Sunday, August 31, 2025

बाढ़ : प्राकृतिक आपदा या ‘डीप स्टेट’ का वेदर वार

 


बाढ़ : प्राकृतिक आपदा या ‘डीप स्टेट’ का वेदर वार

भविष्य की आहट / डा. रवीन्द्र अरजरिया

विभिन्न स्थानों पर बाढ़ का प्रकोप चरमसीमा पर है। अनेक स्थानों पर जलप्रलय जैसी स्थितियां निर्मित हो रहीं हैं। एक ही क्षेत्र में कई बार बादल फटने जैसी घटनायें सामने आ रहीं हैं। मौसम वैज्ञानिक भी अचानक होने वाले इन वायुमण्डलीय परिवर्तनों पर आश्चर्यचकित हैं। आम आवाम इसे प्रकृति विरुद्ध किये जाने वाले मानवीय कृत्यों की परिणति के रूप में देख रहा है। उसका मानना है कि पर्यावरणीय संतुलन की अनदेखी करते हुए स्वार्थ पूर्ति हेतु चन्द लोगों ने मनमाने तरीके संगठित रूप से अपनाये, प्राकृतिक संपदा का खतरनाक दोहन किया और संजोया वर्चस्व की जंग में जीत का सपना।

परमाणु विस्फोट, जंगीय घटनायें और उपग्रहों जैसे कारक इस सबके लिए उत्तरदायी माने जा रहे हैं। इस आमराय के अलावा ‘डीप स्टेट’ के षडयंत्रकारी वेदर वार की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। विगत कुछ दिनों में विश्व के अनेक हिस्सों में भीषण बाढ की स्थितियां सामने आईं है जिनमें भारी तबाही हुई है। अतीत के पन्ने पलटें तो स्थिति भयावह दिखाई पडती है। उदाहरण के लिए केवल अमेरिका के टेक्सास राज्य में गत माह आई भीषण बाढ़ को ही ले लें तो वहां की तबाही, आरोपों-प्रत्यारोपों का गर्म होता बाजार और ‘डीप स्टेट’ का ज्वलंत होता मुद्दा आज विश्वव्यापी हो गया है।

ग्वाडालूप नदी में अचानक पानी बढ़ने से केर काउंटी समेत कई इलाकों में जलप्रलय जैसे हालात बन गए थे। केर काउंटी में रिकॉर्ड 11 इंच बारिश से अचानक बाढ़ आ गई और मात्र 45 मिनट में ही पूरा शहर पानी में डूब गया था। इस मूसलाधार बारिश के कारण प्रति घंटे 2-3 इंच तक बारिश दर्ज हुई जिससे टेक्सास हिल कंट्री और ग्वाडालूप नदी के किनारों को सीधा प्रभावित किया। ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 45 मिनट में 26 फीट से ज़्यादा और सुबह तक 37.52 फीट की ऊंचाई को छूने लगा, जो एक कीर्तिमान है। इस संबंध में प्राकृतिक आपदा के सामान्य सिद्धान्त के अलावा एक ‘कंस्पिरेसी थ्योरी’ भी सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि ‘वेदर वार’ था, जो पूरी तरह से मानव निर्मित था अर्थात ‘वेदर’ को ‘वेपन’ बनाकर प्रहार किया गया था।

इस कारक को अनेक अमेरिकी अधिकारी भी समर्थन दे हैं। क्यू-एनोन समुदाय के सदस्यों के अनुसार यह ‘क्लाउड सीडिंग’ है जिसके तहत सिल्वर आयोडाइड, ड्राई आइस जैसे तत्वों की सहायता से इस तरह की स्थितियां निर्मित की जाती हैं। ‘वेटरन्स आन पेट्रोल’ नामक संस्था के संस्थापक माइकल मेयर ने कहा कि टेक्सास पर वेदर वेपन से हमला हुआ है, जिसमें बच्चों की मौतें हुई हैं, ये देशद्रोह है। महिला संगठन ‘वोमेल फार अमेरिका फर्स्ट’ की डायरेक्टर कैंडिस टेलर ने कहा कि फेक बाढ़, फेक तूफान, सब नकली है। पूर्व स्पेशल फोर्स के कमांडर पीट चेम्बर्स ने सवाल उठाते हुए इसी तरह के विचार व्यक्त किये है। एनएसए अधिकारी माइकल फ्लिन ने कहा कि क्या कोई बता सकता है, ये किसने किया? रिपब्लिकन सांसद मार्जरी टेलर ग्रीन ने तो संसद में एक बिल लाने की घोषणा तक कर दी जिसमें किसी भी तरह के रसायनों को वायुमंडल में छोड़कर मौसम बदलने की कोशिश को अपराध माना जाएगा।

टास्क फोर्स ने तो बिलगेट्स, पीटर थिल तथा क्लिंटन फाउंडेशन तक पर वेदर वार करने के आरोप लगाये हैं। उल्लेखनीय है कि बिलगेट्स ने अपने बचपन के दोस्त पॉल एलन के साथ मिलकर ‘माइक्रोसॉफ्ट’ की स्थापना की थी जबकि पीटर थिल को ‘पे पाल’ के सह-संस्थापकों के रूप में जाना जाता है। ‘बिल क्लिंटन फाउंडेशन’ तो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन द्वारा स्थापित की गई थी। दूसरी ओर ‘डीप स्टेट’ पर लगाये जा रहे आरोपों का खण्डन करते हुए ह्यूस्टन के मौसम वैज्ञानिक मैट लांजा ने कहा कि ‘क्लाउड सीडिंग’ से इतनी बड़ी बाढ़ संभव नहीं। पहले से मौजूद मौसमी परिस्थितियां ही इस तबाही के लिए जिम्मेदार थीं। ‘रेनमेकर’ नामक ‘क्लाउड सीडिंग’ कंपनी के संस्थापक अगस्टस डोरिको ने कहा कि हम कोई ‘डीप स्टेट’ प्लांट नहीं हैं और न ही बिल गेट्स या सीआईए से जुड़े हैं, हम पारदर्शिता के पक्षधर हैं।

रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज़ ने कहा कि ऐसी बातों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। डीप स्टेट से जुडे लोग इस बात को प्रचारित करने में जुटे है कि इस बारिश का कारण उष्णकटिबंधीय तूफान बैरी के अवशेषों और मेसोस्केल कन्वेक्टिव वोर्टेक्स यानी एमसीवी के मिलना है। अमेरिका के इस उदाहरण के आधार पर भारत सहित अन्य देशों में आकार ले रहे वर्षा के दावानल को वैज्ञानिक नजरिये, पर्दे के पीछे से चल रहे षडयंत्रकारी प्रयोगों और अत्याधुनिक तकनीक के आधार पर समझना बेहद आवश्यक है। ‘डीप स्टेट’ की कारगुजारियों को जहां टास्क फोर्स सहित अनेक संगठन और वैज्ञानिक रेखांकित कर रहे हैं वहीं ‘रेनमेकर’ नामक ‘क्लाउड सीडिंग’ कंपनी के संस्थापक अगस्टस डोरिको का यह कहना कि हम कोई ‘डीप स्टेट’ प्लांट नहीं हैं और न ही बिल गेट्स या सीआईए से जुड़े हैं, अपने आप में अनेक प्रश्नों के उत्तर प्रदान कर देता है।

इस संबंध में वैदिक ग्रन्थ भी प्रमाण के रूप में उपलब्ध हैं जिनमें सतयुगकालीन देव-दैत्व युद्ध, त्रेताकालीन राम-रावण युद्ध तथा द्वापरकालीन महाभारत को रेखांकित किया गया है। इन युद्धों में अग्निबाणों को समाप्त करने हेतु जलबाण चलाये गये थे यानी वर्षा करने वाले शस्त्र उस समय के परा विज्ञान के दिग्गजों के पास उपलब्ध थे। उस समय विमान, अमोघ शस्त्र, कवच आदि होने की बात कही गई है जो वर्तमान में वायुयान, मिसाइल, डिफेंस सिस्टम के रूप में निरंतर विकसित हो रहे हैं। ऐसे में एक ही स्थान पर बार-बार बादल फटने, निरंतर बारिश होने, सूखे स्थानों पर बाढ आने जैसी स्थितियां ‘डीप स्टेट’ के षडयंत्रकारी प्रहार की संभावना को बल प्रदान करतीं है। इस हेतु देश को व्यापक तैयारी करने की आवश्यकता है तभी प्राकृतिक प्रकोप की आड में प्रहार करने वालों से निपटा जा सकेगा। इस बार बस इतना ही। अगले सप्ताह एक नई आहट के साथ फिर मुलाकात होगी।

राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता में बालाघाट के विजय, आदित्य, शिवानी करेंगे संभाग का प्रतिनिधित्व


राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता में बालाघाट के विजय, आदित्य, शिवानी करेंगे संभाग का प्रतिनिधित्व

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

बालाघाट. मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचनालय एवं मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार जबलपुर संभाग के बालाघाट जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार उपाध्याय, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक गिरी गोस्वामी एवं आयोजक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य शरद ज्योतिषी द्वारा संभागीय शालेय‌ कराटे प्रतियोगिता 28 अगस्त को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में संपन्न करायी गयी ।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर की उपस्थिति में मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर खेल मंत्रालय की टैगलाइन "एक घंटा मैदान के लिए" संबंध में जानकारी देकर संभाग के 07 जिलों के लगभग 250 खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर इस शालेय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया था। संभागीय शालेय कराते प्रतियोगिता के अंतर्गत जबलपुर संभाग के सात जिलों ने सहभागिता की जिसमें जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी एवं बालाघाट सम्मिलित हुए ।

इस संभाग स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में खेल और युवा कल्याण विभाग मुलना स्टेडियम जिला कराटे प्रशिक्षण केंद्र के 10 खिलाड़ियो ने जिला खेल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में एवं जिला खेल प्रशिक्षक जिला खेल प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्णन के मार्गदर्शन में क्रमश: आरव तुरकर, सत्यम बर्वे, मेघ बिसेन, विजय बोरीकर, आर्यन जायसवाल, तन्वी बावनकर, कनक ठाकरै, आदित्य राणा, ध्रुवांक असाटी एवं शिवानी नेवारे ने भाग लिया। जिसमें राज्य स्तर के लिए मिनी वर्ग में विजय बोरीकर, जूनियर वर्ग में आदित्य राणा एवं सीनियर वर्ग में शिवानी नेवारे ने जबलपुर संभाग टीम में अपनी जगह सुरक्षित की है। इन खिलाड़ियों ने जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी, नरसिंहपुर के खिलाड़ियों को हराकर राज्य स्तर पर खेलने का यह अवसर हासिल किया है ।

इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी एवं जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री नरेश धुवारे, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री दीपक गिरी गोस्वामी ने सभी कोच एवं खिलाड़ियों को राज्य स्तर में पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने में श्री अजय ठाकुर, श्री श्री शैलेंद्र यादव, श्री कमल तिलासे, कार्यालय विभागीय कर्मचारी श्री योगेंद्र पटले, केदारनाथ ठाकरे, धीरज डोंगरे, श्री शंकर लाल राहंगडाले जिला पीटीआई संघ के अध्यक्ष श्री राजेश बिसेन, जिला ताइक्वांडो संघ के सेक्रेटरी श्री नवजीत सिंह परिहार, अफीशियल कराते कोच एवं युवा समन्वयक कटंगी श्री संतोष पारधी, श्री राजेश बंम्बुरे बैहर, श्री परसवाड़ा श्री खेमलाल बरकडे, बालाघाट समन्वयक श्रीमती रीना रत्नेरे, बिरसा श्रीमती रितु परते, श्रीमती ममता वारासिवनी बिसेन एवं बालाघाट व्यायाम शिक्षक कंचन दास महाजन एमएलबी स्कूल, श्री नवनीत दुबे खेल शिक्षक सांदीपनी स्कूल बालाघाट, बीना चौधरी सांदीपनी स्कूल रजेगाव हरीश धुवारें, श्री राजेन्द्र सहारे,श्री पुरूषोत्तम लिल्लारे, कोच श्री रुपेन्द्र बनकर कार्यालय से सुधीर ठाकरे, दीपक अवचट, रंजीत का सराहनीय योगदान रहा है एवं उन्होंने इस उपलब्धि पर चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है ।

श्री राम शिक्षण समूह की एक और फर्जी फेकल्टी उजागर

 बेंगलुरु से रोज पढ़ाने आती हैं रेणुका चिकालदेकर ? श्री राम शिक्षण समूह की एक और फर्जी फेकल्टी उजागर



Saturday, August 30, 2025

"सांसद खेल महोत्‍सव" को लेकर बैठक आयोजित, 21 सितम्‍बर से 25 दिसम्‍बर तक चलेगा महोत्‍सव, खेल प्रतिभाओं की तलाश


"सांसद खेल महोत्‍सव" को लेकर बैठक आयोजित, 21 सितम्‍बर से 25 दिसम्‍बर तक चलेगा महोत्‍सव, खेल प्रतिभाओं की तलाश

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर. सांसद श्री आशीष दुबे की अध्‍यक्षता में आज सांसद खेल महोत्‍सव को लेकर कलेक्‍टर सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्‍याय, अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अभ‍ि‍षेक गहलोत, एडीएम श्री नाथूराम गोंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर सांसद श्री दुबे ने कहा कि 21 सितम्‍बर से 25 दिसम्‍बर तक चलने वाले सांसद खेल महोत्‍सव पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी का फोकस रहता है कि युवाओं को खेलों से जोड़ा जाये और परम्‍परागत खेलों के साथ नए खेलों से भी युवाओं को जोड़कर उनका बेहतर भविष्‍य सुनिश्चित किया जाये।

कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने कहा कि परम्‍परागत खेलों की जगह ऐसे खेल जिससे युवाओं का कैरियर और ग्‍लेमर है, उसमें खेल प्रतिभाओं को तलाशें। शूटिंग व वॉटर स्‍पोर्टस के गेम भी आयोजित किया जाये। साथ ही इसे एशियन गेम्‍स की तर्ज पर कराने के लिए खेल कैलेंडर बनायें और स्‍पोंसरशिप सुनिश्चित किया जाये।

पुलिस अधीक्षक श्री उपाध्‍याय ने खेल व्‍यवस्‍थाओं के साथ कानून व्‍यवस्‍था और इसमें जन सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ ही हर गांव को इस महोत्‍सव से जोड़ने को कहा।

इसमें प्रथम स्‍तर पर ग्राम पंचायत स्‍तर पर विजेता टीमों की विकासखंड स्‍तर पर खेल प्रतियोगिता होगी और फाइनल गेम जिला स्‍तर पर रानीताल स्‍टेडियम में आयोजित किया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि चूंकि यह ओपन कॉम्‍पटीशन है अत: इसमें सभी बढ़ चढ़कर हिससा लें और खेल नियमों का पालन करते हुए खेल में अपनी प्रतिभा को सामने लायें। इसके साथ ही उन्‍होंने खेल महोत्‍सव से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से जानकारी दी।

Friday, August 29, 2025

01 वर्ष 06 माह के बालक नित्यम भूमिया का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय का सफल सर्जरी


01 वर्ष 06 माह के बालक नित्यम भूमिया का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय का सफल सर्जरी


सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में हृदय रोग से ग्रसित 01 वर्ष 06 माह के बालक नित्यम भूमिया पिता श्री नरेन्द्र कुमार, निवासी- 89, ग्राम- बघोड़ा, पोस्ट बेलखाड़ू, ब्लॉक पनागर, जिला जबलपुर, मोबाईल नं.- 8435746220 को मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के माध्यम से सफल सर्जरी कर नया जीवन प्रदान किया।

मुख्य विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन के मार्गदर्शन में ग्राम बघोड़ा, बेलखाड़ू में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुँची आरबीएसके टीम जिसमें डॉ. रज़ी नफीस एवं डॉ. किरण त्रिपाठी थे ने पाया कि बालक नित्यम भूमिया जन्म से हृदय रोग से ग्रसित है। उनके द्वारा इसकी जानकारी डीईआईएम श्री सुभाष शुक्ला को दी गई। डीईआईएम सुभाष शुक्ला द्वारा जिला अस्पताल के विषय विशेषज्ञ से उक्त बच्चे की जांच कराकर इसकी अनुशंसा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन कोठारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा से की गई थी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के निर्देशानुसार डॉ. एस.एस. दाहिया जिला नोडल अधिकारी आर.बी.एस.के. कार्यक्रम एवं सुभाष शुक्ला जिला प्रबंधक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जबलपुर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बालक का रजिस्ट्रेशन कराकर परिजन की सहमति उपरांत बालक को नारायणा हृदयालय मुम्बई महाराष्ट्र रैफर किया गया। नारायणा हृदयालय मुम्बई महाराष्ट्र में दिनांक 11 अगस्त 2025 को बालक की सफल सर्जरी निःशुल्क की जाकर नया जीवन प्रदान किया गया।

सफल सर्जरी के बाद बालक के परिवार ने माननीय मुख्यमंत्री मघ्यप्रदेश शासन, जिला कलेक्टर जबलपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जबलपुर, नोडल अधिकारी आर.बी.एस.के. कार्यक्रम जबलपुर, जिला प्रबंधक आर.बी.एस.के. कार्यक्रम जबलपुर, मेडिकल कॉलेज जबलपुर की टीम तथा समस्त आर.बी.एस.के टीम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आभार माना।

Thursday, August 28, 2025

उपराष्ट्रपति चुनाव: डॉ. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से गरमाई राजनीति, लोकतांत्रिक व्यवस्था में लगी कालिख कभी नहीं मिटाई जा सकेगी

 


उपराष्ट्रपति का चुनाव तो हो जायेगा लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में लगी कालिख कभी नहीं मिटाई जा सकेगी

उपराष्ट्रपति का चुनाव तो हो जायेगा लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में लगी कालिख कभी नहीं मिटाई जा सकेगी

भोपाल // विजया पाठक, एडिटर, जगत विजन

भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब वर्तमान उपराष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल की पूर्णावधि से पहले ही इस्तीफा दे दिया हो। डॉ. जगदीप धनखड़ के अचानक दिए गए इस्तीफे ने न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और सत्तारूढ़ दल भाजपा के लिए भी यह गहन चिंतन और मनन का विषय बन गया है। इसी के साथ चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीख घोषित कर दी है, जिसके बाद एनडीए और यूपीए दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। अब देश की निगाहें इस चुनावी मुकाबले पर टिकी हैं।

इस तरह तैयार हुई इस्तीफे की पृष्ठभूमि
डॉ. जगदीप धनखड़, जिन्होंने अपने राजनीतिक और कानूनी कौशल से उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में पहचान बनाई थी, अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि उनका इस्तीफा निजी कारणों से है, राजनीतिक दबाव का परिणाम है या फिर किसी गहरी असहमति का संकेत है। राजनीतिक सूत्रों का मानना है कि पिछले कुछ महीनों से धनखड़ और सत्ता पक्ष के बीच संसदीय कार्यप्रणाली और विपक्ष के मुद्दों पर मतभेद बढ़ते जा रहे थे। विपक्ष का कहना है कि धनखड़ कई मौकों पर भाजपा की लाइन से हटकर तटस्थ रुख अपनाते रहे, जिससे पार्टी नेतृत्व असहज महसूस कर रहा था। वहीं भाजपा समर्थक नेताओं का कहना है कि इस्तीफा एक व्यक्तिगत निर्णय है और उसे राजनीति से जोड़कर देखना सही नहीं होगा।

पहली बार घटित हुई ऐतिहासिक घटना
भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में इससे पहले किसी उपराष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले इस्तीफा नहीं दिया था। यह पहला अवसर है जब संवैधानिक परंपरा और राजनीतिक परिदृश्य दोनों को एक झटका लगा है। इससे साफ जाहिर होता है कि देश की राजनीति अब नए दौर में प्रवेश कर रही है, जहाँ संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति भी असहमति जताने से पीछे नहीं हट रहे।

भाजपा और एनडीए के लिए चिंता
भाजपा के लिए यह इस्तीफा एक बड़ा झटका माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति हमेशा से यह रही है कि संवैधानिक पदों पर पार्टी के भरोसेमंद और अनुशासित नेताओं को जगह दी जाए। लेकिन धनखड़ के इस्तीफे ने इस रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भाजपा की चिंता यह भी है कि विपक्ष इस घटना को “लोकतांत्रिक असंतोष” के रूप में पेश कर सकता है और आने वाले चुनावों में इसे जनता के बीच भुना सकता है। वहीं एनडीए को अब नया चेहरा तलाशने की चुनौती है, जो न केवल उपराष्ट्रपति पद की गरिमा निभा सके बल्कि राजनीतिक समीकरणों में भी संतुलन बैठा सके।

एनडीए और यूपीए के प्रत्याशी मैदान में
एनडीए की ओर से इस बार एक वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्‍णन को चुना है। पार्टी का मानना है कि इससे भाजपा की समावेशी राजनीति की छवि और मजबूत होगी। यूपीए ने एक प्रखर संवैधानिक वकील और पूर्व राज्यसभा सदस्य सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है, जिनका झुकाव लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता की रक्षा करने की ओर माना जाता है। यह मुकाबला अब केवल दो व्यक्तियों के बीच नहीं, बल्कि दो विचारधाराओं के बीच का संघर्ष माना जा रहा है।

लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल
धनखड़ का इस्तीफा उस समय आया है जब देश में संसद की कार्यप्रणाली पर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष लगातार कहता आया है कि संसद में उनकी आवाज़ दबाई जाती है और संसदीय परंपराओं का पालन नहीं हो रहा। उपराष्ट्रपति का पद मूलतः तटस्थ और संतुलित होना चाहिए, लेकिन अगर वहाँ भी दबाव और असहमति की स्थिति बनती है, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि क्या भारत की लोकतांत्रिक संस्थाएँ सचमुच स्वतंत्र रूप से काम कर पा रही हैं या वे सत्ताधारी दल के प्रभाव में झुक रही हैं। आम जनता के लिए उपराष्ट्रपति का पद भले ही सीधे जीवन से जुड़ा न लगे, लेकिन ऐसी घटनाएँ नागरिकों के भरोसे को प्रभावित करती हैं। लोग यह सवाल उठाने लगे हैं कि यदि देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद भी स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रहा, तो फिर लोकतंत्र की रक्षा कौन करेगा? सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है, जहाँ लोग इस्तीफे को लोकतंत्र की चेतावनी बता रहे हैं।

आने वाले चुनाव पर होगा असर
इस इस्तीफे और उपराष्ट्रपति चुनाव का असर केवल संसद भवन तक सीमित नहीं रहेगा। भाजपा के लिए यह अग्निपरीक्षा होगी कि वह अपने उम्मीदवार को जिताने के साथ-साथ पार्टी की छवि को भी बचा पाए। विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है, जिसे वह आगामी लोकसभा चुनावों तक उछाल सकता है। वहीं क्षेत्रीय दलों की भूमिका भी निर्णायक होगी क्योंकि वे दोनों खेमों के लिए समर्थन जुटाने में अहम साबित हो सकते हैं। डॉ. जगदीप धनखड़ का इस्तीफा भारतीय लोकतंत्र के लिए एक असामान्य और ऐतिहासिक घटना है। यह न केवल संवैधानिक परंपरा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि राजनीतिक दलों की कार्यशैली को भी कठघरे में खड़ा करता है। भाजपा और एनडीए के लिए यह आत्ममंथन का समय है कि आखिर किन परिस्थितियों ने उपराष्ट्रपति को ऐसा कदम उठाने पर मजबूर किया। वहीं विपक्ष इसे जनता के बीच लोकतांत्रिक असंतोष के प्रतीक के रूप में भुनाने की पूरी कोशिश करेगा।

Tuesday, August 26, 2025

पॉलीथिन विक्रय करने वाले 10 व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई : वसूला गया 2 हजार रूपये जुर्माना


पॉलीथिन विक्रय करने वाले 10 व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई : वसूला गया 2 हजार रूपये जुर्माना


निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंदगी करने वाले, अमानक प्रकार की पॉलीथिन विक्रय करने वालों के खिलाफ की गयी कार्रवाई

10 लोगों के कटे चालान : वसूला गया 2 हजार रूपये का जुर्माना

जबलपुर। आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों और मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों के द्वारा संभाग क्रमांक 14 विजय नगर क्षेत्र दीनदयाल चौराहे से चुंगी नाका तक सड़क किनारे अस्थायी दुकान लगाकर रोड़ किनारे में गंदगी करने वाले, अमानक पॉलीथिन विक्रय करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गयी।

कार्रवाई के संबंध में उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने नगर निगम द्वारा लगातार गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती की जा रही है। इसके साथ साथ अमानक प्रकार की पॉलीथिन विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध भी नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंदगी फैलाने वाले, अमानक प्रकार की पॉलीथिन विक्रय करने वाले 10 व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर 2 हजार रुपये से अधिक जुर्माने के रूप में वसूली कर निगम खजाने में जमा करवाई गई एवं हिदायत दी गई कि डस्टबिन रखें।

शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, धर्मेंद्र राज, सी.एस.आई. मोनिका तुमराम, एस.आई. अनंत दुबे के साथ वार्ड सुपरवाइजर वर्नवास, कोलरा राव, रचित आदि उपस्थित रहे।

जबलपुर जिले में पदस्‍थ राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्य विभाजन, कलेक्‍टर ने जारी किया आदेश


जबलपुर जिले में पदस्‍थ राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्य विभाजन, कलेक्‍टर ने जारी किया आदेश

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036 

जबलपुर. कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने राज्‍य प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों धीरेन्‍द्र सिंह, रूपेश सिंघई, कुलदीप पारासर एवं श्रीमती शिवाली सिंह का स्‍थानांतरण हो जाने तथा मदन सिंह रघुवंशी के पदभार ग्रहण करने से प्रशासनिक कार्य सुविधा को देखते हुए जिले में पदस्‍थ राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्य विभाजन किया है। इस संबंध में श्री सक्‍सेना द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश के अनुसार संयुक्‍त कलेक्‍टर अभिषेक सिंह को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी जबलपुर, संयुक्‍त कलेक्‍टर अनुराग सिंह को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी गोरखपुर, डिप्‍टी कलेक्‍टर पंकज मिश्रा को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी अधारताल, डिप्‍टी कलेक्‍टर मोनिका बाघमारे को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी रांझी, डिप्‍टी कलेक्‍टर पुष्‍पेन्‍द्र अहाके को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी सिहोरा, डिप्‍टी कलेक्‍टर मदन सिंह रघुवंशी को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी शहपुरा, डिप्‍टी कलेक्‍टर मानवेन्‍द्र सिंह को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी पाटन तथा डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री प्रगति गणवीर को अनुभागीय दंडाधिकारी एवं अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी कुंडम पदस्‍थ किया गया है।

आदेश में संयुक्‍त कलेक्‍टर ऋषभ जैन को कलेक्‍टर कार्यालय के सामान्‍य प्रशासन एवं वित्‍त प्रकोष्‍ठ का, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती नदीमा शीरी को राजस्‍व एवं सुशासन और सतर्कता प्रकोष्‍ठ का, डिप्‍टी कलेक्‍टर आरएस मरावी को दांडिक प्रशासन एवं भूमि प्रबंधन प्रकोष्‍ठ का तथा डिप्‍टी कलेक्‍टर पीयूष दुबे को विविध प्रकोष्‍ठ का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

कार्य विभाजन आदेश में संयुक्‍त कलेक्‍टर अभिषेक सिंह को कलेक्‍टर कार्यालय के निर्वाचन प्रकोष्‍ठ की जिम्‍मेदारी दी गई है। उन्‍हें उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्‍य एवं स्‍थानीय निर्वाचन) भी नियुक्‍त किया गया है। इसी प्रकार डिप्‍टी कलेक्‍टर पीयूष दुबे को कलेक्‍टर कार्यालय के सत्‍कार प्रकोष्‍ठ का प्रभार दिया गया है। श्री दुबे जिला सत्‍कार अधिकारी का दायित्‍व भी संभालेंगे। कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने नए कार्य विभाजन आदेश में कलेक्‍टर कार्यालय के जानकारी संकलन और प्रेषण प्रकोष्‍ठ का दायित्‍व जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर पीयूष दुबे को सौंपा है।

6वीं बटालियन में अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले अधिकारी / कर्मचारी सम्मानित


6वीं बटालियन में अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले अधिकारी / कर्मचारी सम्मानित

 6वीं बटालियन में अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों को कमांण्डेंट श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा शुभकामनायें देते हुये किया गया सम्मानित

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

इसी क्रम में वर्ष 2021-2022 में अपने कर्तव्यों का पालन बहुत ही निष्ठा और उत्कृष्टता के साथ किये जाने के फलस्वरूप 6वीं बटालियन के 03 अधिकारी/कर्मचारियों को भारत सरकार के गृहमंत्री द्वारा प्रदत्त अतिउत्कृष्ट सेवा पदक एवं 08 अधिकारी/कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। चयनित अधिकारियों कर्मचारियों को कमाण्डेंट श्री सिद्धार्थ चौधरी (भा.पु.से.) द्वारा शुभकामनाऐं देते हुये भविष्य में इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा और उत्कृष्टता के साथ किये जाने हेतु प्रेरित करते हुये पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये सम्मानित किया गया।

अतिउत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करनें वाले तत्कालीन उनि श्री शैलेन्द्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक श्री के० व्ही० प्रसन्ना एवं प्रधान आरक्षक रमाकांत चतुर्वेदी को व उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करनें वाले तत्कालीन निरीक्षक श्री सुबोध लोखण्डें, प्रधान आरक्षक ललित मोहन भट्ट, आरक्षक सुग्रीव अहिरवार, सउनि (अ) श्री अवधेश चमोली, प्रधान आरक्षक दीपक प्रधान, प्रधान आरक्षक दयाशंकर सिंह यादव, आरक्षक सुनील कुमार तिवारी, आरक्षक विपिन जाटव को बटालियन में पदक देकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त निरीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह राजपूत को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति पदक प्राप्त होने पर कमांण्डेंट द्वारा उन्हें शुभकामनाएँ प्रदाय की गई। मेडल सेरीमनी कार्यक्रम में कमांण्डेंट श्री सिद्धार्थ चौधरी (भा.पु.से.) डिप्टी कमाण्डेंट श्री अभिषेक राजन, डिप्टी कमांण्डेंट श्री लामू सिंह श्याम, असिस्टेंट कमाण्डेंट श्रीमती मेहंती मरावी, श्री महेंद्र प्रताप सिंह, विजय कुमार अंभोरे एवं मेडल प्राप्त करनें वाले सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Monday, August 25, 2025

मध्यप्रदेश हैल्थ केयर फैसिलिटी और इनोवेशन में निभा रहा है अग्रणी भूमिका : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा

मध्यप्रदेश हैल्थ केयर फैसिलिटी और इनोवेशन में निभा रहा है अग्रणी भूमिका : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा


सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036 

जबलपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रसाद नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच से हमारा देश बदल रहा है। हम विकास के हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के विस्तार में भारत ने पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। दिल्ली से स्वास्थ्य सुधार के लिए तैयार की गई योजनाओं और स्वास्थ्य कार्यक्रमों को मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व तरीके से अमली जामा पहनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश का प्रदर्शन देश के दूसरे राज्यों के लिए एक उदाहरण बन रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार, विस्तार और नवाचार में मध्यप्रदेश नेतृत्व कर रहा है।

केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा सोमवार को जबलपुर के घंटाघर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रिमोट का बटन दबाकर श्योपुर और सिंगरौली जिले में नवनिर्मित नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअली लोकार्पण किया। केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा ने इन दोनों मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स की 100-100 सीटों के प्रवेश के लिए केन्द्र सरकार की ओर से लैटर ऑफ परमिशन भी राज्य सरकार को दिया। उन्होंने कहा कि लैटर ऑफ परमिशन के जरिए इन दोनों मेडिकल कॉलेज के संचालन और प्रवेश की प्रक्रिया भी आज से ही प्रारंभ कर दी गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा ने कहा कि हमारी नई स्वास्थ्य नीति में हमने बीमार होने के बाद इलाज करने की पुरानी व्यवस्था के बजाय नागरिक बीमार ही न पड़ें, इसके लिए प्रिवेन्टिव और प्रमोशनल हेल्थ केयर पर फोकस किया। टोटल हैल्थ केयर सेक्टर में हम विकास और विस्तार की एक नई कहानी लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का पहला ऐसा देश है, जिसने अपनी अधिकतम आबादी को बीमारी की इलाज के लिए 5 लाख रुपये सालाना हैल्थ कवरेज दिया है। आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के जरिए हमने यह कर दिखाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और स्वास्थ्य विभाग का अमला इस उपलब्धि के लिए बधाई और साधुवाद के पात्र हैं।

केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में बैतूल, पन्ना, धार और कटनी जिले में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर स्थापित होने वाले नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लिए संबंधित निवेशक समूहों के साथ अनुबंध पत्रों पर हस्ताक्षर एवं आदान-प्रदान भी किए गए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 8 लाख पात्र वरिष्ठ नागरिकों को ‘वय वंदना कार्ड’ के वितरण कार्य का शुभारंभ करते हुए मंच से 5 वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदना के पीवीसी कार्ड का वितरण किया। साथ ही रिमोट का बंटन दबाकर ‘आयुष्मान सखी’ स्मार्ट चैटबॉट और आशा संवाद कार्यक्रम की शुरुआत भी की। मातृ-गर्भावस्था आहार प्रचार सामग्री एवं मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड का विमोचन भी किया गया। राज्य सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने ‘स्वस्थ यकृत मिशन’ के तहत एक करोड़ लोगों की लीवर स्क्रीनिंग पूरी कर ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के समर्पण की सराहना की और बधाई दी।

केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता और मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। स्वस्थ भारत से ही सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण होगा। श्री नड्डा ने कहा कि मध्यप्रदेश हैल्थ सैक्टर में नेतृत्व प्रदान कर रहा है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत सरकार देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर क्रांतिकारी बदलाव कर रही है। पहले हमारी स्वास्थ्य नीति क्योरेटिव थी अर्थात बीमारी के बाद उसका इलाज करना। अब प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में होलिस्टिक पॉलिसी बनी है, जिसमें प्रिवेंटिव क्योर, हैल्थ प्रमोशन जैसी बातों पर ध्यान दिया गया। एक लाख 77 हजार आरोग्य मंदिरों में डेंटल केयर, मेंटल केयर, कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग शुरू की गई। 30 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति की आरोग्य मंदिर के माध्यम से हेल्थ स्क्रीनिंग शुरू की गई।

केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने कहा कि देश में सबसे अच्छा हैल्थ सिस्टम है। पांच करोड़ से अधिक माताओं और बच्चों की स्क्रीनिंग भारत सरकार डिजिटली करती है। आशा वर्कर्स ने अंतिम पंक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाया है। गर्भावस्था के समय महिलाओं के 5 चैकअप होते हैं। पांच करोड़ एंटी नेटल चेकअप हमारे रोबस्ट हेल्थकेयर सिस्टम को दर्शाता है। इसी प्रकार वैक्सिनेशन के क्षेत्र में भी आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है।

केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने कहा कि आज देश में 89 प्रतिशत बच्चों का जन्म अस्पतालों में हो रहा है। मातृ मृत्यु-दर आज 130 से घटकर 93 पर आ गई है। शिशु मृत्यु-दर घटकर 39 प्रतिशत पर आ चुकी है, जबकि दुनिया में यह दर 11 प्रतिशत है। देश भर में 5 करोड़ 20 लाख लोगों को हाइपरटेंशन और 3 करोड़ 50 लाख लोग डायबिटीज से पीड़ित मिले हैं। भारत सरकार सिकल सेल एनीमिया की स्कीनिंग के लिए तेजी से कार्य कर रही है। टीबी के मरीजों की भी तेजी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के 12 करोड़ 74 लाख परिवारों अर्थात 50 करोड़ से अधिक आबादी को आयुष्मान योजना के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का हैल्थ कवरेज दिया है। इस योजना में हैल्थ वर्कर और आशा वर्कर भी शामिल हो चुकी हैं। अब 'वय वंदन कार्ड' के माध्यम से देश में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। दुनिया में कोई बीमा कंपनी ऐसी सुविधा नहीं देती।

केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने कहा कि देश में कुल 780 मेडिकल कॉलेज और इनमें 1 लाख 70 हजार एमबीबीएस की सीटें हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आगामी 5 साल में यूजी-पीजी की 75 हजार मेडिकल सीटें और बढ़ाने का लक्ष्य दिया है। यह प्रधानमंत्री के नीतिगत फैसलों को दर्शाता है। छोटे शहरों में मेडिकल कॉलेज खोलने से डॉक्टर उन्हीं क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाएंगे।

केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने कहा कि नीट के जरिए आज 13 भाषाओं में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। अब गांव के बच्चे भी क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा पास कर डॉक्टर बन पा रहा है। मध्य प्रदेश ने हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कर दी है। इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है। देश में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना से लड़ाई लड़ी गई। हमने सबसे जल्दी वैक्सीन बनाई और जिसका लाभ देशवासियों के साथ अन्य देशों को भी मिला। उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोप के देशों में लॉकडाउन को लेकर आंदोलन हुए, लेकिन भारत में सरकार ही नहीं, पूरे देश ने मिलकर कोरोना से लड़कर मुक्ति पाई।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीमारों का दर्द कोई नहीं जानता, पर हमारी सरकार ने बीमार और उनके परिजन के दर्द को पहचान कर इलाज की व्यवस्था की है। मध्यप्रदेश में बीमारी का इलाज और बीमार की मदद की व्यवस्था हमारी सरकार भी कर रही है। सिर्फ इलाज ही नहीं बीमारियों के शोध कार्यों को भी हम प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे, वर्तमान में प्रदेश में 17 सरकारी और 13 निजी मेडिकल कॉलेज के साथ आज लोकार्पित होने वाले दो नए गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज के साथ अब 32 मेडिकल कॉलेज उपलब्ध हो गए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य विकास और एक बेहतर परिवेश के निर्माण की दिशा में कार्य कर रहे हैं। पिछले डेढ़ वर्ष में करीब 15 शासकीय मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की मंजूरी और निर्माण कार्य की दिशा में तेजी से प्रयास किए गए हैं। हमारी सरकार प्रदेश के हर जिले में मेडिकल या आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोलने की दिशा में प्रयासरत है। हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस करना और नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए हम 'मिशन मोड' में आगे बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के जनजातीय अंचलों के विकास के लिए संकल्पित है। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास हो रहा है। प्रदेशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार सदैव उनके साथ खड़ी है। श्योपुर और सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज खुलना केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मध्यप्रदेश 1956 में बना, तक यहां मात्र 5 मेडिकल कॉलेज थे। जितने भी नए मेडिकल कॉलेज मध्यप्रदेश को मिले हैं, वे केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा के प्रयासों से ही मिल पाए हैं। भारत सरकार प्रदेशवासियों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है। पात्र हितग्राहियों को 5 लाख रुपए का इलाज फ्री मिल रहा है। हमारी सरकार ने एक साल में 5 मेडिकल कॉलेज शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र मिलाकर 32 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार ने पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की शुरुआत की है। इनमें 75 प्रतिशत सीटें गरीब विद्यार्थियों को नि:शुल्क उपलब्ध होंगी। राज्य सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों को नि:शुल्क एयर एम्बुलेंस और शव वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई है। राज्य सरकार मानवता के भाव के साथ कार्य कर रही है। राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क हादसे के घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मरीज को डेढ़ लाख का इलाज और उसे अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जा रहा है।

उप-मुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में अब 19 सरकारी मेडिकल कॉलेज और 13 निजी मेडिकल कॉलेज हैं। भोपाल में एक एम्स भी है। प्रदेश में भविष्य में 26 शासकीय मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मात्र 1 रुपए में 25 एकड़ जमीन देकर पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने का नवाचार किया है। आज ऐसे ही 4 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए अनुबंधों पर हस्ताक्षर हुए हैं। चिकित्सा सेवाओं को लेकर प्रदेश में खुशी की लहर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा ने आज श्योपुर और सिंगरौली के नए मेडिकल कॉलेजों को 100-100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए अनुमति पत्र सौंपा है। मध्यप्रदेश में स्वस्थ यकृत अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश देश में अव्वल है। हमारा आशा कार्यकर्ता, हैल्थ वर्कर के माध्यम से गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचने का लक्ष्य है। राज्य सरकार एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में आशा संवाद के माध्यम से टैलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार विकसित भारत के साथ स्वस्थ भारत के संकल्प के साथ कार्य कर रही है।

प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री संदीप यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में यह एक ऐतिहासिक दिन है। आज श्योपुर और सिंगरौली में नए मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया जा रहा है। साथ ही पीपीपी मोड पर 4 नए मेडिकल कॉलेज से निर्माण के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर हो रहे हैं। राज्य में पिछले साल 3 और इस साल 2 मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए। भविष्य में 4 कॉलेज और शुरू हो जाएंगे। अन्य 6 अभी निर्माणाधीन हैं। वे भी जल्द शुरू हो जाएंगे। आयुष्मान योजना में प्रदेश की 70 प्रतिशत जनता लाभान्वित हो रही है। इस योजना से जुड़ी चैटबॉट सेवा की शुरुआत भी हो रही है। मातृ शिशु कार्ड और एनीमिया के निदान की जागरूकता के लिए पोस्टर्स का विमोचन भी किया जा रहा है। यकृत मिशन में प्रदेश के 1 करोड़ लोगों की लीवर की जांच की जा चुकी है। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य की दृष्टि से अग्रणी राज्य बनेगा।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर (वर्चुअली), लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, विधायक एवं अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल, सांसद श्री वीडी शर्मा, सांसद श्री आशीष दुबे, सीधी सांसद श्री राजेश मिश्रा, सांसद श्री शिव मंगल सिंह (वर्चुअली), राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीक, महापौर श्री जगतबहादुर सिंह, विधायकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर CBI ने मारा छापा ! SBI के बाद अब इस बैंक ने भी लगाया 'फ्रॉड' का ठप्पा


अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर CBI ने मारा छापा ! SBI के बाद अब इस बैंक ने भी लगाया 'फ्रॉड' का ठप्पा

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) और इसके प्रमोटर डायरेक्टर अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को ₹2,000 करोड़ से अधिक के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में की गई।

मुंबई में आरकॉम और अनिल अंबानी से जुड़े छह स्थानों पर तलाशी ली गई। सूत्रों के अनुसार, इन छापों का उद्देश्य अहम दस्तावेज़ और डिजिटल सबूत जुटाना है, जिससे यह स्थापित किया जा सके कि बैंक फंड का दुरुपयोग कैसे हुआ और क्या ऋण को कहीं और मोड़ा गया। एजेंसी ने आरकॉम के खिलाफ SBI को ₹2,000 करोड़ से अधिक का नुकसान पहुँचाने का मामला भी दर्ज किया है।

SBI ने 13 जून को आरकॉम और अनिल अंबानी को “फ्रॉड” घोषित कर दिया था और 24 जून को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) को रिपोर्ट भेजी थी। RBI दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसी खाते को धोखाधड़ी घोषित करने के बाद बैंक को 21 दिनों के भीतर RBI को सूचित करना होता है और मामला CBI या पुलिस को भेजना होता है।

अनिल अंबानी की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद अब बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने भी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और अनिल अंबानी के लोन खातों को 'फ्रॉड' घोषित कर दिया है।

बैंक का आरोप है कि लोन की रकम का गलत इस्तेमाल किया गया और शर्तों का पालन नहीं किया गया। इस मामले में कंपनी से जुड़े कई और लोग भी शामिल हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने बताया कि उन्हें BOI से 8 अगस्त को एक पत्र मिला, जो 22 अगस्त 2025 को प्राप्त हुआ।

बैंक ऑफ इंडिया ने रिलायंस कम्युनिकेशंस को भेजे नोटिस में कहा है कि अनिल धीरूभाई अंबानी और मंजरी आशिक कक्कर के लोन खातों को 724.78 करोड़ रुपये के बकाया लोन के लिए 'फ्रॉड' माना गया है। एसबीआई से पहले केनरा बैंक ने भी RCom को फ्रॉड घोषित किया था।

बैंक ऑफ इंडिया ने अपने पत्र में लिखा है कि उधारकर्ता का खाता 30 जून 2017 को 724.78 करोड़ रुपये के बकाया के साथ NPA हो गया। बैंक उधारकर्ताओं और गारंटर से बकाया चुकाने के लिए लगातार कह रहा है, लेकिन वे भुगतान करने में विफल रहे हैं।

BOI ने रिलायंस टेलीकॉम को भेजे नोटिस में कंपनी के खाते को 'फ्रॉड' बताया है। इसके साथ ही कंपनी के डायरेक्टर ग्रेस थॉमस और सतीश सेठ के खातों को भी फ्रॉड बताया गया है। इन पर 51.77 करोड़ रुपये का लोन बकाया है। इस मामले में गौतम भाईलाल दोशी, दगदुलाल कस्तूरचंद जैन और प्रकाश शेनॉय भी शामिल हैं। RCom और उसकी सहायक कंपनियों ने बैंकों से कुल 31,580 करोड़ रुपये का लोन लिया था।

एक दिन पहले ही यानी शनिवार को सीबीआई ने अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापा मारा था। यह कार्रवाई मुंबई में एक कथित बैंक लोन फ्रॉड मामले से जुड़ी थी। सीबीआई के अनुसार, एजेंसी ने मुंबई में दो जगहों पर तलाशी ली, जिसमें रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड का ऑफिस और अनिल अंबानी का घर शामिल था।

सीबीआई ने एसबीआई की शिकायत पर रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड मुंबई, इसके डायरेक्टर अनिल अंबानी, अज्ञात सरकारी कर्मचारियों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एजेंसी का आरोप है कि अंबानी और RCom ने आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात जैसे अपराध किए हैं।

Sunday, August 24, 2025

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 300 पाव देशी शराब तथा बिना नम्बर की एक्सिस जप्त

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर . पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री सतीष कुमार साहू के मार्गदर्शन में थाना रांझी की टीम द्वारा 1 आरोपी को 300 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।    


थाना प्रभारी रांझी श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि दिनॉक 23-8-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक डार्क ग्रे रंग  की एक्सिस में अवैध शराब लेकर रिछाई मढ़ई तरफ से सेक्टर 1 व्हीकल फैक्ट्री  के टूटे हुये खण्डहर क्वाटर होते हुये बजरंग नगर रांझी तरफ आने वाला है सूचना पर मुखबिर के  बताये अनुसार व्हीकल स्टेट सेक्टर 1 के खण्डहर क्वाटर के पास दबिश दी कुछ समय बाद मुखबिर के बताये हुलिये का युवक बिना नम्बर की ग्रे रंग की एक्सिस में सामने बैग रखे आता दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया,

जिसने पूछताछ पर अपना नाम राज उरई पिता राजेश उरई उम्र 19 वर्ष निवासी नवीन दुर्गा मंदिर गोपाल आटा चक्की  के पास चांदमारी तलैया घमापुर बताया तलाशी लेने पर एक्सिस में रखे दोनो बैंगों में 300 पाव देशी शराब कीमती लगभग 15 हजार रूपये के रखे मिला। आरोपी राज उरई के कब्जे से 300 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर की एक्सिस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। 

उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी राज उरई  के विरूद्ध मारपीट, आबकारी एक्ट के पूर्व से 3 अपराध पंजीबद्ध हैं। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त युवक को पकडने में सहायक उप निरीक्षक गनपत सिंह, आरक्षक आलोक, चेतेन्द्र, रवि पंचेश्वर, गौरव यादव की सराहनीय भूमिका रही।

फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान ‘‘संडे ऑन साईकिल विथ एम.पी. पुलिस’’ कार्यक्रम के तहत निकाली गयी सायकिल रैली


फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान ‘‘संडे ऑन साईकिल विथ एम.पी. पुलिस’’ कार्यक्रम के तहत निकाली गयी सायकिल रैली 

जबलपुर. फिट इंडिया अभियान के तहत जनमानस को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये जागरूक करने तथा फिटनेस को अपनी दिनचर्चा में शामिल करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान ‘‘संडे ऑन साईकिल’’ कार्यक्रम की कड़ी में इस रविवार दिनांक 24.08.2025 को भारतीय खेल प्राधिकरण, रानीताल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, जबलपुर से पुलिस कर्मियों एवं खिलाड़ियों की सायकिल रैली आयोजित की गई .

इस अवसर पर सेकेट्ररी मध्यप्रदेश साईकिल एसोसिएशन श्री भीष्म सिंह राजपूत,, एवं इंटरनेशनल बास्केटबॉल प्रशिक्षक श्री कुलदीप सिंह बरार, तथा उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क. श्री सुनील नेमा, रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य, पुलिस अधिकारी कर्मचारी तथा खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।

साइकिल रैली रानीताल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, से प्रारम्भ होकर बलदेव बाग़ चौक, ऊखरी चौक, एकता चौक से अहिंसा चौक, एसबीआई चौक, दीनदयाल बस स्टैंड चौक से वापसी उसी रोड़ से रानीताल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, में सम्पन्न हुई । साइकिल रैली में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तथा खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर सभी को फिटनेस को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए फिट इंडिया मिशन के तहत ‘‘फिटनेस का डोज, आंधा घंटा रोज’’ के तहत शरीर को फिट रखने के लिये नियमित व्यायाम/सायक्लिंग करने शपथ दिलाई गयी।

देश में पहली बार सेंट्रल रोड फंड से मंजूर किये गये 1200 करोड़ रूपये

देश में पहली बार सेंट्रल रोड फंड से मंजूर किये गये 1200 करोड़ रूपये

जबलपुर. समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि देश को वर्ष 2047 तक शक्तिशाली और विश्वगुरु बनाने के संकल्प के साथ कार्य जारी है। भारत अभी 22 लाख करोड़ रुपए का ईंधन आयात कर रहा है। लेकिन हाइड्रोजन हमारे भविष्य का ईंधन है।

हाइड्रोजन के बल पर हम ऊर्जा का निर्यात करेंगे, हमारा अन्नदाता, ऊर्जा उत्पादक होगा और वह समृद्ध भी होगा। देश में केवल स्मार्ट शहर नहीं, स्मार्ट विलेज भी बनेंगे। गांव का युवा गांव में ही रोजगार पाए, यही हमारा सपना है। मध्यप्रदेश कृषि प्रधान राज्य है। देश में 2 हजार अमृत सरोवर बने हैं, जिनमें से 109 मध्यप्रदेश के हैं। इनसे निकली मिट्टी सड़कों के निर्माण में उपयोग की गई और मिट्टी निकालने से बनीं संरचनाओं को जल संचय कर आसपास के क्षेत्रों का भूजल स्तर बढ़ाने के लिए तालाब के रूप में उपयोग किया जा रहा है।

श्री गडकरी ने बताया कि देश में पहली बार किसी एक परियोजना के लिए केन्द्रीय सड़क निधि से सबसे बड़ी राशि 1200 करोड़ रुपए स्वीकृत की गई है तो वह जबलपुर में निर्मित मदन महल-दमोहनाका फ्लाई ओवर है। श्री गडकरी ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह जब संसद सदस्य थे तब उन्होंने इस फ्लाई ओव्हर की मांग की थी। उन्होंने बताया कि श्री राकेश सिंह के आग्रह पर उन्होंने फ्लाई ओव्हर को स्वीकृति तो दे दी। लेकिन बाद में पता चला कि यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा नहीं है। चूंकि घोषणा हो चुकी थी इसलिए इस फ्लाई ओव्हर का कार्य भी प्रारंभ होना ही था। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वह जो घोषणा करते है उसे पूरा करते है।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने फ्लाई ओव्हर का फीता काटकर किया लोकार्पण


केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने फ्लाई ओव्हर का फीता काटकर किया लोकार्पण

जबलपुर. प्रदेश के सबसे बड़े एवं जबलपुर के महत्वाकांक्षी और बहुप्रतिक्षित मदन महल- दमोह नाका फ्लाई ओव्हर का आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने फीता काटकर लोकार्पण किया।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, सांसद श्री आशीष दुबे, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इंदू, श्री नीरज सिंह ठाकुर के साथ श्री अखिलेश जैन व नगर निगम के अध्यक्ष श्री रिकुंज विज सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी व मंत्री श्री सिंह ने अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ इस फ्लाई ओव्हर पर चले। इस दौरान फ्लाई ओव्हर निर्माण एजेंसियों द्वारा जगह-जगह गुलाब की पंखुडियों से तथा केबल स्ट्रे के पास रंगों की बौछार कर अतिथियों का भव्य स्वागत किया। फ्लाई ओव्हर लोकार्पित होते ही लोगों में उत्साह का संचार हुआ और वे अपने वाहनों से फ्लाई ओव्हर से यात्रा करने लगे।

Saturday, August 23, 2025

जबलपुर से भोपाल के बीच बनाया जाएगा 255 किलोमीटर लंबा नया ग्रीन फील्ड हाई-वे : केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी


जबलपुर से भोपाल के बीच बनाया जाएगा 255 किलोमीटर लंबा नया ग्रीन फील्ड हाई-वे : केन्द्रीय मंत्री गडकरी


  • मध्यप्रदेश में बनाया जाएगा टाइगर कॉरीडोर
  • मध्यप्रदेश के लिये 60 हजार करोड़ से अधिक के रोड प्रोजेक्ट्स की घोषणा
  • केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी के प्रबंधन का चमत्कार है कि वे देश के अधोसंरचना विकास के लिए कभी पैसे की कमी नहीं होने देते : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
  • मध्यप्रदेश सीधे विशाखापट्टनम बंदरगाह से जुड़ेगा
  • भोपाल से इंदौर 160 किमी ग्रीनफील्ड कॉरीडोर की दी स्वीकृति
  • प्रदेश में 2100 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे हैं 7 रोप-वे
  • रोड नेटवर्क की तरह परिवहन के साधन भी होंगे विश्वस्तरीय
  • प्रदेश के लिए स्वीकृत हैं 3 लाख करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाएं
  • हाईड्रोजन भविष्य का ईंधन है, इससे हमारे अन्नदाता अब ऊर्जादाता भी बनेंगे
  • हमारा सपना, गांव के युवा को गांव में ही मिले रोजगार
  • जबलपुर को मिली 4250 करोड़ रुपए से अधिक की 9 सड़क परियोजनाओं की सौगात

जबलपुर. मध्यप्रदेश के लिये शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा। इस दिन केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 4250 करोड़ से अधिक की लागत वाली 174 किलोमीटर लंबी 9 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें प्रदेश का सबसे बड़ा दमोह नाका-रानीताल-मदनमहल-मेडिकल रोड फ्लाय ओवर भी शामिल है। जबलपुर के महानद्दा में आयोजित समारोह में केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने मध्यप्रदेश के लिये 60 हजार करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न सड़क परियोजनाओं की घोषणाएँ भी की।

समारोह में उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके, सांसद श्री वीडी शर्मा, श्री जनार्दन मिश्रा, सांसद श्री आशीष दुबे, राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इंदु, डॉ. अभिलाष पांडे, श्री नीरज सिंह, संतोष बरकड़े, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्‍नू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती आशा गोटिया, भाजपा के प्रदेश कोषाध्‍यक्ष श्री अखिलेश जैन, जिलाध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर, जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) श्री राजकुमार पटेल, नगर निगम अध्‍यक्ष रिकुंज विज सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित थे।

देश में पहली बार सेंट्रल रोड फंड से मंजूर किये गये 1200 करोड़ रूपये -

समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि देश को वर्ष 2047 तक शक्तिशाली और विश्वगुरु बनाने के संकल्प के साथ कार्य जारी है। भारत अभी 22 लाख करोड़ रुपए का ईंधन आयात कर रहा है। लेकिन हाइड्रोजन हमारे भविष्य का ईंधन है। हाइड्रोजन के बल पर हम ऊर्जा का निर्यात करेंगे, हमारा अन्नदाता, ऊर्जा उत्पादक होगा और वह समृद्ध भी होगा। देश में केवल स्मार्ट शहर नहीं, स्मार्ट विलेज भी बनेंगे। गांव का युवा गांव में ही रोजगार पाए, यही हमारा सपना है। मध्यप्रदेश कृषि प्रधान राज्य है। देश में 2 हजार अमृत सरोवर बने हैं, जिनमें से 109 मध्यप्रदेश के हैं। इनसे निकली मिट्टी सड़कों के निर्माण में उपयोग की गई और मिट्टी निकालने से बनीं संरचनाओं को जल संचय कर आसपास के क्षेत्रों का भूजल स्तर बढ़ाने के लिए तालाब के रूप में उपयोग किया जा रहा है।

श्री गडकरी ने बताया कि देश में पहली बार किसी एक परियोजना के लिए केन्‍द्रीय सड़क निधि से सबसे बड़ी राशि 1200 करोड़ रुपए स्‍वीकृत की गई है तो वह जबलपुर में निर्मित मदन महल-दमोहनाका फ्लाई ओवर है। श्री गडकरी ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह जब संसद सदस्‍य थे तब उन्‍होंने इस फ्लाई ओव्‍हर की मांग की थी। उन्‍होंने बताया कि श्री राकेश सिंह के आग्रह पर उन्‍होंने फ्लाई ओव्‍हर को स्‍वीकृति तो दे दी। लेकिन बाद में पता चला कि यह मार्ग राष्‍ट्रीय राजमार्ग का हिस्‍सा नहीं है। चूंकि घोषणा हो चुकी थी इसलिए इस फ्लाई ओव्‍हर का कार्य भी प्रारंभ होना ही था। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि वह जो घोषणा करते है उसे पूरा करते है।

प्रदेश में चल रही 3 लाख करोड़ रूपये की सड़क परियोजनाएं –

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए 3 लाख करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें 75 हजार करोड़ के कार्य पूरे किए हैं और 65 हजार करोड़ के कार्य प्रगति पर हैं। आगामी समय में डेढ़ लाख करोड़ रुपए लागत से करीब ढाई हजार किलोमीटर के कार्य डीपीआर के लिए रखे हैं। मध्यप्रदेश में 33 हजार करोड़ रुपए की लागत से 5 ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इंदौर से हैदराबाद कॉरिडोर पर ओंकारेश्वर के पास नर्मदा नदी पर एक भव्य ब्रिज का निर्माण किया गया है। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। उज्जैन-गरोठ 4 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, भोपाल से कानपुर 440 किलोमीटर लंबा 4 लेन इकोनॉमिक कॉरिडोर बनने पर 15 घंटे की यात्रा अब 8 घंटे में पूरी होगी। आगरा-ग्वालियर सड़क परियोजना का भूमिपूजन भी जल्द होगा। अ‍ब साढ़े 4 घंटे में ग्वालियर से दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली से मुंबई के बीच बनाए जा रहे एक्सप्रेस वे में मध्यप्रदेश में 245 किलोमीटर का हिस्सा बनकर पूरा हो गया है। मुंबई में भी कार्य अंतिम चरण में है।

टाइगर कॉरीडोर से जुड़ेंगे कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और पेंच –

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि आज जबलपुर से 15 हजार करोड़ रुपए लागत की सड़क परियोजनाओं की घोषणा की जा रही है। जबलपुर से मंडला और छत्तीसगढ़ सीमा तक 2.5 हजार करोड़ रुपए का 150 किलोमीटर का 6 लेन के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा, यह कार्य 6 महीने में शुरू होगा। सिवनी-छिंदवाड़ा-सावनेर 4 लेन चौड़ीकरण का कार्य 2.5 हजार करोड़ रुपए लागत से आगामी 6 माह में शुरू किया जाएगा। खरगोन-देशगांव-जुलवानिया मार्ग के 108 किलोमीटर 4 लेन चौड़ीकरण का कार्य 2300 करोड़ रुपए से किया जाएगा तथा महाराष्ट्र सीमा तक बैतूल-परसवाड़ा 2 लेन मार्ग को भी मंजूरी दी गई है। बालाघाट से मंडला के बीच बेहतर संपर्क के लिए सड़क बनाई जाएगी। मध्य प्रदेश में टाइगर कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके अंतर्गत जबलपुर से बांधवगढ़ तक 4600 करोड़ रुपए की लागत से 4 लोन सड़क बनाई जानी थी, जिसे बढ़ाकर अब 5500 करोड़ रुपए किया गया है। यह रोड कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और पेंच टाइगर रिजर्व को कनेक्ट करेगी। इससे मध्य प्रदेश के टूरिज्म, आर्थिक विकास और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।

जबलपुर में हवाबाग से शाहनाला तक 309 करोड़ से बनेगा फ्लाई ओव्‍हर –

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने घोषणा करते हुए कहा कि जबलपुर से भोपाल के बीच 255 किलोमीटर लंबा नया ग्रीन फील्ड हाईवे बनाया जाएगा, जिसकी लागत 15 हजार करोड़ रुपए होगी। इसके लिए डीपीआर दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होने पर अप्रैल-मई 2026 से हाईवे निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। लखनादौन से रायपुर के बीच 220 किलोमीटर लंबा 4 लेन हाईस्पीड कॉरिडोर, 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा, यह रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर से कनेक्ट होगा। इस प्रकार मध्यप्रदेश सीधे विशाखापट्टनम बंदरगाह से जुड़ेगा। इंदौर से भोपाल 160 किलोमीटर ग्रीन फील्ड कॉरिडोर को स्वीकृति दी जा रही है। इसकी लागत 12 हजार करोड़ रुपए होगी।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से कहा कि भारत सरकार प्रदेश में जिलास्तर तक जल्द ड्राइविंग सेंटर आरंभ की इच्छुक है। इसके लिए प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से शीघ्रता से भेजे जाएं। केंद्र द्वारा इन्हें तत्काल स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सीआरएफ फंड से 1500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की जा रही है। इससे जबलपुर, उज्जैन और रीवा में नए फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे। जबलपुर में हवाबाग से बंदरिया तिराहा और सांईबाबा मंदिर होते हुए शाहनाला तक 309 करोड़ रूपए से फ्लाई ओव्‍हर बनेगा। उज्जैन में निकासा चौराहे से इंदौर गेट तक 100 करोड़ रूपये से टू लेन एवं चिमनगंज मंडी से इंदौर गेट तक 510 करोड़ रुपए की लागत से फोर लेन फ्लाई ओव्‍हर तथा रीवा में वाराणसी नागपुर मार्ग पर कॉलेज चौराहे से विष्‍णु होटल तक 150 करोड़ का फ्लाई ओव्‍हर शामिल है। अशोकनगर से विदिशा के बीच 96 करोड़ रुपए की लागत से सड़क बनाई जाएगी। उज्जैन में कालभैरव मंदिर की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए ब्रिज बनाया जाएगा।

60 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत की सड़क विकास परियोजनाओं की घोषणा –

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि ‍सतना-चित्रकूट 4 लेन, रीवा-सीधी 4 लेन, ग्वालियर-भिंड 4 लेन बनाए जाएंगे। उज्जैन-झालावाड़ मार्ग 2 हजार करोड़ रुपए, बदनावर-टिमरनी मार्ग 2 हजार करोड़ रुपए से विकसित होगा। बमीठा-पन्ना-सतना 4 लेन, खजुराहो और बांधवगड़ राष्ट्रीय उद्यानों को कनेक्ट करेगा। खंडवा-बैतूल 4 लेन 4 हजार करोड़ रुपए, इंदौर 6 लेन पूर्वी बायपास 3.5 हजार करोड़ रुपए, जबलपुर-दमोह 1700 करोड़ रुपए, संदलपुर-नसरुल्लागंज-बुधनी-शाहगंज 3.5 हजार करोड़ रुपए से जून 2027 तक पूरा होगा। जबलपुर-डिंडौरी 4 लेन 200 किलोमीटर मार्ग दिसंबर 2026 तक पूरा होगा। इंदौर से हरदा 4 लेन 3400 करोड़ रुपए, ग्वालियर में पश्चिमी बायपास 1300 करोड़ रुपए, इंदौर में 6 लेन बायपास 3 हजार करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की जा रही है। आज मध्य प्रदेश के लिए 60 हजार करोड़ से ज्यादा लागत की सड़क विकास परियोजनाओं की घोषणा हुई है। मध्यप्रदेश में 2100 करोड़ रुपए की लागत से 7 रोपवे बनाए जा रहे हैं। इसमें उज्जैन स्टेशन से महाकाल मंदिर, जबलपुर में एम्पायर टॉकीज से गुरुद्वारा, जबलपुर में सिविक सेंटर से बड़ाफुआरा भी शामिल हैं। केंद्र सरकार ने वार्षिक पास जारी कर टोल को कम कर दिया है। इसका अच्छा रिस्पांस मिला है। एक साल के 3000 रुपए का पास दिया जा रहा है, जिससे 200 टोल क्रास किए जा सकेंगे।

यात्री परिवहन सेवा को बनाया जायेगा सुगम –

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि जबलपुर के नगरीय विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समन्वित रूप से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्री परिवहन सेवा को सुगम बनाया जायेगा। भविष्य में फ्लैश चार्जिग बसें चलाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि नागपुर में फ्लैश चार्जिंग अत्याधुनिक बसें शुरू की गई हैं। इस 135 सीटर एसी बस में बस होस्टेस भी कार्यरत होंगी। बस का किराया डीजल बस की तुलना में 30 प्रतिशत कम होगा, बसों की क्षमता और सुविधाएं मेट्रो के समान होंगी। देश में अभी मेट्रो निर्माण में 500 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर खर्च आ रहा है। यह बस 2 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर में संचालित होती हैं। ये बसें जनसामान्य को राहत देंगी। आधुनिक बस और हाईवे नेटवर्क से यात्रियों का सफर आसान होगा। जिस प्रकार रोड नेटवर्क में सुधार हुआ है उसी प्रकार परिवहन के साधनों को भी विश्वस्तरीय किया जाएगा। अत्याधुनिक बस निर्माण परियोजना में टाटा समूह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएगा। ईंधन के नए विकल्प आने से हमारी निर्भरता पेट्रोल-डीजल पर निरंतर कम होती जाएगी।

जबलपुर के नगरीय विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार समन्वित रूप से कार्य करेगी –

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि जबलपुर के नगरीय विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समन्वित रूप से कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नागपुर में फ्लैश चार्जिंग अत्याधुनिक बसें शुरू की गई हैं। इस 135 सीटर एसी बस में बस होस्टेस भी कार्यरत होंगी। बस का किराया डीजल बस की तुलना में 30 प्रतिशत कम होगा, बसों की क्षमता और सुविधाएं मेट्रो के समान होंगी। देश में अभी मेट्रो निर्माण में 500 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर खर्च आ रहा है। यह बस 2 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर में संचालित होती हैं। यह बसें जनसामान्य को को राहत देंगी। आधुनिक बस और हाईवे नेटवर्क से यात्रियों का सफर आसान होगा। जिस प्रकार रोड नेटवर्क में सुधार हुआ है उसी प्रकार परिवहन के साधनों को भी विश्वस्तरीय किया जाएगा। अत्याधुनिक बस निर्माण परियोजना में टाटा समूह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएगा। ईंधन के नए विकल्प आने से हमारी निर्भरता पेट्रोल-डीजल पर निरंतर कम होती जाएगी।

सड़कों के आधार पर बदलता है देश का भाग्‍य – मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सड़कों के आधार पर देश का भाग्य बदलता है। यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सड़क आधोसंरचना निर्माण और विस्तार का दायित्व केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी संभाल रहे हैं। यह श्री गडकरी के प्रबंधन का चमत्कार है कि देश में सड़क और अधो संरचना निर्माण के लिए वह कभी पैसे की कमी होने ही नहीं देते। देश की सीमा पर जवान और खेत में किसान की सजगता और मेहनत से ही देश की ताकत बनती है। बेहतर रोड नेटवर्क दोनों की ही सक्रियता और सामर्थ्य का आधार हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के सुगम संपर्क, तेज विकास, बेहतर सुरक्षा और सब की समृद्धि सुनिश्चित करने के प्रण को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ अद्यतन अधोसंरचना निर्माण के लिए निरंतर सक्रिय है। केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने महाकौशल सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों और निवासियों की रोड नेटवर्क संबंधी आकांक्षा-अपेक्षा को पूर्ण किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश को दी गई रोड नेटवर्क संबंधी सौगातों के लिए प्रदेशवासियों की ओर से केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी का अभिवादन करते हुए आभार माना।

जबलपुर का भविष्‍य तय करेगा फ्लाई ओव्‍हर

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी का यह दशक भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर के कायाकल्प का दशक है। प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं केन्‍द्रीय मंत्री श्री गडकरी के दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ मुख्यमंत्री का जो एकात्म भाव है उससे मध्‍यप्रदेश आज लोक निर्माण से लोक कल्याण की सक्सेस स्टोरी लिख रहा है। श्री सिंह ने कहा कि सात किलोमीटर लंबा यह फ्लाई ओव्‍हर जबलपुर के भविष्य को तय करने वाला है। इससे अब दमोहनाका से मदन महल की दूरी तय करने में 5 से 6 मिनट लगेंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मदन महल-दमोहनाका फ्लाई ओव्‍हर का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर किया गया है। इसकी घोषणा मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पिछले वर्ष की गई थी।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि इस फ्लाई ओव्‍हर के निर्माण में कई रूकावटें आई। किंतु लोगों को सहूलियत और बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में प्रयास जारी रहे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के अदभुत नेतृत्‍व और केन्‍द्रीय मंत्री श्री गडकरी के प्रयासों से ही यह ब्रिज आज आकार ले पाया है। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने नागपुर में फ्लैश चार्जिंग तकनीक से चलने वाली 135 सीटर बस योजना का लाभ प्रदेश को प्रदान करने, कान्हा, बंधवगढ़, पेंच एवं पन्ना को जोड़कर टाईगर कॉरीडोर का निर्माण करने, जबलपुर से मंडला होकर रायपुर के लिए फोरलेन सड़क मार्ग तथा जबलपुर से भोपाल ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे बनाये जाने की मांग भी केन्‍द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री गडकरी से की।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति के लिए विकास की गंगा बह रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में निवेश के नए-नए कीर्तिमान गढ़े जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा है कि भारत में 21वीं सदी, अधोसंरचना विकास के लिए है। केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी की पहल पर देश में पहली बार नागपुर में हाइड्रोजन बसें चलाई जा रही हैं। उन्होंने एक टाइगर सर्किट और टाइगर एक्सप्रेस वे बनाने का सुझाव दिया। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने लोकपथ ऐप तैयार किया है, जिसमें गड्ढे की फोटो अपलोड करने पर 7 दिन में इसे ठीक करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में सड़क निर्माण के लिए पेड़ों की शिफ्टिंग की जा रही है। स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से स्ट्रांग एमपी की यात्रा तेज गति से चल रही है।

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी की अधोसंरचना और विकास की दूरदृष्टि : मंत्री श्री पटेल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी की सड़क अधोसंरचना विकास में दूरदृष्टि और व्यहारिकता की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने दमोह को राष्ट्रीय राजमार्ग की सौगात दी। साथ ही लखनादौन से ललितपुर के बीच दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र समाप्त करने के लिए 27 ओवरब्रिज को स्वीकृति प्रदान की। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने मदन महल-दमोहनाका फ्लाई ओव्‍हर के लोकार्पण अवसर पर जबलपुर के नागरिकों को बधाई भी दी।

सांसद श्री आशीष दुबे ने स्‍वागत भाषण देते हुए कहा कि असंभव को संभव बनाने के लिए पुरुषार्थ तथा विचारों को नवाचार में बदलने की आवश्यकता होती है। केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने पुरुषार्थ के साथ, विचार को नवाचार में, नवाचार को चमत्कार में बदलने और चमत्कार को धरातल पर क्रियान्वित करने का कार्य किया है। सांसद श्री दुबे ने फ्लाईओवर की सौगात देने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी का आभार व्यक्त किया और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्यारह वर्षों से अनवरत चल रही केंद्र सरकार के सहयोगी के रूप में मंत्री श्री गडकरी के व्यक्तित्व की बानगी इस फ्लाई ओवर के लोकार्पण के अवसर पर प्रकाशित हो रही है। सांसद श्री दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश के ढांचे को तो नया आकर दे ही रहे हैं साथ ही अपनी कार्यशैली से प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में स्थापित करने का प्रयास भी कर रहे हैं।

सांसद श्री दुबे ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह कल्पनाशील व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने वर्ष 2015 में केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से आवश्यकता के अनुरूप फ्लाईओवर की मांग की थी और केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने बिना विलंब के जबलपुर के लिए यह फ्लाईओवर स्वीकृत कर दिया था। जब बड़े कार्य होते हैं तो प्रतिकूल परिस्थितियां भी सामने आती हैं। सांसद ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियां को साधने का कार्य भी अच्छे से किया है। इस अवसर पर उन्होंने मंत्री श्री गडकरी से जबलपुर में पर्यटन की दृष्टि से असीम संभावनाओं को देखते हुए जबलपुर से बांधव गढ़ तक ग्रीन फील्ड कॉरिडोर की तर्ज पर सीधी सड़क के निर्माण की मांग भी की।

कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्‍यम से विभिन्‍न परियोजनाओं को लोकार्पण व शिलान्‍यास किया गया। साथ ही इन परियोजनाओं पर आधारित लघु फिल्‍म का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व स्‍थल पर लगाई गई डिजीटल प्रदर्शनी का भी अवलोकन केन्‍द्रीय मंत्री एवं अन्‍य अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव द्वारा केन्‍द्रीय मंत्री श्री गडकरी को भेंट स्‍वरूप रानी दुर्गावती की प्रतिमा एवं फ्लाई ओव्‍हर की प्रतिकृति प्रदान की।

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण और भूमि पूजन

समारोह में 1232 करोड़ रुपये से बने प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओवर मदनमहल-दमोह नाका एलिवेटेड कॉरिडोर के अलावा 178.18 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 11.96 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग 45 के हिरन-सिंदूर खंड में नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य भाग का फोरलेन चौड़ीकरण तथा 252.76 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 19.23 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के कटनी बायपास का फोर लेन का चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया।

जिन सडक परियोजनाओं का समारोह में शिलान्यास किया गया उनमें 607.36 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 17.875 किलोमीटर लंबी अमझर-बरेला (जबलपुर रिंग रोड पैकेज-5) फोर लेन सडक निर्माण (पैकेज-5), 206.82 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 10.50 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के रीवा-मैहर कटनी खंड पर 7 अन्डरपास का निर्माण, 260.36 करोड़ रूपए की लागत सिंह निर्मित 5 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग 30/34 के कटनी-जबलपुर-लखनादौन खंड पर 06 फ्लाइओवर एवं अन्डरपास का निर्माण, 648.05 करोड़ रुपए की लागत से 19.2 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग के 30 के रीवा बायपास का 4 लेन चौडीकरण के निर्माण कार्य, 311.62 करोड़ की लागत से निर्मित 37.11 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग 135B के सिरमौर से डभौरा खण्ड का 2 लेन विद पेव्ड शोल्डर में चौडीकरण तथा 591.65 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 46.10 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग 543 के मंडला से नैनपुर खण्ड का 2 लेन विद पेव्ड शोल्डर में चौडीकरण शामिल हैं।

Friday, August 22, 2025

जबलपुर : बिना डिग्री के ईलाज करने पर विश्वास आयुर्वेदिक क्लीनिक को किया सील

जबलपुर : बिना डिग्री के ईलाज करने पर विश्वास आयुर्वेदिक क्लीनिक को किया सील

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर, अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में आज पनागर स्थित विश्वास आयुर्वेदिक क्लीनिक का राजस्‍व तथा पुलिस दल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान क्‍लीनिक में पंकज विश्‍वास प्रेक्टिस करते पाये गये, लेकिन उनके पास ऐलोपैथिक संबंधी कोई डिग्री नहीं पाई गई। क्‍लीनिक में ऐलोपैथिक दवाईयों के साथ आयुर्वेदिक दवाईयां भी पाई गई। क्‍लीनिक में अनियमितता पाये जाने पर क्लीनिक को सील कर ऐलोपैथिक दवाइयां जब्‍त की गई।

खितौला में गरूड़ दल की कार्यवाही, उस्मानी दवाखाना को किया सील


खितौला में गरूड़ दल की कार्यवाही, उस्मानी दवाखाना को किया सील

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर. जिला प्रशासन द्वारा गठित गरुड़ दल ने सिहोरा अनुभाग के अंतर्गत ग्राम खितौला के वार्ड नंबर 12 में संचालित उस्मानी दवाखाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर डॉ फिरोज खान उपस्थित नहीं पाये गये। क्लीनिक में कुशल कुशवाहा उपस्थित पाये गये। निरीक्षण कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा एवं जगभान सिंह, बीएमओ सिहोरा श्रीमती अर्शिया खान एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। स्थानीय व्यक्ति भी निरीक्षण के समय उपस्थित रहे। पंजीयन नहीं पाये जाने के कारण दवाखाना को सील कर दिया गया है।

23 अगस्त को जनता को समर्पित होगा जबलपुर का मदनमहल-दमोह नाका 6.855 किमी लंबा फ्लाईओवर


23 अगस्त को जनता को समर्पित होगा जबलपुर का मदनमहल-दमोह नाका 6.855 किमी लंबा फ्लाईओवर

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण

  • 23 अगस्त को जनता को समर्पित होगा जबलपुर का मदनमहल-दमोह नाका फ्लाईओवर, यातायात को मिलेगी नई रफ्तार
  • 1052 करोड़ रूपये की लागत से बना 6.855 किमी लंबा भव्य फ्लाईओवर जबलपुर को दिलाएगा महानगरीय पहचान

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

भोपाल : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 23 अगस्त, शनिवार को जबलपुर में प्रदेश के सबसे बड़े और अत्याधुनिक फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। यह आधारभूत संरचना परियोजना के उद्घाटन के साथ जबलपुर शहर को एक नए यातायात स्वरूप और महानगरीय पहचान देने वाला ऐतिहासिक क्षण होगा। मदनमहल से दमोह नाका तक निर्मित यह भव्य फ्लाईओवर आधुनिक शहरी यातायात व्यवस्था और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

लगभग 1052 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 6.855 किलोमीटर लंबा यह एलिवेटेड कॉरिडोर न केवल मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर है, बल्कि इसमें कई ऐसी विशेषताएं भी शामिल हैं जो इसे विशिष्ट पहचान देती हैं। इस फ्लाईओवर का सबसे बड़ा तकनीकी आकर्षण रेल मार्ग के ऊपर निर्मित 192 मीटर लंबा सिंगल स्पान केबल स्टे ब्रिज है। इस परियोजना में कुल 3 बो-स्ट्रिंग ब्रिज भी शामिल किए गए हैं। इनमें से दो पुल रानीताल क्षेत्र में और एक पुल बलदेवबाग क्षेत्र में बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि ये सभी पुल पूरी तरह स्टील से निर्मित हैं और प्रत्येक की लंबाई लगभग 70 मीटर है। आधुनिक इंजीनियरिंग तकनीकों से निर्मित यह संरचना न केवल जबलपुर बल्कि पूरे देश के लिए एक अद्वितीय और प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करती है।”

इस फ्लाईओवर निर्माण में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके नीचे लगभग 50 हजार पौधों का रोपण किया गया है, जिससे शहर का हरित आवरण बढ़ेगा और प्रदूषण पर नियंत्रण में मदद मिलेगी। नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फ्लाईओवर के नीचे ही बास्केटबॉल कोर्ट, ओपन जिम और बच्चों के लिए पार्क विकसित किए गए हैं। इससे यह केवल एक यातायात सुविधा न होकर एक सामुदायिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र भी बन जाएगा। इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुविधा के लिए 10 स्थानों पर दिशा सूचक बोर्ड भी लगाए गए हैं, जिससे आवागमन और सुगम तथा व्यवस्थित हो सकेगा।

यातायात की दृष्टि से यह फ्लाईओवर क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। जहां पहले मदनमहल से दमोह नाका तक पहुँचने में 40 से 45 मिनट का समय लगता था, अब फ्लाईओवर शुरू होने के बाद यह दूरी मात्र 6 से 8 मिनट में तय की जा सकेगी। इससे न केवल समय और ईंधन की बचत होगी, बल्कि शहर में प्रदूषण का स्तर भी घटेगा। व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी, नागरिकों की दैनिक जीवनशैली सरल होगी और जबलपुर एक नए यातायात मॉडल के रूप में देश के अन्य शहरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

यह परियोजना जबलपुर की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के बीच आधुनिकता का संगम प्रस्तुत करती है। यह शहर की पहचान को महानगरीय स्वरूप देने में सहायक होगी।री स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के लिए बेहतर आवागमन और जीवनशैली सुनिश्चित करेगी।

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news