दिसंबर 2020

कैसें करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

सरकारी एवं गैर-सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किए जाएंगे

सरकारी एवं गैर-सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किए जाएंगे

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

• सभी को रोजगार देना सरकार की उच्च प्राथमिकता

• मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रोजगार के अवसर सृजित करने संबंधी बैठक ली
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किए जाकर सभी को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। यह शासन की उच्च प्राथमिकता का विषय है। सभी शासकीय रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्तियां की जाएंगी। सभी विभाग अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने संबंधी कार्रवाई तत्परता से करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में रोजगार के अवसर सृजित करने संबंधी बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

• आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार किया जा चुका है। इसमें रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिया गया है तथा इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। हमें स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर "लोकल को वोकल" बनाना है।

• नक्सल समस्या का समाधान रोजगार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नक्सल समस्या का सबसे बड़ा समाधान रोजगार है। इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार विशेष योजना बना रही है। मनरेगा आदि के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

• पर्यटन से रोजगार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पर्यटन से रोजगार के विशेष अवसर हैं। इसके लिए "बफर में सफर", "जंगल सफारी", "धार्मिक पर्यटन", "ग्रामीण पर्यटन", "जल पर्यटन" आदि को बढ़ावा दिया जाएगा।

• उद्योगों को बढ़ावा

प्रदेश में छोटे एवं मझोले उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में इन उद्योगों के कम से कम 10 एकीकृत क्लस्टर अगले 03 साल में निर्मित करेंगे। प्रदेश में "स्टार्ट योर बिजनेस इन 30 डेज़" की व्यवस्था को लागू किया जा रहा है।

• स्व-सहायता समूहों का महाअभियान

प्रदेश में स्व-सहायता समूहों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के लिए महा अभियान के रूप में कार्य किया जा रहा है। कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं।

• नवीन खदानों का शीघ्र आवंटन करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि खनिज क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार के लिए नवीन खदानों का शीघ्र आवंटन करें। जितनी खदानें चालू की जा सकती हों की जाएं।

• गो-संवर्धन से रोजगार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गो-संवर्धन के माध्यम से रोजगार की अत्यधिक संभावनाएं हैं। गो-दुग्ध उत्पादन, गो-काष्ठ तथा अन्य संबंधित उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए।

• वनोपज एवं खाद्य प्रसंस्करण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वनोपज एवं खाद्य प्रसंस्करण के माध्यम से भी रोजगार के अवसर सृजित किए जाएं।

• "एक जिला एक पहचान" योजना

एक जिला एक पहचान योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले के एक उत्पाद के उत्पादन एवं निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा।

• एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि आगामी एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार करें कि उनके विभाग से संबंधित गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार सृजित करने की क्या योजना है।

Friday, November 20, 2020

हां, चना भाड़ फोड़ सकता है : भरतचन्द्र नायक 

 संस्था के परम सेवक राधेश्याम अग्रवाल

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

भोपाल। कहा जाता है, एक चना भाड नहीं फोड सकता। जब मुसीबत आती है, इंसान ईश्वर और पुलिस को याद करता है, लेकिन हाय रे महंगाई (कोरोना, कोविड 19) जिसने इंसान की हिम्मत को दिशा दिया। बाप, बेटे, मां, पुत्र सभी के रिश्तों को तोड़ दिया। कोई किसी का न रहा। रक्‍त संबंध झूठे हो गए। ,५४" कोविड 19 कोरोना ने श्मशान में शवों को लावारिस छोड़ पु २ हे दिया। 

ऐसे में मुसीबत अस्पतालों और पुलिस के सिर आन ष रे पडी | सूबे की राजधानी भोपाल में जनसंवेदना संस्था का नाम जुबान पर आया। संस्था के प्रथम सेवक 74 वर्षीय राधेश्याम अग्रवाल का टेलीफोन निश्याम घनघनाने लगा। इस बूढे मानुष की हिम्मत को दाद दी जाए कि उसने अपना रिश्ता इंसानी फर्ज मान लिया। प्रदेश की राजधानी भोपाल मुख्यालय, चिकित्सा का नामी केन्द्र होने के कारण कोरोना से प्राण छोड़ने वालों का जो परित्यक्त हो रहे उसे अंतिम सहारा जनसंवेदना संस्था साबित हो रही है।

हैरत की बात है कि इस इंसानी फर्ज को अदा करने पर दानदाताओं ने जिस तरह जनसंवेदना संस्था का दिल खोलकर पैसों की झडी लगायी। वित्तीय पोषण किया उसे भी भुलाया नहीं जा सकता। जहां चाह है वहां राह है, परंतु इस जनकल्याणकारी अभियान पर संस्था और संस्था के परम सेवक राधेश्याम ने हरि सेवा समझकर न तो कभी गरूर किया और न किसी के सामने झोली फैलायी। अंकिचन सेवक की तरह जुटा रहा। इससे लगता है कि संयोग बने, फौलादी संकल्प हो, परमात्मा पर भरोसा हो, इरादा नेक हो तो चना भी भाड़ फोड सकता है। 

मध्यप्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्य सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुशल, समाजसेवी अधिकारी स्वर्गीय सुशीलचन्द वर्मा दूरदर्शी इंसान थे। उनके लिए प्रशासकीय सेवा जनसेवा थी। प्रदेश में लावारिश लाशों को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दिलाने की व्यवस्था करना उनकी चिंता का विषय था। अपने संसदीय जीवन में उनको सरोकार आम इंसान की खिदमत करना बन पड़ा था। 

उनकी प्रेरणा ने ही भोपाल में जनसंवेदना संस्था को जन्म दिया और नगर के एक बुजुर्ग पत्रकार को इस इंसानी फर्ज से जुडने की गुजारिश की और जरा से जीर्ण, रोग से शीर्ण राधेश्याम अग्रवाल राधे  राधे कहते हुए शमशान और कब्रिस्तान के सहचर बन गए। राधेश्याम अग्रवाल के दोनों पैरों के घुटने बदले जा चुके है, लेकिन वे आज भी बुढापे की छाया से मुक्त होकर पूरे जोश खरोश के साथ इस इंसानी फर्ज को इबादत की तरह करने में जुटे है। राधेश्याम के लिए यही पूजा और इबादत है। 

मजे की बात है कि लावारिश अथवा बेसहारा, असहाय परिवार के मृतक सदस्य का अंतिम संस्कार करते समय भी रीति रिवाज, परंपरा का ध्यान रखना मानवीय कर्त्तव्य है। जनसंवेदना संस्था इस पर पूरा ध्यान देती है। इसका पता तब चला जब शहर के सभी मुक्तिधामों, मरघटों और कब्रिस्तान के मुशियों ने लकडी टाल वालों ने जनसंवेदना संस्था के टेलीफोन नंबर की जानकारी दी और कहा कि लावारिश, असहाय मृतक की लाश के अंतिम संस्कार का खर्च संस्था सहज और सरल तरीके से भुगतान करती है। जहां जलाने के लिए लकड़ी, दफन के लिए खुदाई की मजदूरी है, भुगतान करती है। 

जहां तक जानकारी है लावारिश व्यक्ति के शव के अंतिम संस्कार का सरोकार अमूमन पुलिस प्रशासन से ही अपेक्षित है। लेकिन शहर के सभी थाने इस कार्य के लिए जनसंवेदना संस्था को ही याद करते है। जनसंवेदना ने धार्मिक रीति रिवाजों के साथ लाशों का अंतिम संस्कार करके धर्म निरपेक्षता की मिसाल कायम की है। दिल्‍ली में लावारिश शवों के अंतिम संस्कार करने वाले एक मुस्लिम साथी को गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह साथ प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया। 

यह मुस्लिम साथी के साथ पच्चीस हजार शवों के अंतिम संस्कार का रिकार्ड दर्ज है। जनसंवेदना संस्था का यह लघु प्रयास भी इंसानियत की एक मिसाल कायम करता है। साढ़े 6 हजार से अधिक शवों को सम्मानपूर्वक विदाई दी जा चुकी है। संस्था के प्रथम सेवक राधेश्याम अग्रवाल और उनके सहयोगी और संस्था का वित्तीय पोषण करने वाले महानुभाव वास्तव में प्रेरणा के स्त्रोत और मुबारकबाद के हकदार है। सबल का साथ सभी देते है, लेकिन बेकसों का अंतिम सहारा हरिनाम है। जय राधेश्याम |

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news