ANI NEWS INDIA
उज्जैन । कलेक्टर के निर्देश पर आज एसडीएम श्री संजीव साहू ने पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर फ्रीगंज पर जाकर छापामार कार्रवाई करते हुए जांच की ।
जांच में पाया गया कि पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा बिना अनुमति के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं तथा पॉजिटिव पेशेंट के संबंध में जिला प्रशासन को सूचना भी नहीं दी जा रही है। प्रशासन को पॉजिटिव मरीज की सूचना नहीं देने से कोविड-19 की निगरानी भी नहीं हो पा रही थी ।
यह भी संभव है कि पॉजिटिव मरीज खुले में घूम कर दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर रहे हो । जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है ।जांच की कार्यवाही में तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा भी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment