Showing posts with label अंतरराष्ट्रीय. Show all posts
Showing posts with label अंतरराष्ट्रीय. Show all posts

Tuesday, February 26, 2019

भारत की तरफ से पीओके में बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में सुबह 3.30 बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के प्रमुख ठिकानों को तबाह कर दिया के लिए इमेज परिणाम
भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाक अधिकृत कश्‍मीर (PoK) में हवाई हमले कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के प्रमुख ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत की तरफ से पीओके में बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में सुबह 3.30 बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस हमले में बालाकोट में जैश का कंट्रोल रूम पूरी तरह से तबाह हो गया. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है.
जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर पाकिस्‍तान समर्थित जैश-ए-मोहम्‍मद द्वारा किए गए आतंकी हमले से नाराज भारत की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए एक अहम बैठक कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए इन हवाई हमलों के बाद भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी.
सूत्रों के अनुसार, जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर पाकिस्‍तान समर्थित जैश-ए-मोहम्‍मद द्वारा किए गए आतंकी हमले से नाराज भारत की तरफ से मंगलवार तड़के PoK में जैश के प्रमुख ठिकाने पर कार्रवाई कर दी गई. भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई इस ‘सर्जिकल स्‍ट्राइक’ में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चल रहे जैश के आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए बमबारी की गई की गई. इस ‘सर्जिकल स्‍ट्राइक’ को लेकर भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना कुछ समय बाद एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेंगे और जानकारी साझा करेंगे.
सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसना के 12 मिराज-2000 लड़ाक विमानों ने जैश के आंतकी ठिकानों पर 1000 किलो से ज्यादा विस्फोटक गिराए. इन विस्‍फोटकों ने जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया.
सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने आज सुबह 03.30 बजे ये बमबारी की. पुलवामा हमले के बाद हुई इस कार्रवाई को पाकिस्तान ने भी स्वीकार कर लिया है. पाकिस्तानी सेना ने स्वीकारा है कि भारतीय वायुसेना ने पीओके में दाखिल होकर कार्रवाई की है.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया है. पाक सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया. हमने तुरंत जवाब दिया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना के विमान वापस अपनी सीमा में लौट गए.’
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में गफ्फूर लिखा कि ‘भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसने की कोशिश की, समय रहते ही पाकिस्तान एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद वह बालकोट की तरफ वापस लौट गया. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.’

पाकिस्तान में घुसकर की भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम

सुबह 3.30 बजे थर्राया पीओके, 50 किमी अंदर घुस दागे 1000 किलो बम के लिए इमेज परिणाम

भारत ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला कर दिया है। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर उसे सबक सिखाया है।

भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के कई ठिकानों पर लेजर गाइडेड बम गिराकर नेस्तनाबूद कर दिया है।

मीडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों ने पाकिस्तान में अंदर तक स्ट्राइक किए। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भी वायुसेना के विमानों ने एक टारगेट को ध्वस्त किया।
एनएसए अजित डोवाल ने मंगलवार सुबह पीएम मोदी को सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री के आवासा 7 लोक कल्याण मार्ग में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण इस बैठक में मौजूद रहे।

Sunday, February 24, 2019

बांग्लादेश में विमान को हाइजैक करने की कोशिश, एक संदिग्ध गिरफ्तार

बांग्लादेश में विमान को हाइजैक के लिए इमेज परिणाम
बांग्लादेश में विमान को हाइजैक करने की कोशिश, एक संदिग्ध गिरफ्तार
TOC NEWS @ www.tocnews.org

बांग्लादेश की राजधानी ढाका से दुबई जा रही 'बिमान बांग्लादेश' की एक फ्लाइट को हाइजैक करने की कोशिश हुई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ढाका से विमान के उड़ान भरने के करीब आधे घंटे के बाद एक बंदूकधारी कॉकपिट में घुस गया।

बांग्लादेश में ढाका से दुबई जा रहे प्लेन को हाईजैक करने की कोशिश की गई है। हालांकि यह प्रयास असफल रहा। समाचार एजेंसी एएफपी ने रविवार शाम को यह जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंदूकधारी और चालक दल के दो सदस्य अभी भी विमान में मौजूद हैं।
चटगांव एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाला गया। अगवा किया गया विमान BG 147 बताया जा रहा।  फिलहाल सुरक्षाकर्मियों ने विमान को चारों ओर से घेर लिया है।  बांग्लादेश पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह विमान बंग्लादेश एयरलांइस का है। हालांकि इसमें कुल कितने यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। 
फ्लाइट को शाम 5 बजकर 15 मिनट पर चटगांव एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट प्रबंधक ने जानकारी दी कि विमान का अपहरण कर लिया गया है। इसके अलावा वो कोई अन्य जानकारी नहीं दे पाए। सुरक्षा एजेंसियां इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

चित्रकूट अपहरण कांड : भाजपा और बजरंग दल का झंडा लगी गाड़ियों से ले गए थे बच्चों को, ये है मुख्य आरोपी मास्टर माइंड के कई बड़े नेताओं से संबंध, कौन है ये नेता जानें


Image may contain: 5 people, text


ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com

सतना। चित्रकूट से अगवा हुए जुड़वा भाइयों की हत्या के मामले में रीवा आईजी चंचल शेखर ने खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी से बच्चों को लेकर जाया गया था उस पर भाजपा और बजरंग दल का झंडा लगा हुआ था। गिरोह का मुख्य आरोपी पद्म शुक्ला है, इसका भाई बजरंग दल का संयोजक है।

Image may contain: 5 people, people smiling, people standing and indoor

आईजी  चंचल शेखर ने बताया कि अपहरण के बाद कुछ दिन बच्चों को चित्रकूट में ही रखा गया। इसके बाद चार अलग-अलग स्थानों पर रखा गया। बच्चों को ले जाने के लिए जिन दो वाहनों का उपयोग किया गया उस पर भाजपा और बजरंग दल का झंड़ा लगा था। इसलिए आरोपियों को बच्चे ले जाने में परेशानी नहीं हुई।

Image may contain: one or more people and people standing

घटना के चार दिन बाद ही दोनों बच्चों को अलग-अलग जगह पर रखा गया था। आईजी ने बताया कि परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती ली गई थी।

Image may contain: 10 people, people smiling, people sitting and indoor

अपहरणकर्ता एक व्यक्ति का मोबाइल लेकर फिरौती मांग रहे थे, उसे शंका हुई तो मोबाइल से उनकी बाइक का फोटो खींच लिया। बाइक के नंबर से ही पुलिस ने उन्हें ट्रेस किया।

Image may contain: 2 people, people sitting

मास्टर माइंड के नताओं से संबंध:
जुड़वा भाई श्रेयांश और प्रियांश की हत्या का मास्टरमाइंड पदम शुक्ला भाजपा नेताओं का करीबी बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आरोपी बीजेपी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर द्विवेदी का करीबी है।

Image may contain: 5 people, people smiling, people standing

आरोपी पदम कांत शुक्ला को भाजपा के साथ ही आरएसएस के नेताओं का भी करीबी माना जा रहा है। फेसबुक पर आरोपी पदम कांत शुक्ला ने यूपी, एमपी, चित्रकूट के स्थानीय भाजपा नेताओं और आरएसएस नेताओं के साथ फोटो पोस्ट की है।

Friday, February 22, 2019

भारत के कड़े फैसलो से डरा पाकिस्तान, जैश के हेडक्वार्टर को लिया कब्जे में

जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को अपने नियंत्रण में लिया के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
पाकिस्तान सरकार ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित मुख्यालय को अपने कब्जे में ले लिया है। यह जानकारी पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने शुक्रवार शाम को दी। पाकिस्तान सरकार की इस कार्रवाई को वहां की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के आदेश का असर माना जा रहा है। बता दें कि पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के साथ कल बैठक की थी।  
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय की ओर से कहा गया कि पंजाब सरकार ने बहावलपुर में मदरसातुल साबिर और जामा-ए-मस्जिद सुभानल्लाह के परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया है। इसके साथ वहां स्थितियां नियंत्रित करने के लिए एक व्यवस्थापक की नियुक्ति की गई है। बयान में बताया गया है कि इस परिसर में 70 शिक्षक हैं और वर्तमान में यहां छह सौ छात्र पढ़ रहे हैं। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब पुलिस तैनात है।

Thursday, February 21, 2019

पाकिस्तान ने हाफिज सईद के जमात-उद-दावा समेत दो आतंकी संगठनों पर दोबारा लगाया प्रतिबंध

हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा पर लगाया बैन के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org

पाकिस्तान गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में गुरुवार को हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में इन संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘गैरकानूनी करार दिए गए संगठनों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का फैसला बैठक में लिया गया.’’

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के नेतृत्ववाले जमात-उद-दावा और उसकी परमार्थ संस्था फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर गुरुवार को प्रतिबंध लगा दिया. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई करने को लेकर लगातार अंतरराष्ट्रीय दबाव बन रहा था.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में गुरुवार को हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में इन संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, गैरकानूनी करार दिये गये संगठनों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का फैसला बैठक में लिया गया.
उन्होंने कहा, यह तय किया गया कि गृह मंत्रालय द्वारा जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को गैरकानूनी घोषित किया जाये. इससे पहले गृह मंत्रालय ने दोनों संगठनों को निगरानी सूची में रखा था. अधिकारियों के अनुसार, जेयूडी के नेटवर्क में 300 मदरसे और स्कूल, अस्पताल, एक प्रकाशन और एम्बुलेंस सेवा शामिल हैं. दोनों समूहों के पास करीब 50,000 स्वयंसेवक और सैकड़ों की संख्या में वेतनभोगी कर्मचारी हैं.

जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि एनएससी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बैठक की जिसमें उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर विचार-विमर्श किया.
सूत्रों के हवाले से चैनल ने बताया कि इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा समिति बैठक के दौरान पुलवामा हमले और इसके बाद उपजी स्थिति पर चर्चा की गयी. इस बैठक में सेवाओं के प्रमुख, खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों, सुरक्षा अधिकारियों और वित्त, रक्षा, विदेश मामलों तथा गृह विभाग के लिए संघीय तथा राज्य मंत्रियों ने भी भाग लिया. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गत 14 फरवरी को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की एक बस से टकरा दिया था जिससे 40 जवान शहीद हो गये थे. विदेश कार्यालय के अधिकारियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति को अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत में कुलभूषण जाधव के मामले की सुनवाई के बारे में बताया.

Friday, February 15, 2019

अमेरिका ने माना, पुलवामा आतंकवादी हमले में पाक के ISI की भूमिका

अमेरिका पुलवामा के लिए इमेज परिणाम
अमेरिका ने माना, पुलवामा आतंकवादी हमले में पाक के ISI की भूमिका
TOC NEWS @ www.tocnews.org
विशेषज्ञों का कहना है कि आतंकवादी हमले से पता चलता है कि अमेरिका जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान को मनाने में विफल रहा है।
वाशिंगटन। दक्षिण एशिया से जुड़े मामलों के अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को हुए आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता ने इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल खडे़ कर दिये हैं। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें सीआरपीएफ के कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि आतंकवादी हमले से पता चलता है कि अमेरिका जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान को मनाने में विफल रहा है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक पूर्व विश्लेषक ब्रूस रिडेल ने पीटीआई- बताया, "हमले में जैश-ए-मोहम्मद की स्व-घोषित भागीदारी इस हमले के सरगना के समर्थन में आईएसआई की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े करती है।" ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट थिंक-टैंक में विद्वान रिडेल ने कहा कि एक हमला जिसके निशान पाकिस्तान में मिलते हैं, यह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमराख खान के कार्यकाल के पहली बड़ी चुनौती है।
ओबामा प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक पूर्व अधिकारी अनीश गोयल ने कहा कि इस भयावह हमले में से पता चलता है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह किस तरह अब भी कश्मीर में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, "हमले के तुरंत बाद इसकी जिम्मेदारी लेने का दावा करके जैश-ए-मोहम्मद स्पष्ट रूप से संकेत दे रहा है कि वह इस क्षेत्र में परेशानी पैदा करता रहेगा और पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ाता रहेगा।" गोयल ने कहा, "इस हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) पर कश्मीर में सक्रिय सभी आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ने की संभावना है।"

Monday, February 4, 2019

भगोड़े कारोबारी माल्या को भारत लाने का रास्ता साफ, ब्रिटेन सरकार ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी

विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण को ब्रिटिश सरकार ने दी मंजूरी के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org

बैंकों से करीब 9 हजार करोड़ रुपये का लोन लेकर विदेश भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण को ब्रिटेन सरकार ने मंजूरी दे दी है. अब माल्या को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है.

हालांकि, इस फैसले के खिलाफ माल्या के पास अपील करने के लिए 14 दिन का वक्त है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट करके कहा, "सारदा घोटालेबाजों के समर्थन में विपक्ष की रैली के बीच मोदी सरकार विजय माल्या को भारत लाने में एक और कदम आगे बढ़ गई है."
Arun Jaitley @arunjaitley
 
कोर्ट ने पहले ही दे दी थी मंजूरी

इससे पहले लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी. कोर्ट ने आदेश दिया था कि बैंकों के साथ धोखाधड़ी के आरोपों की सुनवाई के लिए भगोड़े विजय माल्या को ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पित किया जाए.

कोर्ट ने कहा था कि यह अभियोग राजनीति से प्रेरित है, इसका कोई सबूत नहीं है. द वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत की एम्मा अर्बथनॉट ने कहा था, "माल्या की पैरवी पर मीडिया का ज्यादा ध्यान होने के कारण संभावित प्रभाव की आलोचना को यह अदालत स्वीकार नहीं करती और यह भी कि इससे मामले की निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी."

अदालत ने कहा, "इस अदालत के पास यह पता लगाने के अपर्याप्त सबूत हैं कि उनकी सुनवाई एक सक्षम व निष्पक्ष अदालत द्वारा नहीं होगी."
माल्या के खिलाफ क्या है केस?

विजय माल्या मनी लॉन्ड्रिंग और लोन की रकम दूसरे कामों में खर्च करने के अलावा 9,000 करोड़ रुपये का लोन वापस न करने के मामले का सामना कर रहा है. माल्या फिलहाल लंदन में रह रहा है. वो अपने खिलाफ सीबीआई के लुकआउट नोटिस को कमजोर किए जाने का फायदा उठाते हुए मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया था.
बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले में क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद विजय माल्या ने तुरंत ट्वीट कर पैसा लौटाने की बात कही थी. उन्होंने भारतीय बैंको को कर्ज चुकाने का ऑफर पेश किया था. उन्होंने अपने इस ट्वीट में जनता का सारा पैसा चुकाने की बात कही थी.

Tuesday, January 22, 2019

दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरुष जापान के मसाजो नोनाका का 113 साल की उम्र में निधन

दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरुष जापान के मसाजो नोनाका का 113 साल की उम्र में निधन
टोक्यो। दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरुष जापान के मसाजो नोनाका का 113 साल की उम्र में निधन हो गया। परिजनों के मुताबिक जापान के उत्तरी मुख्य द्वीप होक्काइदो के अशोरो स्थित अपने घर में सोते समय रविवार तड़के उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
उनकी परपोती यूको नोनाका ने बताया कि उनको किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। जापान के होक्काइदो द्वीप निवासी नोनाका को पिछले साल 112 साल की उम्र में दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरुष का प्रमाणपत्र मिला था। उनका जन्म 25 जुलाई, 1905 को हुआ था। उनकी परवरिश एक बड़े परिवार में हुई थी।
बता दें कि पोती ने कहा कि हमेशा की तरह उसके दादा स्वस्थ्य दिखाई दे रहे थे। हालांकि जब उसकी बड़ी बहन ने देखा तो वह सांस नहीं ले रहे थे। इसके बाद उनके पारिवारिक डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नोनाका की पत्नी और उनके पांच में से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है।
 
स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्रालय के अनुसार दुनिया में सबसे तेजी से उम्र बढ़ने वाले देश जापान में सितंबर 2018 तक 100 साल से अधिक लोगों की संख्या 69,785 थी। इसमें से लगभग 90 प्रतिशत महिलाएं थीं। दुनिया के सबसे जीवित व्यक्ति की बात करें तो यह रिकॉर्ड जापान की महिला केन तनाका के नाम दर्ज है। वह 116 साल की हैं।

Monday, January 21, 2019

अमेरिकी हैकर का दावा, 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए की थी EVM हैक

अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट सैयद शूजा के लिए इमेज परिणाम
अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट सैयद शूजा ने दावा किया है कि भारत में 2014 के आम चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) हैक की गई थी. शूजा उस टीम के सदस्य रहे हैं जिन्होंने भारत की ईवीएम को डिजाइन किया था. शूजा ने इस बाबत सोमवार को लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और ईवीएम हैकिंग से जुड़ी कई बातें रखीं.
सैयद शूजा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपनी बात रखी. लंदन में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद रहे.
शूजा का दावा
साइबर एक्सपर्ट शूजा ने दावा किया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई. शूजा ने एक चौंकाने वाला दावा यह किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की हत्या हुई थी न कि दुर्घटना क्योंकि उन्हें ईवीएम हैकिंग की जानकारी थी. शूजा ने आरोप लगाया है कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस ने बीजेपी को हैकिंग में मदद की. साइबर एक्सपर्ट शूजा का दावा है कि गौरी लंकेश की भी हत्या हुई क्योंकि वे ईवीएम हैकिंग पर खबर करने वाली थीं. शूजा ने बीजेपी के अलावा कई पार्टियों को घेरा है और कहा है कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी भी ईवीएम हैकिंग में शामिल हैं.

लंदन में अमेरिकी हैकर ने किया दावा, EVM हैक कर 2104 में जीती थी BJP
evm 
और क्या कहा, शूजा ने
सैयद शूजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी ने उनसे मुलाकात कर ईवीएम हैकिंग को डेमोन्स्ट्रेट करने की मांग की थी लेकिन उन्होंने यह मांग ठुकरा दी. रिलायंस कम्युनिकेशन के बारे में शूजा ने कहा कि इस कंपनी के पास डेटा ट्रांसमिट के लिए नेटवर्क है और इसका फायदा बीजेपी को मिला है. शूजा के मुताबिक, 'हिंदुस्तान में 9 सेंटर ऐसे हैं जहां से डेटा ट्रांसमिट होते हैं. कर्मचारियों को पता नहीं कि वे क्या कर रहे हैं. उन्हें यही पता होता है कि वे डेटा इंट्री कर रहे हैं.'
शूजा का दावा है कि बीजेपी के लोगों को अगर भनक नहीं लगी होती तो छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बीजेपी आसानी से जीत जाती. उसने कहा कि 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में डेटा ट्रांसमिशन को रोक दिया गया, तभी आप 70 में 67 सीटें जीत गई, अन्यथा बीजेपी सभी सीटें जीत ले जाती.
शूजा का कहना है कि कई पार्टियों ने उनसे संपर्क कर जानने की कोशिश की कि कैसे ईवीएम को हैक किया जा सकता है. इन पार्टियों में सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी भी शामिल हैं. शूजा के मुताबिक, 'सपा-बसपा हमसे मिले और जानना चाहा कि हैकिंग में क्या कुछ हो सकता है. हमने कांग्रेस से मुलाकात की और मदद का भरोसा दिलाया. आम आदमी पार्टी हैक का तरीका जानना चाहती थी क्योंकि उसे दुनिया को ईवीएम हैक कर दिखाना था.'
शूजा ने कहा कि गोपीनाथ मुंडे की हत्या इसलिए हुई क्योंकि उन्हें हैकिंग की जानकारी थी. शूजा ने कहा, 'एनआईए अधिकारी तंजिल अहमद मुंडे की मौत को हत्या बताते हुए एफआईआर दाखिल करने वाले थे लेकिन उन्होंने खुदकुशी कर ली.'
शूजा का दावा है कि उनकी टीम हैकिंग को लेकर बीजेपी के नेताओं से हैदराबाद में मिलने वाली थी लेकिन उन्होंने सोचा कि हम ईवीएम बारे में जो जानते हैं उसे लेकर उन्हें ब्लैकमेल करेंगे. शूजा ने दावा किया कि जब उनकी टीम बीजेपी नेताओं से हैदराबाद के एक उपनगरीय इलाकों में मिलने जा रही थी, उनकी टीम पर गोलियां चलाई गईं लेकिन वे बच गए. शूजा ने यह भी कहा कि इस गोलीबारी को ढकने के लिए हैदराबाद के किशनगढ़ में एक सांप्रादियक दंगा भी कराया गया. उनका जो साथी मारा गया उसे दिखा दिया गया कि लोगों ने उसकी हत्या की है.

Friday, January 18, 2019

ट्रंप ने 3 भारतीय अमेरिकियों को उच्च पदों के लिए किया नामित

ट्रंप ने 3 भारतीय अमेरिकियों को उच्च पदों के लिए किया नामित के लिए इमेज परिणाम
ट्रंप ने 3 भारतीय अमेरिकियों को उच्च पदों के लिए किया नामित
TOC NEWS @ www.tocnews.org
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन भारतीय मूल के अमेरिकियों को महत्वपूर्ण प्रशासनिक विभागों में उच्च पदों के लिए नामित किया है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
व्हाइट हाउस से सीनेट को भेजी गई नामांकन की नई सूची के मुताबिक, भारतीय मूल की रीता बर्नवाल को ऊर्जा विभाग में सहायक सचिव के पद पर नामित करने की घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने साल 2018 में ही रीता को नामित किया था, लेकिन इस नामांकन को अब सीनेट में भेजा गया है।
विदित हो कि परमाणु विशेषज्ञ बर्नवाल अमेरिकी की गेटवे फॉर ऐक्सीलरेटेड इनोवेशन इन न्यूक्लियर (गेन) में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
ट्रंप ने 3 भारतीय अमेरिकियों को उच्च पदों के लिए किया नामित के लिए इमेज परिणाम
बरनवाल के अलावा उन्होंने प्राइवेसी एंड सिविल लिबर्टीज ओवरसाइट बोर्ड के सदस्य के रूप में भारतीय अमेरिकी आदित्य बमजई को और सहायक वित्त मंत्री के रूप में भारतीय अमेरिकी बिमल पटेल को नामित किया है। सीनेट की पुष्टि के बाद इन तीनों अमेरिकी भारतीयों को उनके विभाग सौंप दिए जाएंगे।
हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने बर्नवाल, बमजई और पटेल के नामांकन की मंशा की घोषणा पहले ही कर दी थी, लेकिन नामांकन बुधवार को सीनेट को भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, अब तक, ट्रम्प तीन दर्जन से अधिक भारतीय अमेरिकियों को अपने विभागों के प्रमुख पदों पर नामित या नियुक्त कर चुके हैं।

Saturday, January 12, 2019

एक तलाक से जेफ बेजोस की पत्नी बन जाएंगी दुनिया की सबसे अमीर महिला

एक तलाक से जेफ बेजोस की पत्नी बन जाएंगी दुनिया की सबसे अमीर महिला
TOC NEWS @ www.tocnews.org
अमेजन के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस तलाक लेने की बात दुनिया के सामने रख दी है। यह दुनिया की सबसे महंगी तलाक में से एक है। संपत्ति का बंटवारा होने पर मैकेंजी दुनिया की सबसे अमीर महिला बन सकती हैं।
कहा जा रहा है कि इस तलाक की वजह अफेयर है। अमेजन के संस्थापक बेजॉस का पूर्व टीवी एंकर लॉरेन सैनचेज के साथ अफयर था। यही इस तलाक की वजह मानी जा रही है।  एक तलाक से जेफ बेजोस की पत्नी बन जाएंगी दुनिया की सबसे अमीर महिला पूर्व टीवी एंकर लॉरेन सैनचेज ने हॉलीवुड की द लॉन्ग यार्ड, द डे आफ्टर टूमॉरो, फाइट क्लब में भूमिकाएं निभाई है।
हॉलिवुड टैलंट एजेंट पैट्रिक वाइटसेल से उनकी शादी 2005 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। पिछले साल सितंबर में जेफ और सैनचेज को मिआमी में साथ देखा गया था। लॉरेन हॉलिवुड टैलंट पैट्रिक वाइटसेल की पत्नी हैं। पैट्रिक वाइटसेल जेफ बेजोस अच्छे दोस्त मानें जाते हैं। लॉरेन टीवी प्रजेंटर के साथ हेलिकॉप्टर पायलट भी हैं।
लॉरेन का भी अपने पति से रिश्ता खत्म हो चुका है। नेशनल इंक्वायर्र के मुताबिक जेफ सैनचेज को अपने प्यार जा इजहार करते हुए एक एसएमएस किया था। जेफ बेजोस के चार बच्चे हैं। जेफ की संपत्ति आधी होने के बाद बिल गेट्स फिर से 92.5 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन जाएंगे। जेफ ने अक्टूबर 2017 में उनसे दुनिया के सबसे अमीर इंसान होने का ताज छिना था।
वॉलमार्ट की उत्तराधिकारी वॉल्टन की नेटवर्थ 3.22 लाख करोड़ रुपए है। साथ ही आपको बता दें कि भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की भी कुल संपत्ति 40.1 बिलियन डॉलर ही है।  ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की नेटवर्थ 112 बिलियन डॉलर मतलब सात लाख 84 हजार करोड़ रुपए है।
वह वॉशिंगटन पोस्ट अखबार के प्रोप्रराइटर भी हैं। पत्नी से अलग होने पर जेफ की संपत्ति का बंटवारा होने की बात कही जा रही है। इस हिसाब से मैकेंजी को 56 बिलियन डॉलर यानि तीन लाख 92 हजार करोड़ रुपए मिल सकते हैं। इतनी संपत्ति मिलने के बाद वह दुनिया की सबसे अमीर महिला एलाइस वॉल्टन को पीछे छोड़ देंगी।

Sunday, January 6, 2019

10 साल से अस्पताल में कोमा में पड़ी महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मची खलबली

10 साल से अस्पताल में कोमा में पड़ी महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मची खलबली के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
फिनिक्स: अमेरिका के फिनिक्स में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक निजी अस्पताल में कम से दम 10 साल से कोमा में पड़ी महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. राज्य के गवर्नर कार्यालय ने इस स्थिति को 'बेहद परेशान करने वाला' बताया है. 
केपीएचओ एवं केटीवीके टेलीविजन स्टेशनों की समाचार वेबसाइट एजफैमिली डॉट कॉम ने पिछले बृहस्पतिवार को सबसे पहले खबर दी थी कि हेसिंडा स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में रह रही एक महिला ने 29 दिसंबर को बच्चे को जन्म दिया.अस्पताल का स्टाफ इस बात से अंजान था कि वह गर्भवती है. फिनिक्स के दो अन्य चैनलों ने भी बाद में इसी तरह की खबर दिखाई.
कुछ खबरों के मुताबिक महिला करीब 10 साल पहले डूबने से बाल-बाल बची थी. उसके बाद से कोमा में है. महिला की पहचान नहीं बताई गई और यह भी जानकारी नहीं है कि उसका कोई परिवार या अभिभावक है या नहीं. खबरों में जिन सूत्रों का हवाला दिया गया उनके मुताबिक जब एक नर्स उसके कमरे में दाखिल हुई, तब महिला दर्द से कराह रही थी और बच्चे का सिर बाहर आते हुए नजर आया.
उन्होंने बताया कि बच्चा जीवित एवं स्वस्थ है. फिनिक्स पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता सार्जेंट टॉमी थॉम्पसन ने सिर्फ इतना बताया कि मामले की जांच चल रही है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की कि क्या जांच यौन अपराध के लिहाज से होगी.
(इनपुट-भाषा से भी)

Thursday, January 3, 2019

राफेल विवाद केवल कांग्रेस के दिमाग में है: सुषमा स्वराज

राफेल विवाद केवल कांग्रेस के दिमाग में है: सुषमा स्वराज के लिए इमेज परिणाम

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावो से पहले कांग्रेस किसी भी कीमत में राफेल मुद्दे को कमजोर नहीं करना छाती है और लगातार सदन में इस बात को लेकर हंगामा हो रहा है| गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राफेल मामले में बोलते हुए कहा की यह विवाद देश और विदेश कही नहीं है और यह केवल कांग्रेस के दिमाग में है| कोई भी राफेल को घोटाला नहीं कहता है सिवाय कांग्रेस के नेताओ के|

ये बोली विदेश मंत्री-
सुषमा स्वराज ने कहा कि कोई विवाद नहीं है, विवाद आपके दिमाग में है, सुप्रीम कोर्ट ने आपके हर सवाल का बिंदूवार जवाब दिया है, इसके बाद विवादित कहना ठीक नहीं है| सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत यात्रा के पर आए फ्रांस के विदेश मंत्री के साथ राफेल के विषय में 15 दिसंबर को कोई चर्चा नहीं हुई, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से फ्रांस के विदेश मंत्री खुश थे| जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया| इसके अलावा शिवसेना के सांसद संजय राउत के सवाल पर स्वराज ने कहा की फ्रांस के विदेश मंत्री से इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई क्योकि उस दिन कोर्ट का फैसला आना था| 

Tuesday, December 25, 2018

जब नन्हे यीशु मसीह से डरकर इस निर्दयी राजा ने यरुशलम में 2 साल के सभी मासूम बच्चों का कत्ल कर डाला

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ईसाई धर्म के लोग हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस Christmas (X mas) मनाते हैं। क्रिसमस को 'बड़ा दिन' भी कहा जाता है। बड़ा दिन इसलिए कहा जाता है कि क्योंकि इस दिन ईसाई धर्म के संस्थापक यीशु मसीह का जन्म हुआ था। क्रिसमस के दिन ईसाई समुदाय के लोग गिरजाघरों में इकठ्ठा होकर विशेष प्रार्थना करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं, विशेष पकवान बनाते हैं और सबसे बड़ी बात जरूरतमंदों और गरीबों को खाना और अन्य जरूरी चीजें दान करते हैं। जन्म से लेकर मृत्यु तक यीशु मसीह का जीवन दुख और परेशानी में बीता था। यीशु मसीह के जन्मदिन पर हम उनके जन्म, नाम, माता-पिता, जन्म स्थान और उनसे जुड़ी अन्य जरूरी चीजों की जानकारी दे रहे हैं।
यीशु मसीह का जन्म 
यीशु ममसीह का जन्म यरुशलम के बेथलहम (बैतलहम) में हुआ था। यरुशलम अब इजरायल देश की राजधानी है। यीशु मसीह की मां का नाम मरियम और पिता का नाम युसूफ है। ईसाई धर्म की पवित्र पुस्तक बाइबल की 'मत्ती' के अध्याय 2 के अनुसार, युसूफ के साथ संबंध बनाने से पहले ही मरियम पवित्र आत्मा से गर्भवती हुई थी। मरियम के गर्भवती होने की बात सुनकर युसूफ ने उससे मंगनी तोड़ने का फैसला किया था। एक स्वर्गदूत ने यूसुफ को सपने में दर्शन देकर कहा कि वह मरियम को अपना ले क्योंकि उसका गर्भ धारण पवित्र-आत्मा से है।

यीशु का नाम कैसे रखा गया
स्वर्गदूत ने सपने में युसूफ यह भी कहा कि वह शिशु का नाम यीशु रखे क्योंकि वह अपने लोगों का पाप से उद्धार करेगा। ऐसा माना जाता है कि यीशु मसीह के पैदा होने की भविष्यवाणी बहुत पहले हो गई थी। बाइबल के पुराने नियम के अनुसार, एक कुंवारी पुत्र को जन्म देगी और वह इम्मानुएल कहलाएगा जिसका अर्थ है, 'परमेश्वर हमारे साथ है।'
यीशु के जन्म से भयभीत था राजा हेरोदेस
उस दौरान यहूदियों का राजा हेरोदेस था। भविष्यवाणी के अनुसार, यीशु के जन्म की खबर ज्योतिषियों को हुई और वे यरूशलेम में आकर पूछने लगे कि यहूदियों का राजा का जन्म कहां हुआ है? इस बात का राजा हेरोदेस को पता चल गया। यह खबर सुनकर वो घबरा गया। उसे अपने गद्दी जाने का डर था। उसने तमाम शास्त्रियों को इकठ्ठा करके यीशु के जन्म स्थल का पता लगाने को कहा।

तारे का पीछा करते यीशु के पास पहुंचे ज्योतिषी  
बाइबल के अनुसार, ज्योतिषियों को यीशु के जन्म का एक तारे से पता चला जो पूर्व में नजर आया था, उसी का पीछा करते हुए वो पहले राजा हेरोदेस और फिर यीशु के पास पहुंचे थे। हालांकि वो बैतलहम में यीशु का दर्शन और उन्हें भेंट देकर अलग-अलग रास्तों से अपने देश पहुंच गए थे। वास्तव में वो राजा हेरोदेस को यीशु के जन्म स्थान की खबर नहीं देना चाहते थे।
यीशु की हत्या करना चाहता था राजा हेरोदेस
राजा हेरोदेस ने यीशु को खोजने की तमाम कोशिश की। लेकिन यूसुफ को सपने में चेतावनी दी गई कि वह यीशु और मरियम को लेकर मिस्र चला जाए क्योंकि हेरोदेस यीशु की हत्या करने की खोज में था। जब ज्योतिषी वापस राजा के पास नहीं लौटे तो उसने डर की वजह से बैतलहेम में दो वर्ष और दो वर्ष से कम आयु के सब लड़कों को मरवा दिया।

Saturday, December 22, 2018

सरकार ने 33 वस्तुओं पर घटाई GST की दर, जानें क्या-क्या हुआ सस्ता

सरकार ने 33 वस्तुओं पर घटाई GST के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
दिल्ली । केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए रोजमर्रा की 33 वस्तुओं पर से वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों को घटा दिया है. जीएसटी काउंसिल (GST Council) की शनिवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इन राहतों का एलान किया.
वित्त मंत्री ने बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि टेलीविजन स्क्रीन, मॉनीटर, टायर, लिथियम-आयन बैट्री वाले पावर बैंक्स जैसी चीजों पर से सरकार ने टैक्स की दरें घटा दी हैं. इन चीजों पर अब 28 की जगह सिर्फ 18 प्रतिशत GST लगेगा. उन्होंने बताया कि सिनेमा के टिकटों पर भी GST की दरें घटाई गई हैं. 100 रुपए तक वाले सिनेमा के टिकट पर अब जहां 12 प्रतिशत टैक्स लगेगा, वहीं इससे ऊपर की टिकटों के लिए भी लोगों को अब 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत टैक्स देना पड़ेगा.
इससे पहले जीएसटी काउंसिल की बैठक में हुए फैसलों के बारे में पुडेचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि रोजमर्रा के कामकाज में इस्तेमाल होने वाली 33 चीजों पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत और 5 प्रतिशत कर दी गई है. नारायणसामी ने कहा कांग्रेस की मांग थी कि लग्जरी उत्पादों को छोड़कर अन्य सभी प्रोडक्ट पर जीएसटी की दर कम करके 18 प्रतिशत और उससे नीचे की जाए. सरकार इससे सहमत भी है. सिर्फ 34 उत्पादों को छोड़कर बाकी सभी को 18 या उससे कम की GST दर में रखा गया है.
आपको बता दें कि अभी तक 39 वस्तुओं पर 28 फीसदी टैक्स लगता था, जिसे अब घटाकर 34 कर दिया गया है, यानि 5 अन्य उत्पादों को 28 फीसद की अधिकतम GST दर से बाहर किया गया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 1,200 से अधिक वस्तुओं और सेवाओं में से 99 प्रतिशत पर 18 प्रतिशत या उससे कम जीएसटी लगेगा. एक अधिकारी ने कहा था कि वाहन के टायरों पर 28 प्रतिशत जीएसटी से आम आदमी प्रभावित हो रहा है. ऐसे में जीएसटी परिषद का मुख्य ध्यान आम आदमी पर जीएसटी का बोझ कम करने पर रहा.
GST काउंसिल की बैठक की मुख्य बातें
– बैंकों द्वारा प्राथमिक बचत खातों, प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों पर दी जाने वाली सेवाओं को जीएसटी से मुक्त किया गया है.
– जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की नयी प्रणाली एक जनवरी 2019 से लागू होगी.
– जीएसटी काउंसिल ने 23 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी की दरों में कमी की है, इससे राजस्व पर 5,500 करोड़ रुपए का प्रभाव पड़ेगा.
– सिनेमा के 100 रुपए तक के टिकट पर अब 18 प्रतिशत की बजाय 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. वहीं 100 रुपए से ऊपर के टिकट पर 28 प्रतिशत की बजाय 18 फीसदी जीएसटी देना पड़ेगा.
– वित्त मंत्री ने कहा- 28 प्रतिशत GST स्लैब में अब सिर्फ 28 आइटम बचे हैं, जिनमें सीमेंट और लग्जरी चीजें शामिल हैं.
– रियल एस्टेट में GST की दरें लागू करने को लेकर सरकार की एक कानूनी समिति अध्ययन करेगी, जिस पर जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में विचार किया जाएगा.

अमेरिका में सरकारी कामकाज़ ठप, 3.80 लाख कर्मचारी छुट्‌टी पर

संबंधित इमेज
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
अमेरिका में सरकारी कामकाज़ लगभग ठप होने की स्थिति पैदा हो गई है. ख़बरों के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी संसद के बीच सीमा बनाई जाने वाली दीवार के लिए बजट आवंटन पर गतिरोध पैदा हो गया है.
इस गतिरोध की वज़ह से कई विभागों के कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन-भत्ताें का बजट भी अटक गया है. इससे कई अहम विभागाें के कर्मचारियों को बिना वेतन के काम करना पड़ रहा है. जबकि लगभग 3,80,000 कर्मचारियों को अस्थायी रूप से छुट्‌टी पर भेज दिया गया है.
जिन विभागों के पास कर्मचारियों के वेतन-भत्तों के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं उनमें आंतरिक सुरक्षा, न्याय और कृषि जैसे बेहद महत्वपूर्ण विभाग भी शामिल हैं. इसके चलते लगभग 4,00,000 कर्मचारियों को बिना वेतन के काम करना होगा. यह स्थिति भी तब बनी है
जब क्रिसमस और नए साल का समारोह नज़दीक आ चुका है. ख़बरों की मानें तो सरकारी कर्मचारियों के लिए यह स्थिति तीन जनवरी तक बनी रह सकती है. क्योंकि संसद की अगली बैठक तभी होगी. उसी वक़्त सरकार और संसद के बीच गतिरोध टूटन की कोई संभावना बनेगी.
ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों की समस्या पर लगाम लगाने के लिए अमेरिका की सीमा पर दीवार बनाना चाहते हैं. ख़ास तौर पर मैक्सिको से लगने वाली सीमा पर. यह उनके चुनावी वादों में भी शामिल है. इसके लिए वे संसद से पांच अरब डॉलर (क़रीब 350 अरब रुपए) का बजट मंज़ूर कराने की कोशिश में है.
उनकी सरकार के इस प्रस्ताव को संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ़ रिपब्लिकंस) ने तो मंज़ूरी दे दी है. यहां डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है. लेकिन विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले उच्च सदन- सीनेट में शुक्रवार को यह प्रस्ताव अटक गया. इसीलिए डोनाल्ड ट्रंप अब नई परिस्थिति के लिए विपक्ष को ज़िम्मेदार भी बता रहे हैं.

Friday, December 21, 2018

गरीबी से बचने के लिए कंबोडिया की महिलाएं करती हैं चीनी पुरूष से शादी

गरीबी से बचने के लिए कंबोडिया की महिलाएं करती हैं चीनी पुरूष से शादी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बीजिंग। कंबोडिया की महिलाओं ने गरीबी से बचने के लिये शादी का रास्ता अपनाया है। हर साल लाखों महिलाएं कंबोडिया से चीन शादी करने के लिये भेजी जाती हैं। कई अपनी पसंद से जाती हैं और बाकी को बेच दिया जाता है। सिर्फ कंबोडिया ही नहीं, वियतनाम, लाओस और म्यांमार की भी हजारों युवतियां हर साल चीनी पुरुषों से शादी करने जाती हैं। असल में बीजिंग में तीन दशक लंबी चली एक बच्चा नीति की वजह से लड़कियों की कमी हो गई है।
हालांकि अब इस नीति को समाप्त कर दिया गया है मगर अब भी लगभग 3.3 करोड़ महिलाओं की कमी है जिससे पुरुषों का जीवन भी रुक गया है। मेकॉन्ग क्षेत्र की कई लड़कियां गरीबी, कम शिक्षा और समाज के दवाब के कारण शादी करने का जुआ खेलती हैं। कुछ लड़कियां काम करने के लिए निकलती हैं मगर उनकी भी जबरदस्ती शादी करा दी जाती है। अपहरण और तस्करी के मामले में सामने आते हैं। कई बार महिलाओं को चीनी आप्रवासन के तहत हिरासत में ले लिया जाता है या देह व्यापार की दुनिया में धकेल दिया जाता है।
चीन में शादी करने के लिए सात से ग्यारह लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं। जिसमें से दलाल कुछ पैसा दुल्हन लाने के लिए अपने विदेशी सहयोगी को देते हैं। दहेज के नाम पर लड़की के परिवार को दो लाख रुपये तक दिए जाते हैं, इसी में से लड़की को भी कुछ पैसे मिलते हैं। कंबोडिया के काउंटर ट्रैफिकिंग के राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष चौउ बुन इंग कहते हैं, ‘शादी का कारोबार बहुत बड़ा है, अगर सरकारी आंकड़े मानें तो चीन के दो दक्षिणी प्रांतों में ही 10 हजार कंबोडियाई महिलाओं ने शादी करने के लिए पंजीकरण कराया है।
दुल्हनों को चीन पहुंचाने के बाद एक जगह पर रखा जाता है और उनकी तस्वीरों को ‘वीचैट’ और दूसरी डेटिंग वेबसाइटों पर दिखाया जाता है। शादी के इच्छुक चीनी पुरुष इन्हीं वेबसाइटों के जरिए अपने लिए युवती चुनते हैं। लड़की जितनी सुंदर और जवान होगी, उसके लिए उतनी ही ज्यादा कीमत चुकाई जाती है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अगर किसी भी महिला के लिए पैसा दिया जाये, उसे खरीदा बेचा या सीमा पार भेजा जाए और यह सब अगर उस महिला की सहमति से भी हो तो भी उस महिला को तस्करी का शिकार माना जाता है।
कंबोडिया में तस्करी करते पकड़े जाने पर पंद्रह साल की जेल हो सकती है और अगर लड़की नाबालिग है तो और कैद की सजा और भी लंबी हो सकती है। मगर ऐसा बहुत कम होता है कि कोई दलाल पकड़ा जाए। रिपोर्टों के मुताबिक दलाल लड़कियों को चुप रहने के लिए चार लाख रुपये तक दिया जाता है। चीन में भी तस्करी के खिलाफ कानून हैं, लेकिन उसको लागू करना मुश्किल है क्योंकि चीन में पारिवारिक मामलों को ज्यादा महत्व दिया जाता है।व्यवस्था को सुधारने के लिए कंबोडिया में शादी करने वाले विदेशी पुरुषों से कहा जाता है कि कंबोडिया के स्थानीय कानून के तहत शादी करें, सहमति और आयु प्रमाण पत्र दें।. लेकिन गरीबी में घिरे परिवार तस्करों और दलालों के झांसे में आ ही जाते हैं।

Thursday, December 20, 2018

माहवारी पर आधारित भारतीय फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट

माहवारी पर आधारित भारतीय फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट
माहवारी पर आधारित भारतीय फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट
TOC NEWS @ www.tocnews.org
लॉस एंजेलिस, 18 दिसम्बर। भारत में माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों से जूझ रही एक महिला के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट श्रेणी में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है।
'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' भारत में महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं के खिलाफ और असल जिंदगी के 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनाथम के काम पर बात करती है।
फिल्म कार्यकारी निर्माता गुनीत मोंगा और इसका सह-निर्माण मोंगा की सिखिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा किया गया है जिसने 'द लंचबॉक्स' और 'मसान' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है। सोमवार को ऑस्कर शॉर्टलिस्ट की घोषणा के बाद मोंगा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में कहा,
"शॉर्टलिस्ट में जगह बनाना बहुत गर्व और रोमांचक भरा रहा है। मैं इसकी निर्माण टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।" ईरानी-अमेरिकी फिल्म निर्माता रेका जेहाबाची द्वारा निर्देशित फिल्म पैड प्रोजेक्ट द्वारा बनाई गई है।
26 मिनट की फिल्म उत्तरी भारत के हापुड़ की लड़कियों और महिलाओं और उनके गांव में पैड मशीन की स्थापना के ईद-गिर्द घूमती है। फिल्म में मुरुगनाथम की सैनिटरी पैड मशीन के आविष्कार को भी दिखाया गया है।
ऑस्कर समारोह से एक महीने पहले 22 जनवरी, 2019 को 91वें ऑस्कर के लिए नामांकन की घोषणा की जाएगी। ऑस्कर का आयोजन 24 फरवरी, 2019 को होगा।

Wednesday, December 12, 2018

यूजर्स के डाटा बेचने के आरोप में फेसबुक पर 1 करोड़ यूरो का जुर्माना

संबंधित इमेज
facebook
TOC NEWS @ www.tocnews.org
डाटा लीक मामले में सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म फेसबुक की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. इटली के नियामक ने फेसबुक पर यूजर्स के डेटा को बिना उन्हें सूचित किए बेचने पर 1 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया है.
इटली पोर्टल ‘द लोकल’ ने कहा कि प्रतिस्पर्धा वॉचडॉग ने फेसबुक पर दो जुर्माना लगाया है, जिसकी कुल रकम 1 करोड़ यूरो है.
इटली के एजीसीएम कंज्यूमर एंड मार्केट वॉचडॉग ने एक बयान में कहा कि फेसबुक लोगों को भ्रामक रूप से साइन अप करवाता है. क्योंकि वह यूजर्स को यह जानकारी नहीं देता है कि वह किस प्रकार से उनके आंकड़ों का वाणिज्यिक इस्तेमाल करता है.
प्राधिकरण ने फेसबुक को निर्देश दिया है कि वह इसके लिए यूजर्स से अपने वेबसाइट और ऐप पर माफी मांगे.
इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे प्राधिकरण के निर्णय की समीक्षा कर रहे हैं.
प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “हम उनकी चिंताओं को हल करने के लिए उनके साथ काम करने की उम्मीद करते हैं. इस साल हमने लोगों को यह समझने में मदद करने के लिए हमारी शर्तों और नीतियों को स्पष्ट किया कि हम डेटा का उपयोग कैसे करते हैं और हमारा व्यवसाय कैसे काम करता है.”

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news